Uniswap में पिछले एक महीने में लगभग 33% का उछाल देखने को मिला है। हालांकि आज 17 November को दिन की शुरूआत में हुए क्रिप्टो मार्केट क्रेश में UNI Coin में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। लेकिन फिर से वापसी करते हुए यह आज की Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल हो गया।
यही कारण है कि आज हम Uniswap Price Prediction की बात करेंगे और जानेंगे कि वो कौन-से फैक्टर हैं जो इसकी प्राइस को प्रभावित कर रहे हैं।

Source: CMC
आज 17 November को UNI Coin Price $8.01 है, इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में लगभग 4।5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 60% से ज्यादा बढ़ गया जो इस टोकन में ट्रेडर्स के बढे हुए इंटरेस्ट को दिखाता है। स्पष्ट है कि आज इसमें हुई बड़ी गिरावट को ट्रेडर्स के अच्छे एंट्री पॉइंट के रूप में देखा है।
Uniswap के लिए पिछले कुछ दिनों में बने पॉजिटिव सेंटीमेंट्स कई बड़े डेवलपमेंट का परिणाम है, जिसमें प्रमुख हैं,
इस तरह से देखा जाए तो केवल हाइप के आधार पर इसमें बढ़ोतरी नहीं देखने को मिल रही बल्कि मजबूत निर्णय, बेहतर एक्सीक्यूशन और बेहतर बेकग्राउंड के आधार पर UNI Token में यह उछाल देखने को मिल रहा है।
क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट, December Fed Rate Cut और Bitcoin की रैली जैसे फैक्टर सभी क्रिप्टोकरेंसी को प्रभावित करने वाले हैं। लेकिन स्पेसिफिकली UNI Coin की बात करें तो आने वाले महीनों में इसका रोडमैप सबसे ज्यादा प्राइस को प्रभावित करने वाला है। जिसके अनुसार
Uniswap Price Prediction, कहाँ तक जा सकता है इसका प्राइस
UNI Token अपनी स्ट्रोंग यूटिलिटी और प्रोजेक्ट के दम पर मार्केट में बना हुआ है। आने वाले महीनों में Altcoins का परफॉरमेंस बेहतर होने की उम्मीद लगायी जा रही है। Unification Proposal ने पहले ही इसके पक्ष में माहौल बना दिया है। ऐसे में अगर Altcoin Season आता है तो यह सबसे बेहतरीन परफॉर्म करने वाली क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में शामिल हो सकता है।
बुलिश सिनेरिओ
इसकी कम्युनिटी द्वारा लिया गया निर्णय लॉन्ग टर्म में भी UNI Price पर असर डालता रहेगा। ऐसे में अगर क्रिप्टो मार्केट सेंटिमेंट बेहतर होते है और इसके रोडमैप के अनुसार काम होता है तो 2026 के पहले क्वार्टर में यह टोकन लगभग तीगुनी ग्रोथ के साथ $20-$22 के बीच ट्रेड कर सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
अगर क्रिप्टो मार्केट में इसी तरह से नेगेटिव सेंटिमेंट बने रहते हैं और क्रिप्टो मार्केट में सुधार नहीं होता। तब भी अपने स्ट्रोंग टोकन बर्न के डिसिजन के प्रभाव से यह टोकन अच्छी ग्रोथ दिखा सकता है। ऐसा होने की स्थिति में 2026 के पहले क्वार्टर में यह $14 से $16 के बीच ट्रेड होने की सम्भावना है।
इसी तरह के और भी Latest Price Prediction पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved