दुनिया भर में निवेशकों की लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Shiba Inu से जुडी एक अच्छी खबर ने एक बार फिर इस मीमकॉइन की ओर निवेशकों का ध्यान खीचा है। जानकारी के अनुसार हाल ही में एक SHIB होल्डर 3 साल के लंबे अंतराल के बाद एक्टिव हुआ है। इस SHIB होल्डर ने 3 साल में $2,625 के निवेश पर $1 मिलियन से अधिक का मुनाफा कमाया है। बताते चले कि यह Shiba Inu होल्डर पिछले लगभग 3 सालों से एक्टिव नहीं था, लेकिन हाल ही में इसने अपनी होल्डिंग को बेचकर यह प्रॉफिट बनाया है। जानकारी के अनुसार 0xe338 वॉलेट एड्रेस वाले इस $SHIB होल्डर ने $2,625 के अपने शुरुआती निवेश पर करीब 419 गुना रिटर्न कमाया है। Shiba Inu ने अपने होल्डर की इस निवेश की गई राशि को $1.1 मिलियन में बदल दिया। बताते चले कि Shiba Inu के इस वॉलेट को ऑन-चेन सिक्योरिटी फर्म Lookonchain ने सर्च किया था और सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर किया था।
बता दे कि 3 साल से निष्क्रिय रहने वाले Shiba Inu होल्डर ने 1 फरवरी, 2021 को 48.09B $SHIB खरीदने के लिए 2 $ETH ($2,625) को खर्च किया था। लेकिन हाल ही में इस वॉलेट ने एक्टिव होने के साथ ही अपनी होल्डिंग को 278.7 $ETH($1.1M) में बेचा। इस ट्रेडिंग के माध्यम से SHIB होल्डर ने 419x गुना प्रॉफिट कमाया है। यह बताता है कि Shiba Inu में समझदारी से किया गया निवेश किस तरह एक बड़ा प्रॉफिट कमाकर दे सकता है। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक SHIB Price $0.00002874 पर ट्रेड कर रहा था।
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में वर्तमान में तेजी देखी जा रही हैं, जिसके पीछे का मुख्य कारण Spot Ether ETF को मिला अप्रूवल है। जिसके बाद $ETH की कीमत $3950 के पास पहुँच गई। वहीँ $BTC की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। साथ ही साथ मीम टोकन भी इस तेजी के दौर में एक लंबा उछाल लेने में कामयाब रहे। इसी तरह कुछ दिन पहले दो मिस्टीरियस Bitcoin Whale Wallets 10 साल के एक लंबे गेप के बाद फिर से एक्टिव हो गये थे और लगभग 1,000 Bitcoin का ट्रांजेक्शन किया था। वहीँ कुछ हफ्ते पहले Satoshi Nakamoto एरा के एक अन्य Bitcoin वॉलेट में भी एक्टिविटी देखने को मिली थी। जिसने मार्किट में तेजी के संकेत दिए हैं। साथ ही साथ हाल ही में अन्य मीमकॉइन में भी व्हेल एक्टिविटी देखने को मिल हैं, जहाँ Shiba Inu और Pepe दो ऐसे मीमकॉइन हैं, जिसमें सबसे अधिक तेजी देखने को मिली।
इस लोकप्रिय मीम टोकन Shiba Inu Burn Rate में भी इसकी डेवलपमेंट टीम लगातार वृद्धि कर रही हैं, जो इस टोकन की कीमत में तेजी की उम्मीद जगाती है। जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 45% से भी ज्यादा के SHIB टोकन को बर्न किया जा चुका है। टोकन की बर्निंग के पीछे टीम का मुख्य उद्देश्य टोकन को और भी अधिक वैल्युएबल बनाना है। टोकन बर्न के साथ में टोकन के इकोसिस्टम में कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जो टोकन की कीमत के बढ़ने के बड़े फेक्टर के रूप में काम करेगा। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि SHIB की बर्न रेट में वृद्धि इस टोकन की कीमत में उछाल के लिए महत्वपूर्ण रहेगी। क्योंकि जैसे-जैसे टोकन की सप्लाई कम होगी, वैसे-वैसे इस टोकन की मांग में वृद्धि होगी, जो किसी भी टोकन की कीमत में तेजी में अहम भूमिका निभाती है।
Copyright 2025 All rights reserved