दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी XRP को लेकर फिर से क्रिप्टो मार्केट में चर्चाएँ शुरू हो गयी है। मार्केट सेंटिमेंट पर नज़र रखने वाली एजेंसी Santiment के द्वारा जारी डाटा और Top Chart Analyst Ali द्वारा शेयर किए गए चार्ट में इसकी वापसी के ही नहीं बल्कि बड़ी उछाल के भी संकेत देखने को मिलेंगे। इस Ripple Price Prediction में हम इन संकेतों की पड़ताल करेंगे और जानेंगे कि क्या सच में इसके Price में बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है।

Source: यह इमेज Santiment की Official X Post से ली गयी है।
Santiment द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार पिछले 3 दिनों में XRP को लेकर मार्केट सेंटिमेंट बियरिश चल रहे हैं और FUD आज से 6 माह पहले Trump Tariff की घोषणा के बाद से हाईएस्ट लेवल पर है। मार्केट एनालिस्ट इसे टोकन के लिए पॉजिटिव संकेत मान रहे हैं। क्योंकि पिछली बार जब FUD ने इस लेवल को छुआ था तो उसके बाद इसके प्राइस में 15% से ज्यादा का उछाल देखा गया था।
यही कारण है कि इस डाटा के सामने आने के बाद से क्रिप्टो एनालिस्ट इसे Ripple Price में उछाल के एक इंडिकेटर के रूप में देख रहे हैं।

Source: यह इमेज Ali Charts की Official X Post से ली गयी है।
Top Chart Analyst Ali के द्वारा शेयर किए गए चार्ट में इसमें बुलिश पैटर्न दिखाई दे रहा है। जिसमें इसे लेकर दो बड़े पैटर्न दिखाई दे रहे हैं,
यह पैटर्न इंडीकेट कर रहे हैं कि XRP में फिलहाल Accumulation चल रहा है और जल्द ही ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
पिछले 24 घंटे में XRP Price 0.76% की कमी के साथ $2.98 पर चल रहा है। हालांकि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 36% का बड़ा उछाल देखा गया है, जो इस टोकन के मार्केट में बड़े हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है। इसका 14 दिनों का RSI 53 है, जो न्यूट्रल मार्केट कंडीशन को इंडीकेट कर रहा है।
इस आधार पर देखा जाए तो यह बड़े मूवमेंट से पहले कंसोलिडेशन की स्थिति का इंडिकेटर हो सकता है।
Ali द्वारा शेयर चार्ट, FUD सेंटिमेंट के आधार पर इसके इतिहास और मार्केट में कंसोलिडेशन की स्थिति के आधार पर देखा जाए तो अगर या टोकन $3.15 के रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ता है तो यह तेजी से बढ़ते हुए $3.6 के आंकड़े को छु सकता है।
लेकिन अगर इसकी प्राइस में गिरावट आती है और $2।7 के सपोर्ट लेवल से भी नीचे जाता है तो इसका अगला सपोर्ट लेवल $2.4 के आसपास बन रहा है।
भले ही XRP किसी भी तरफ मूव करे लेकिन ये सभी फैक्टर इंडीकेट कर रहे हैं कि इसमें जल्द ही बड़ा प्राइस मूवमेंट होने वाला है। यह देखने वाली बात होगी की XRP Price का ऊँट किस करवट बैठेगा।
अगर आप Ripple Price Prediction 2030 पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक किजिए।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved