क्रिप्टो मार्केट में आज 5 नवम्बर को भी गिरावट का दौर जारी रहा। क्रिप्टो का टोटल Market Cap घटकर $3.5 ट्रिलियन के भी नीचे आ चुका है। Bitcoin 6 माह के न्यूनतम स्तर पर है, जबकि Ethereum भी पिछले 1 महीने में 25% से ज्यादा गिर चुका है।

Source: यह इमेज Coin360 से ली गयी है।
हाल ही में US FED Chairman Jerome Powell के द्वारा December में US FED Rate Cut पर संदेह जताया था। इस अनिश्चितता ने क्रिप्टो में वोलेटिलिटी को बढ़ाया, इसके बाद से Bitcoin लगभग 10% और जुलाई 2025 के बाद पहली बार Crypto Market Cap $3.5 ट्रिलियन से नीचे आ गया है। इसके अलावा निम्नलिखित कारण इस बड़ी गिरावट के लिए जिम्मेदार रहे,
इस तरह से US FED Rate Cut की अनिश्चितता से शुरू हुए Fear के माहौल से ट्रिगर हुए नेगेटिव सेंटिमेंट फिलहाल पूरे क्रिप्टोकरेंसी स्पेस को प्रभावित कर रहे हैं।
Crypto Market फिलहाल Extreme Fear की स्थिति में है, ऐसे में नए इन्वेस्टर इसमें आने से बच रहे हैं। क्रिप्टो मार्केट की वोलेटिलिटी FUD को और बढ़ा रही है। आज भी कुछ ऐसे ही इवेंट देखने को मिले है,
यही कारण है कि कुछ एनालिस्ट इसके लम्बी चलने का भी अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे फैक्टर भी हैं, जो इसकी वापसी को संभव बना सकते हैं।
Crypto Market में किसी क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू निर्धारित करने के दो महत्वपूर्ण आधार है, डीमांड और यूटिलिटी।
जैसे जैसे Blockchain Technology के रियल वर्ल्ड यूज़ केस जैसे RWA, Supply Chain Management, Data Storage, GameFi आदि मेनस्ट्रीम में आ रहे हैं, इनकी वैल्यू केवल स्पेकुलेशन पर डिपेंड नहीं रह गयी है। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में Bitcoin और Altcoins को इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट बढ़ रहा है।
यही कारण है कि कुछ एनालिस्ट मानते हैं कि इसमें पहले की तरह बड़े क्रैश होने की सम्भावना कम है। भले ही इसमें फिलहाल करेक्शन देखने को मिल रहा हो।
वही दूसरी और Bitcoin और Ethereum जो पुरे Crypto Market Cap का लगभग 75% रिप्रेजेंट करते हैं, Tradingview से प्राप्त डाटा के अनुसार, 20, 50 और 200 दिन के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। जो दिखाता है कि फिलहाल यह स्ट्रांग बियरिश मोमेंटम का सामना कर रहे हैं।
ऐसे में अगर जल्द ही पॉजिटिव मोमेंटम नहीं आता है तो मार्केट और भी डाउन हो सकता है।
मार्केट में Up और Down सामान्य है, लेकिन जब कम समय में बड़ी गिरावट होती है तो ट्रेडर्स के बीच डाउट क्रिएट करती है। मैं क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि यहाँ कोई भी सेंटिमेंट स्थाई नहीं है। लेकिन सेंटिमेंट के आधार पर की गयी ट्रेडिंग आपको नुकसान जरुर पहुँचा सकती है।
ऐसे में ट्रेडर्स को फिलहाल सावधानी के साथ ट्रेड करना चाहिए।
Crypto Market में चल रहा बियरिश मोमेंटम Fed Rate Cut की सम्भावना में कमी से ट्रिगर हुआ था, जिसे FUD ने और बढाया। फिलहाल इसका असर मार्केट की लगभग सभी करेंसी पर पड़ा है। क्या यह Bull Run की समाप्ति की शुरुआत है या शोर्ट टर्म सेंटिमेंट का नतीजा, यह तो अआने वाला समय ही बताएगा। क्रिप्टो मार्केट में गिरावट चुनौतियाँ भी लेकर आती है और संभावनाएं भी। इन्वेस्टर्स को सतर्क होकर डिसिजन लेने की आवश्यकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें. यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है।
Copyright 2025 All rights reserved