दुनिया की सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक XRP को लेकर फिर से Crypto Market में चर्चाएँ शुरू हो गयी है। मार्केट सेंटिमेंट पर नज़र रखने वाली एजेंसी Santiment के द्वारा जारी डाटा और Top Chart Analyst Ali द्वारा शेयर किए गए चार्ट में इसकी वापसी के ही नहीं बल्कि बड़ी उछाल के भी संकेत देखने को मिलेंगे।
इस Ripple Price Prediction में हम इन संकेतों की पड़ताल करेंगे और जानेंगे कि क्या सच में इसके प्राइस में बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है।

Source: यह इमेज Santiment की Official X Post से ली गयी है।
Santiment द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार पिछले 3 दिनों में XRP को लेकर मार्केट सेंटिमेंट बियरिश चल रहे हैं और FUD आज से 6 माह पहले Trump Tariff की घोषणा के बाद से हाईएस्ट लेवल पर है।
Market एनालिस्ट इसे टोकन के लिए पॉजिटिव संकेत मान रहे हैं, क्योंकि पिछली बार जब FUD ने इस लेवल को छुआ था तो उसके बाद इसके प्राइस में 15% से ज्यादा का उछाल देखा गया था।
हालांकि हर बार Market behaviour एक जैसा रहेगा, यह ज़रूरी नहीं है। यही कारण है कि इस डाटा के सामने आने के बाद से क्रिप्टो एनालिस्ट इसे Ripple Price में उछाल के एक इंडिकेटर के रूप में देख रहे हैं।

Source: यह इमेज Ali Charts की Official X Post से ली गयी है।
Top Chart Analyst Ali के द्वारा शेयर किए गए चार्ट में इसमें बुलिश पैटर्न दिखाई दे रहा है। जिसमें इसे लेकर दो बड़े पैटर्न दिखाई दे रहे हैं,
यह टोकन पिछले कुछ समय में लगातार $3.15 के रेजिस्टेंस लेवल को क्रॉस नहीं कर पाया है और $2.7 इसके मजबूत सपोर्ट लेवल के रूप में काम किया है।
पिछले कुछ समय में यह टोकन लगातार हायर लो पर क्लोज हो रहा है, जिसका मतलब है कि इसके मार्केट में बुल डोमिनेट कर रहे हैं।
ये पैटर्न इस ओर इशारा करते हैं कि इसमें फिलहाल Accumulation फेज़ हो सकता है और आने वाले समय में किसी बड़े ब्रेकआउट की संभावना बन सकती है, लेकिन इसकी दिशा और टाइमिंग को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
पिछले 24 घंटे में XRP Price 0.76% की कमी के साथ $2.98 पर चल रहा है। हालांकि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 36% का बड़ा उछाल देखा गया है, जो इस टोकन के मार्केट में बड़े हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है। इसका 14 दिनों का RSI 53 है, जो न्यूट्रल मार्केट कंडीशन को इंडीकेट कर रहा है।
इस आधार पर देखा जाए तो यह बड़े मूवमेंट से पहले कंसोलिडेशन की स्थिति का इंडिकेटर हो सकता है।
Ali द्वारा शेयर चार्ट, FUD सेंटिमेंट के आधार पर इसके इतिहास और मार्केट में कंसोलिडेशन की स्थिति के आधार पर देखा जाए तो अगर या टोकन $3.15 के रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ता है तो यह तेजी से बढ़ते हुए $3.6 के आंकड़े को छु सकता है।
लेकिन अगर इसकी प्राइस में गिरावट आती है और $2।7 के सपोर्ट लेवल से भी नीचे जाता है तो इसका अगला सपोर्ट लेवल $2.4 के आसपास बनता दिख रहा है।
हालांकि क्रिप्टो मार्केट की volatility की वजह से exact दिशा और टाइमिंग को लेकर कोई गारंटी नहीं दी जा सकती। यह देखने वाली बात होगी की XRP Price का ऊँट किस करवट बैठेगा।
अगर आप Ripple Price Prediction 2030 पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक किजिए।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved