क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Bitcoin एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी तेजी का पूरे क्रिप्टो मार्केट को फायदा मिलता है। लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिप्टो टोकन है, जो अपने आप में अलग पहचान रखते हैं। इन्ही क्रिप्टो टोकन में नाम आता है Memecoin Dogecoin का, जो शुरू तो एक मजाक के तौर पर हुआ था, लेकिन आज क्रिप्टो मार्केट की Top 10 Cryptocurrency में शामिल हैं। बीते दिन भी DOGE ने अपनी तेजी से इस बात को साबित कर दिया कि आखिर वह लोगों की पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी क्यों हैं। बता दे कि पिछले दिन 24 घंटो के अन्दर ही Dogecoin ने लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि की हैं, जिससे यह $0.1281 पर पहुँचने में सफल हो गया। अगर भारतीय रूपय में DOGE की कीमत देखी जाए तो, खबर लिखे जाने तक यह 10.62 रूपए थी। इस मीमकॉइन से जुड़ी ख़ास बात यह है कि DOGE दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk की भी पसंदीदा क्रिप्टोकरंसी है। इस करंसी से जुड़ा कोई भी रिएक्शन अगर Elon Musk के द्वारा किया जाता है तो इस टोकन की कीमतों में तेजी आना तय माना जाता है। Elon Musk ही वह वजह भी है, जिसके चलते भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में DOGE की लोकप्रियता में इतना इजाफा हुआ हैं। Dogecoin के डेवलपर ने भी लोगों से मिली इस लोकप्रियता को जाया न जाने देते हुए, इस टोकन से जुड़े नेटवर्क में अपडेशन की दिशा में काम किया है।
वर्तमान में Dogecoin भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है। DOGE के निवेशक इसकी तुलना Ethereum से करते है और मानते हैं कि आने वाले सालों में उसी तरह से ग्रो करेगा जैसे बीते सालों में ETH ने ग्रो किया है। वर्तमान में $0.1280 के आसपास ट्रेड कर रहे Dogecoin ने पिछले 24 घंटे में 33 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीँ पिछले 30 दिनों में इस टोकन ने 50 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की है। DOGE में हुई इस वृद्धि के पेटर्न को देखते हुए क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के विशेषज्ञ मानते हैं कि यह वृद्धि आगे भी जारी रह सकती है।
Coin Gabbar के एनालिसिस के अनुसार पिछले दिन Dogecoin ने जो 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जो चार्ट बनाया है, वह उसके बीते सालों में बनाए गए टेक्नीकल चार्ट की तरह प्रतीत होता है। जानकारी के अनुसार Dogecoin ने दिसंबर 2013 से मई 2015 के बीच, जनवरी 2018 से फरवरी 2019 के बीच और मई 2021 से जून 2022 के बीच जो फॉलिंग वेज पैटर्न बनाया था, वह मौजूदा समय में फिर बनता हुआ नजर आ रहा है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले भविष्य में DOGE $1 तक पहुँच सकता है। ऐसे में यह वर्तमान में निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
यह भी पढ़िए : SHIB और DOGE को टक्कर देते हैं ये Top 5 Memecoins
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.