Shiba Inu के लिए बेनिफिशियल साबित हुआ Shibarium

Updated 08-Jan-2025 By: Rohit Tripathi
Shiba Inu के लिए बेनिफिशियल साबित हुआ Shibarium

Shiba Inu का Layer-2 (L2) Blockchain, Shibarium, Shiba Ecosystem की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अगस्त 2023 में Shibarium Mainnet Launch के बाद से, कई कम्युनिटी के मेम्बर्स इसके SHIB Token पर प्रभाव को लेकर प्रश्न उठा रहे थे। हालांकि, Shiba Inu टीम का मानना है कि Shibarium ने इकोसिस्टम के विकास को गति दी है, लेन-देन लागत को घटाया है और स्केलेबिलिटी में सुधार किया है। लेकिन, कुछ यूजर्स का मानना था कि इन बदलावों के बाद भी SHIB के लिए कोई वास्तविक लाभ नहीं हुआ।

Shibarium का SHIB पर असर

बर्निंग प्रोसेस में सुधार

Shiba Inu के लिए सबसे बड़ा प्रभाव Shibarium के जरिए SHIB Token की बर्निंग प्रक्रिया का था। Shibarium ने $1.5 मिलियन से अधिक SHIB Token को बर्न करने में मदद की है। Shiba Inu की मार्केटिंग एक्सपर्ट Lucie के अनुसार, Shibarium का मुख्य उद्देश्य था SHIB के सर्कुलेटिंग सप्लाई को घटाना, जिससे इसकी दुर्लभता बढ़ सके। Shibarium की फ़ीस में से 70% BONE को SHIB में बदलकर डेड वॉलेट में भेजा जाता है। अगस्त 2023 में बर्न पोर्टल के लॉन्च के बाद से, 300 मिलियन से अधिक SHIB Token बर्न किये जा चुके हैं।

लो कॉस्ट पर ट्रांजेक्शन 

Lucie ने यह भी बताया कि Shibarium ने SHIB के लिए लो कॉस्ट वाले ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान की है, जिसने इस Token को डेली उपयोग के लिए और अधिक सुलभ बना दिया है। इससे SHIB को अधिक यूजर्स तक पहुंचने का अवसर मिला है, साथ ही यह SHIB के वाइड स्प्रेड अपनाने को बढ़ावा दे रहा है।

Shibarium के अन्य लाभ

भविष्य की उपयोगिताओं का निर्माण

Shibarium ने Shiba Inu के लिए भविष्य में स्टेकिंग और डिसेंट्रलाइज्ड गवर्नेंस (decentralized governance) जैसी उपयोगिताओं की नींव रखी है। यह L2 ब्लॉकचेन न केवल SHIB को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है, बल्कि इसके माध्यम से SHIB इकोसिस्टम में नए और प्रभावशाली एप्लिकेशन भी विकसित किए जा रहे हैं।

शिबा इनु की प्रतिष्ठा में वृद्धि

Lucie ने यह भी दावा किया कि Shibarium ने SHIB की प्रतिष्ठा को क्रिप्टो मार्केट में बढ़ाया है और Forbes जैसी प्रमुख मीडिया आउटलेट्स द्वारा Shiba Inu को मान्यता मिली है। इसने SHIB के भविष्य को लेकर विश्वास को भी बढ़ाया है।

कन्क्लूजन 

Shibarium ने SHIB को एक मजबूत, कुशल और स्केलेबल ब्लॉकचेन नेटवर्क प्रदान किया है, जिससे SHIB की स्थिति और प्रतिष्ठा में सुधार हुआ है। इसके बर्निंग प्रोग्राम से SHIB के सर्कुलेटिंग सप्लाई में कमी आई है, जिससे इसके मूल्य में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, Shiba Inu के यूजर्स के लिए कम लेन-देन शुल्क और भविष्य की उपयोगिताओं का निर्माण, SHIB की लंबी अवधि की सफलता के लिए सकारात्मक संकेत हैं।

यह भी पढ़िए: GemZ Daily Combo and Daily Cipher Code December 20 को जानिए
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.