Solana Price Prediction
Crypto Price Prediction

Solana Price Prediction, क्या यह अपनी बढ़त को बचाने में सफल रहेगा

Solana Price Prediction, 10% के उछाल के बाद आगे क्या  


आज 3 December को क्रिप्टो मार्केट रैली में Solana Price $140 के ऊपर चला गया है। इसके बाद ट्रेडर्स के बीच यह चर्चा तेज हो गयी है कि क्या SOL Coin Price जल्द ही $150 के पार जाने वाला है। क्या SOL ETF में Inflow का असर अब इसके प्राइस पर भी देखने को मिलेगा। आज Solana Price Prediction में हम इन्हें सवालों का जवाब जानेंगे। 


SOL ETF Inflow और Crypto Market में सुधार से बढ़ा Solana Price  


पिछले 24 घंटे में Crypto Market में 6% से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इससे Altcoins को भी फायदा हुआ है, Solana पिछले 24 घंटे में 10% से ज्यादा बढ़कर $141 पर पहुँच गया है। 

 

October 2025 में SOL Spot ETF Launch होने के बाद से इसमें अब तक केवल 2 बार Outflow देखने को मिला है। Crypto Data Aggregator Site Sosovalue के अनुसार, Solana ETF में अब तक $650.81M का Cumulative Total Net Inflow देखने को मिल चुका है। इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के बढ़ते सपोर्ट का फायदा इस टोकन को भी मिल रहा है। 


अब SOL Token Price फिर से $142 के Resistance Zone के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जहाँ से यह पिछले कुछ दिनों में 4 बार रिजेक्ट हो चुका है। अगले Breakout के लिए इसे इस जोन को क्रॉस करना जरुरी है, ऐसा न होने की स्थिति में इसमें फिर से गिरावट का खतरा बना रहेगा। 


Technical Indicator भी हुए बेहतर 


TradingView के अनुसार, आज हुई इस जबरदस्त तेजी के बावजूद इसका 14 दिनों का RSI 47 है, जो न्यूट्रल कंडीशन को दिखाता है। इसका मतलब है कि इसके मार्केट में अब भी नए इन्वेस्टर्स आ सकते हैं। अब यह अपने 10 और 20 दिनों के Simple Moving Average के ऊपर ट्रेड कर रहा है, यह शोर्ट टर्म बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है। अगर यह मोमेंटम कंटिन्यू रहता है और यह $142 के Strong Resistance को पार करता है तो अगले कुछ दिनों में यह आसानी से $150 के Physcological Figure को पार कर सकता है। 


Solana Price Prediction, क्या है आगे की सम्भावना 


Chart Analyst Ali Martinez ने अपनी X Post पर चार्ट शेयर करते हुए बताया कि, साल 2023 से  SOL Token को Bulls ने $139 की ट्रेंड लाइन पर बचाया है। अगर वे इस लेवल को फिर से बचाने में सफल रहते हैं तो इसमें तेज वापसी भी संभव है। इसके Exchange Traded Fund को जिस तरह से ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का सपोर्ट मिल रहा है, यह टोकन लॉन्ग टर्म में अच्छी बढ़ोतरी देख सकता है। लेकिन शोर्ट टर्म में इसका प्राइस मुख्यतः क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट पर निर्भर करेगा।


बुलिश सिनेरिओ 


अगर 10 December को होने वाली FOMC Meeting में US Fed Rate Cut होते है तो बड़ा कैपिटल फ्लो क्रिप्टो मार्केट में आने की सम्भावना है। अगर मैक्रो सेंटिमेंट पॉजिटिव बने रहते हैं और SOL ETF में Inflow बना रहा तो आने वाले दिनों में इसके प्राइस में तेजी देखने को मिल सकती है। अगर यह $142 के Strong Resistance Zone को क्रॉस करता है तो इसमें बड़ा Breakout देखने को मिल सकता है। ऐसी स्थिति में Solana Price $155 तक पहुँचने की सम्भावना है।


बियरिश सिनेरिओ 


अगर मैक्रो मार्केट सेंटिमेंट नेगेटिव होते हैं तो इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस भी कमजोर होगा। ऐसी स्थिति में अगर बिकवाली का दौर शुरू होता है और Bulls $139 के Support को बचाने में असफल रहते हैं तो यह गिरकर $135 तक पहुँच सकता है।


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।     

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Crypto Market Rally, Altcoins में तेजी और SOL ETF Inflow की वजह से Solana Price आज $140 के ऊपर गया।
SOL Spot ETF Launch के बाद लगातार Net Inflow देखने को मिला है, जिससे इन्स्टिट्यूशनल डिमांड बढ़ी है और SOL Token की प्राइस में मजबूती आई है।
अगर SOL Token $142 के Strong Resistance Zone को तोड़ता है और ETF Inflow बना रहता है, तो $150 का Target शॉर्ट टर्म में संभव है।
वर्तमान में Solana का Strong Resistance Zone $142 के आसपास है, जहाँ से यह कई बार रिजेक्ट हो चुका है।
Chart Data के अनुसार SOL के लिए Immediate Support Level $139 पर है, जिसे Bulls 2023 से डिफेंड करते आ रहे हैं।