Algorand एक फ़ास्ट, सुरक्षित और पूरी तरह से Decentralized Blockchain Network है, जिसे Silvio Micali ने डेवलप किया है। यह प्रोजेक्ट Pure Proof-of-Stake (PPoS) कंसेंसस पर आधारित है, जो नेटवर्क को एनर्जी-एफिशिएंट, भरोसेमंद और स्केलेबल बनाता है। Algorand लगभग 10,000 TPS तक प्रोसेस कर सकता है और Instant Finality प्रोवाइड करता है। इसका नेटिव टोकन ALGO है, जो ट्रांजैक्शन फीस और नेटवर्क की सुरक्षा के लिए उपयोग होता है।
Source- Website
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Algorand एक फ़ास्ट, सुरक्षित और पूरी तरह से Decentralized Blockchain Network है, जिसे फेमस कंप्यूटर वैज्ञानिक Silvio Micali ने बनाया है। इसका मकसद ऐसा ब्लॉकचेन बनाना है जो स्पीड, सिक्योरिटी और डिसेंट्रलाइजेशन तीनों को एक साथ प्रोसेस कर सके। Algorand “Pure Proof-of-Stake (PPoS)” कंसेंसस मैकेनिज़्म पर काम करता है, जो इसे एनर्जी-एफिशिएंट और बहुत भरोसेमंद बनाता है।
इसकी नेटिव क्रिप्टोकरेंसी ALGO है, जिसका इस्तेमाल ट्रांजैक्शन फीस देने और नेटवर्क की सिक्योरिटी के लिए किया जाता है। यह लगभग 10,000 ट्रांजैक्शन प्रति सेकंड (TPS) प्रोसेस करने की क्षमता रखता है और इसमें Instant Finality होती है। इसका मतलब है कि एक बार ट्रांजैक्शन कन्फर्म हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता और न ही कोई रोलबैक होता है।
वर्तमान Algorand Price जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह कैसे काम करता है
Algorand का काम करने का आधार उसका Pure Proof-of-Stake (PPoS) सिस्टम है। इसमें हर वह यूज़र जो ALGO Token होल्ड करता है, नेटवर्क की सिक्योरिटी और ब्लॉक वैलिडेशन में भाग ले सकता है। ब्लॉक बनाने वाले वैलिडेटर्स का चयन पूरी तरह से रैंडम और क्रिप्टोग्राफिक तरीके से होता है, जिससे किसी एक संस्था या ग्रुप का कंट्रोल नेटवर्क पर नहीं होता।
इसमें माइनिंग की जरूरत नहीं होती, इसलिए इसमें दूसरे ब्लॉकचेन के मुकाबले कम एनर्जी खर्च होती है और ज्यादा सस्टेनेबल भी है। साथ ही, यह Python, TypeScript जैसी आम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता है, जिससे डेवलपर्स आसानी से dApps और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स बना सकते हैं।
ALGO इस नेटवर्क का नेटिव क्रिप्टो टोकन है। इसका उपयोग ट्रांजैक्शन फीस देने, स्टेकिंग के माध्यम से नेटवर्क को सुरक्षित करने और कंसेंसस प्रोसेस में भाग लेने के लिए किया जाता है। ALGO नेटवर्क के इकोसिस्टम को चलाने की रीढ़ है और इसकी वैल्यू सीधे Algorand की ग्रोथ और अपनाने से जुड़ी होती है। coingecko के आकड़ो के अनुसार 24 घंटे में 6.7% की गिरावट के साथ इसकी वर्तमान कीमत ₹10.93 है।
अगर आप New Crypto Project Review करना चाहते हैं, तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
एक क्रिप्टो राइटर के रूप में मेरा मानना है कि, Algorand टेक्नोलॉजी और भरोसे का संतुलन पेश करता है। इसकी Instant Finality, Pure Proof-of-Stake और स्ट्रांग डेवलपर इकोसिस्टम इसे एंटरप्राइज और Web3 अपनाने के लिए आदर्श बनाते हैं। सही उपयोग और बढ़ती साझेदारियों के साथ, ALGO लॉन्ग टर्म में स्टेबिलिटी, स्केलेबिलिटी और रियल यूटिलिटी दिखा सकता है।
डिस्क्लेमर: जानकारी के तौर पर लिखा गया यह आर्टिकल किसी पर दबाव डालना नहीं है। किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले खुद रिसर्च करें। किसी भी Financial Loss के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved