UNI Token Burn

Uniswap का फैसला: हमेशा के लिए 100 मिलियन UNI Token Burn

Uniswap ने किए $600 Million के UNI Token Burn, जानिए पूरी खबर

Decentralized Exchange Uniswap ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा टोकन बर्न पूरा कर लिया है। इसने हमेशा के लिए 100 मिलियन UNI Token Burn कर दिया है, जिसकी टोटल प्राइस करीब $590 से $600 मिलियन लगाई जा रही है। 

UNI Token Burn

Source-  Official X Account


इस बड़े फैसले के बाद Uniswap Price में मजबूत तेजी देखने को मिली है और Market Sentiment Bullish होता नजर आ रहा है।


UNIfication Proposal को मिला 99% Community Support

Uniswap DAO ने UNIfication Governance Proposal को लगभग सर्वसम्मति से मंजूरी दी। इस Proposal के पक्ष में 125 मिलियन से ज्यादा votes पड़े, जबकि सिर्फ 742 votes विरोध में आए। 

यह Uniswap Coin के इतिहास के सबसे मजबूत फैसले में से एक माना जा रहा है, जो कम्युनिटी के ट्रस्ट को दर्शाता है। इसमें 100 Million टोकन बर्न 


Uniswap Fee Switch एक्टिव, अब Fees से होगा UNI Token Burn

इसके तहत Uniswap Coin ने अपना Fee Switch एक्टिव कर दिया है। अब Uniswap Protocol से मिलने वाली फीस का एक हिस्सा सीधे बर्न मेकेनिज्म में जाएगा। 

हालांकि इसने साफ किया है कि Interface Fees अभी भी जीरो रहेंगी, यानी यूजर्स को अलग से कोई चार्ज नहीं देने होगा।


Uniswap v2 और कुछ v3 Pools पर Protocol Fees लागू हो चुकी हैं, जबकि आने वाले समय में v4, Layer-2 और अन्य Chains पर भी Fee Activation के लिए अलग-अलग Governance Votes होंगे।


UNI Token Burn के बाद Circulating Supply में आई बड़ी गिरावट

100 Million टोकन बर्न होने के बाद Treasury में रखे टोकन की वैल्यू $2.1 Billion से घटकर $1.6 Billion रह गई है। इससे कॉइन की Circulating Supply कम हुई है, जिससे एक Deflationary Loop बनता है। 

इसका मतलब है कि जैसे-जैसे इसका यूज बढ़ेगा, वैसे-वैसे टोकन बर्न होते रहेंगे और सप्लाई घटती जाएगी।


Crypto Market में यह मॉडल पहले भी कई प्रोजेक्ट्स में पॉजिटिव साबित हुआ है, क्योंकि यह Selling Pressure को कम करने में मदद करता है।


टोकन बर्न के बाद Uniswap Price पर एक नजर

Uniswap Burn और Fee Switch Activation की खबर के बाद UNI Price में तेजी देखने को मिली। Voting शुरू होते ही UNI Coin में ग्रोथ देखी गई और कन्फर्म होने के बाद इसमें 1 से 2% की और तेजी आई। 

Uniswap Price Today

Source-  Coingecko


Coingecko की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आज 29 December 2025 को UNI Coin Price 1.5% की ग्रोथ के साथ लगभग $6.25 पर ट्रेड कर रहा है।


Technical Indicators क्या संकेत दे रहे हैं?

कुछ समय पहले ही 100 Million Uniswap Token Burn Proposal पास हुआ था और अब इसने यह बर्न प्रोसेस कम्पलीट कर लिया है। Technical Analysis के अनुसार इसने अपने 20 Day और 50 Day Moving Averages को रिक्लैम कर लिया है, जो कि Short Term Bullish Momentum को दर्शाता है।

Uniswap Technical Analysis

Source-  TradingView


On-chain Data में भी Accumulation के संकेत मिल रहे हैं, जिससे साफ है कि Buyers Active हैं।


Uniswap Price Prediction: $15 तक जा सकता है प्राइस?

यह सिर्फ Ethereum पर ही नहीं, बल्कि 39 से ज्यादा Blockchain Technology पर एक्टिव है ऐसे में Fee Switch और UNI Token Burn जैसे फैसले इसको और भी मजबूत बनाते हैं, जो Long Term Investors के लिए एक मजबूत सिग्नल माना जा रहा है। 


अगर ट्रेडर्स इसी तरह Accumulation जारी रखते हैं और यह इस मॉडल पर काम करता रहा, तो Uniswap Price $6 से $15 तक जा सकता है। 

अगर डिमांड कमजोर पड़ती है या Crypto Market में करेक्शन आता है, तो UNI Coin $5 तक गिर सकता है। हालांकि यह एक अनुमान है, क्रिप्टो मार्किट काफी उतार-चढ़ाव से भरा होता है।


Uniswap Price Prediction को जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।


कन्क्लूजन

$600 मिलियन का UNI Token Burn और Fee Switch Activation, दोनों मिलकर Uniswap Coin Price के लिए एक Bullish Foundation तैयार करते हैं। 

Short Term में Volatility देखने को मिल सकती है, लेकिन Long Term में यह कदम इसको एक Strong Deflationary Asset बना सकता है। 


डिस्क्लेमर-  यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Uniswap DAO ने Treasury से 100 मिलियन UNI Token को हमेशा के लिए Burn किया है, ताकि Circulating Supply कम हो और UNI Token को Deflationary बनाया जा सके।
इस Token Burn की कुल वैल्यू करीब $590 से $600 मिलियन आंकी जा रही है।
इस बड़े Token Burn की पुष्टि Uniswap के Official X Account से की गई है।
UNIfication एक Governance Proposal है, जिसके तहत Fee Switch Activate किया गया और Protocol Fees का एक हिस्सा UNI Token Burn Mechanism में भेजा जाएगा।
इस Proposal को लगभग 99% Community Support मिली, जिसमें 125 मिलियन से ज्यादा UNI Votes पक्ष में और सिर्फ 742 Votes विरोध में पड़े।