Treasure NFT के द्वारा लगातार ने अपडेट जारी किए जा रहे हैं। आज 31 अक्टूबर को प्लेटफार्म ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर माइग्रेशन को लेकर नयी अपडेट जारी की है। जिसके अनुसार Treasure NFT का सारा डाटा अब Nova NFT पर माइग्रेट किया जा रहा है।

Source: यह इमेज प्लेटफार्म की Official X Post से ली गयी है।
Treasure NFT द्वारा अपने Official X Account पर जारी अपडेट में बताया गया है कि
इस तरह से यूज़र्स का लम्बा इन्तेजार अब ख़त्म होता दिख रहा है। 1 नवम्बर से शुरू होने वाले Asset और NFT Withdrawal के एक दिन पहले की गयी इस घोषणा ने इसे लेकर संशय को बढ़ा दिया है। इससे पहलेBlackRock के साथ इसकी पार्टनरशिप की अफवाह भी फ़ैल रही थी, जो बाद में फेक निकली।
Treasure NFT द्वारा Nova NFT पर डाटा ट्रान्सफर किए जाने की घोषणा के पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। एक X User ने कहा कि प्लेटफार्म ऐसी महत्वपूर्ण घोषणा के लिए X का सहारा क्यों ले रहा है, ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट क्यों नहीं है। एक अन्य यूज़र ने सवाल उठाया कि पहले Trasure Fun और अब Nova, इस पूरी कवायद का क्या कारण है।
हालांकि कुछ लोगों ने इस पर ख़ुशी भी जताई है, लेकिन वास्तविक स्थिति तो कल ही स्पष्ट होगी कि क्या सच में इन्वेस्टर्स को अपना विड्रोल मिलेंगे या अभी और भी कुछ होना बाकी है।
Nova NFT में डाटा ट्रान्सफर की घोषणा के बाद आई यूज़र्स के नेगेटिव रिएक्शन के पीछे इसका इतिहास जिम्मेदार है। इससे पहले भी यह प्लेटफार्म खुद को Treasure Fun के रूप में Rebrand कर चुका है। जिसके बाद सीमलेस विड्रोल की बात कही गयी थी। लेकिन तब कुछ ही को विड्रोल मिल पाया था।
जिसके बाद इन्वेस्टर इसे Scam के रूप में देखने लगे थे।
यही कारण है कि नए Platform पर डाटा ट्रान्सफर करने की घोषणा के बाद यूज़र्स की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई है।
जब पहले इसकी रीब्रान्डिंग हुई थी तब प्लेटफार्म ने TUFT Token जमा करने की शर्त रखी थी। जिसके बाद इसके स्केम होने या पोंज़ी स्कीम होने जैसी खबरें सामने आई थी। इस बार अभी तक तो ऐसी कोई अपडेट सामने नहीं आई है लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो यूज़र्स को सतर्क रहना चाहिए।
क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि ट्रांसपेरेंसी किसी भी प्रोजेक्ट की बुनियाद है, इस प्रोजेक्ट के साथ यह समस्या शुरुआत से रही है। ऐसे में इस नए प्लेटफार्म पर डाटा ट्रान्सफर पर उठ रहे सवाल लाजमी दिखाई दे रहे हैं।
इसके द्वारा नए प्लेटफार्म पर डाटा ट्रान्सफर किए जाने की घोषणा के परिणाम पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों हो सकते हैं। अगर यह विड्रोल को सीमलेस बनाता है तो यूज़र्स का लम्बा इन्तजार ख़त्म हो सकता है। लेकिन अगर यह भी Treasure Fun की तरह ही केवल हाइप क्रिएट करने तक सीमित रहा तो यूज़र्स का भरोसा प्लेटफार्म पर और कम होगा।
Crypto Market से जुडी हुई इसी तरह की लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved