भारत से एक बहुत बड़ी क्रिप्टो और ब्लॉकचेन खबर सामने आई है।। MJP Rohilkhand University, Bareilly ने 70 लाख से भी ज़्यादा स्टूडेंट्स की डिग्री, डिप्लोमा और अन्य रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर अपलोड कर दिया है। यह कोई छोटा-मोटा टेस्ट नहीं है यह भारत में ब्लॉकचेन एडॉप्शन का एक बड़ा उदाहरण बन गया है।

Source- यह इमेज Kashif Raza की X Post से ली गई है।
इससे साफ है कि भारत में ब्लॉकचेन का यूज अब सिर्फ बातों में नहीं, रियल में भी अप्लाई किया जा रहा है और ब्लॉकचेन भारत की इस डिजिटल क्रांति में एक बड़ा रोल निभा रहा है।
MJP Rohilkhand University द्वारा 70 लाख से ज़्यादा रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर अपलोड करना सिर्फ एक टेक्निकल अपडेट नहीं है बल्कि यह भारत की शिक्षा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव है। इससे होने वाले बदलावों को इस प्रकार समझ सकते हैं
यह साफ दिखाता है कि India अब ऑन चेन गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
MJP Rohilkhand University द्वारा 70 लाख से ज्यादा एजुकेशन अवॉर्ड रिकॉर्ड्स को ब्लॉकचेन पर अपलोड करना तब और भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है जब हाल ही में Polygon Network और Anq की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल से मुलाकात की, जहाँ टोकनाइजेशन और Stablecoins पर बड़े लेवल की योजनाओं पर चर्चा हुई।
ये टीमें जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं उसे Asset Reserve Certificate (ARC) कहा जाता है यह एक सॉवरेन बैक्ड स्टेबलकॉइन है जिसकी वैल्यू भारतीय सरकारी सिक्योरिटीज से जुड़ी होगी।
MJP Rohilkhand University द्वारा 70 लाख से ज्यादा डिग्री और शैक्षणिक रिकॉर्ड्स को Polygon Blockchain पर अपलोड करना भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक ऐतिहासिक कदम है। यह सिर्फ टेक्नोलॉजी अपनाने का मामला नहीं, बल्कि फर्जी डिग्रियों पर पूरी तरह रोक लगाने, डेटा को हमेशा के लिए सुरक्षित बनाने और स्टूडेंट्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बेहद आसान करने की दिशा में बड़ा बदलाव है।
शिक्षा से लेकर फाइनेंस तक भारत अब On Chain Governance की ओर कदम बढ़ा चुका है और ब्लॉकचेन इस बदलाव का सबसे मजबूत आधार बनकर उभर रहा है।
Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Copyright 2025 All rights reserved