हाल ही में भारतीय क्रिप्टो बाजार में वापसी करने वाले WazirX ने 24 दिसंबर 2025 को ENSO/USDT ट्रेडिंग जोड़ी की शुरुआत की है। यह WazirX Listing ऐसे समय पर हुई है, जब भारतीय निवेशक नए Web3 प्रोजेक्ट्स और उभरते टोकन को लेकर लगातार ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। एक्सचेंज के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य ट्रेडर्स को प्लेटफॉर्म पर नए ट्रेडिंग ऑप्शन प्रोवाइड करना है।
Source: X Post
ENSO Token को USDT Pair के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे Trading के दौरान बेहतर लिक्विडिटी और अपेक्षाकृत स्टेबल प्राइस डिस्कवरी संभव हो सकेगी। USDT एक स्टेबलकॉइन है, जिसकी वैल्यू अमेरिकी डॉलर से जुड़ी रहती है, इसलिए इसे ट्रेडिंग पेयर के तौर पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
इस ENSO WazirX Listing के बाद भारतीय यूज़र्स अब सीधे ENSO की खरीद-बिक्री कर सकेंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नए टोकन की लिस्टिंग से ट्रेडर्स को पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन का अवसर मिलता है, हालांकि किसी भी डिजिटल एसेट में निवेश से पहले रिसर्च जरूरी मानी जाती है।
हाल ही में WazirX ने PUMP/USDT Pair भी लिस्ट किया था।
ENSO केवल एक साधारण टोकन नहीं, बल्कि Web3 इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा प्रोजेक्ट है। यह प्लेटफॉर्म डेवलपर्स को मल्टी-ब्लॉकचेन एनवायरमेंट में ऑनचेन एप्लिकेशन बनाने और स्केल करने में मदद करता है। इसका “Shortcut” सिस्टम डेवलपमेंट प्रोसेस को ज्यादा सरल और प्रोग्रामेबल बनाता है।
प्रोजेक्ट से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, यह कई एंटरप्राइज-ग्रेड प्रोडक्ट्स को सपोर्ट कर चुका है और बड़े पैमाने पर ऑनचेन ट्रांजैक्शन में इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रोजेक्ट का स्ट्रक्चर इसे Web3 स्पेस में एक अलग पहचान देता है, जो इसकी Listing को और महत्वपूर्ण बना रहा है।
ENSO/USDT पेयर के लॉन्च के साथ प्लेटफार्म ने एक लिमिटेड प्रमोशनल कैंपेन की भी घोषणा की है, जिसमें सिलेक्टेड यूज़र्स को रिवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा। एक्सचेंज का कहना है कि उसका लक्ष्य भारतीय निवेशकों को ग्लोबल क्रिप्टो इनोवेशन से जोड़ना और एक भरोसेमंद ट्रेडिंग अनुभव देना है। हाल ही में, Wazir X Zero Fees Trading से जुड़े विवाद के बाद यह ट्रेडर्स को फिर से प्लेटफार्म से जोड़ने की कवायद का भाग हो सकता है।
हालांकि, ट्रेडर्स को यह ध्यान रखना चाहिए डिजिटल एसेट्स अनरेगुलेटेड होते हैं और इनमें मार्केट रिस्क शामिल रहता है।
ENSO/USDT ट्रेडिंग पेयर की शुरुआत एक और महत्वपूर्ण WazirX Listing मानी जा रही है। यह कदम नए अवसरों के साथ-साथ जिम्मेदार निवेश की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है। इस प्लेटफार्म को भारतीय इन्वेस्टर्स के बीच फिर से विश्वास बनाने के लिए इस तरह के और भी नयी और बेहतर प्रोजेक्ट्स की लिस्टिंग करनी होगी। ऐसी लिस्टिंग्स इन्वेस्टर्स के लिए नए ऑप्शन लाती हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, इसमें कोई निवेश सलाह नहीं है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved