Blockchain Technology की शुरुआत भले ही Bitcoin के इंट्रोडक्शन से हुई हो, लेकिन Ethereum ने ही इसे रियल वर्ल्ड एडॉप्शन को संभव बनाने का काम किया है। ब्लॉकचेन से स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट का इंटीग्रेशन ही इसके इतिहास में वो पल माना जा सकता है, जहाँ से लोगो ने इसे सीरियस इन्वेंशन मानना शुरू किया।
Ethereum पर इन एक्टिविटी को बिना किसी बाधा के पूरा करने के लिए यूजर को एक फीस चुकानी होती है, इसी को Gas Fees कहा जाता है। आज भी जिस तरह से कॉइन मार्केट में Bitcoin का डोमिनेशन बना हुआ है, उसी तरह इसके रियल वर्ल्ड एडॉप्शन से जुड़े अधिकांश इनिशिएटिव Ethereum पर ही बन रहे हैं।
लेकिन सवाल ये है कि Gas Fees होती क्या है? ये कितनी चार्ज होती है? और इससे जुड़ी समस्याएं कौन-कौन सी हैं? आइए, इसे विस्तार से और आसान भाषा में समझते हैं।
गैस फीस Ethereum Network पर की जाने वाली हर एक्टिविटी का एक तरह का सर्विस चार्ज होता है। यह फीस उस कम्प्यूटेशनल एफर्ट के लिए दी जाती है जो नेटवर्क आपके ट्रांज़ैक्शन को प्रोसेस करने में लगाता है।
सीधे शब्दों में समझा जाए तो Ethereum Network को चलाने के लिए जो एनर्जी और कम्प्यूटेशन चाहिए, उसी के लिए आप Gas Fees देते हैं।
Gas Fees को दो पार्ट में डिवाइड किया जा सकता है:
इन दोनों के आधार पर Total Gas Fees तय होती है।
Gas Limit और Gas Price दो अलग-अलग बातें हैं, लेकिन दोनों मिलकर आपकी ट्रांज़ैक्शन फीस को निर्धारित करते हैं:
अगर ट्रांज़ैक्शन गैस लिमिट से कम गैस में पूरा हो जाता है तो एक्स्ट्रा अमाउंट आपको वापस मिल जाता है लेकिन अगर आपके द्वारा निर्धारित गैस लिमिट ट्रांज़ैक्शन में लग रही गैस फीस से कम होती है तो आपके द्वारा किया गया ट्रांज़ैक्शन फेल हो जाता है, और आपके द्वारा दी गयी फीस भी वापस नहीं होती है।
Ethereum की Gas Fees से जुड़ी बहुत-सी समस्याओं में से एक है की यह कई बार बहुत ज़्यादा भी हो जाती है और बाद में कम भी हो जाती है। गैस फीस के इस तरह के नेचर के पीछे जो प्रमुख कारण जिम्मेदार हैं, उन्हें नीचे बताया गया है:
2021 में Ethereum ने EIP-1559 नाम का एक बड़ा अपग्रेड लॉन्च किया, जिसने Gas Fees के स्ट्रक्चर को काफी हद तक बदल दिया।
इसके द्वारा किए गए मुख्य बदलाव थे:
Calculation Formula: Total Gas Fees = Gas Units × (Base Fee + Priority Fee)
इस बदलाव से ट्रांज़ैक्शन फीस ज़्यादा प्रेडिक्टेबल और स्टेबल हो गई है।
जब आप कोई ट्रांज़ैक्शन करते हैं, तो आपको यह चुनना होता है:
कुछ वॉलेट्स खुद से ही इसे एडजस्ट करते हैं कि किस समय कितनी गैस फीस ऑप्टिमल है। अगर आपने ज्यादा अधिकतम फीस सेट की है और एक्चुअल खर्च उससे कम हुआ है, तो बची हुई ETH आपको वापस हो जाती है।
Ethereum Mainnet पर Gas Fees कभी-कभी बहुत ज़्यादा हो सकती है। इससे निपटने के लिए कई Layer 2 Solutions डेवलप किए गए हैं जो कम फीस में फ़ास्ट ट्रांज़ैक्शन ऑफर करते हैं।
कुछ प्रमुख Layer-2 ऑप्शन:
इन पर ट्रांज़ैक्शन करना Ethereum के मुकाबले 10–100 गुना सस्ता हो गया है।
Ethereum की Gas Fees एक ज़रूरी हिस्सा है जो नेटवर्क की सिक्योरिटी और डिसेंट्रलाइज़ेशन को बनाए रखता है। लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से समझें, टाइमिंग का ध्यान रखें और Layer-2 Solutions को अपनाएं, तो आप अफोर्डेबल ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं।
भविष्य में Ethereum Network स्केलेबिलिटी पर और काम करेगा और Gas Fees और भी किफायती हो सकती हैं। तब तक, समझदारी यही है कि हम अपनी ट्रांज़ैक्शन स्ट्रैटेजी को स्मार्ट बनाएं ताकि हम कम फीस में ज़्यादा फायदा उठा सकें।
Copyright 2026 All rights reserved