Pi Coin Price में पिछले 24 घंटे में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है जब पूरे क्रिप्टो मार्केट में लगभग 1.5% की गिरावट देखी गयी। यही कारण है कि इन्वेस्टर्स के बीच यह सवाल चर्चा का विषय है कि आज इसका प्राइस क्यों बढ़ा हुआ है।
बियरिश मार्केट में भी इस क्रिप्टोकरेंसी में देखने को मिल रही यह बढ़त इसमें हुए कुछ अहम् डेवलपमेंट का परिणाम है, जिसने मार्केट मोमेंटम इसके पक्ष में किया। इस तेज़ी के पीछे तीन मुख्य कारण माने जा रहे हैं, ISO 20022 Integration, Exchange Supply में कमी और आने यूज़र्स का इकोसिस्टम से जुड़ना।
आइए विस्तार से समझते हैं कि ये फैक्टर कैसे इसके प्राइस को ऊपर ले गए।

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
29 अक्टूबर को Pi Network ने ऑफिशियली ISO 20022 ग्रुप में शामिल होने की घोषणा की। यह ग्लोबल बैंकिंग स्टैण्डर्ड है जो क्रॉस बॉर्डर पेमेंट को सुरक्षित बनाता है. यह इंटीग्रेशन इस लिए भी खास है क्योंकि XRP और Stellar (XLM) जैसे बड़े कॉइन द्वारा पहले से अपनाया गया है। यह स्टेप इसके लिए एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है क्योंकि इससे इसे बैंकिंग और ट्रेडिशनल फाइनेंशियल इकोसिस्टम में जुड़ने का रास्ता खुल सकता है।
इसका मतलब क्या है:
अक्टूबर महीने में 10 मिलियन से अधिक PI Coin एक्सचेंज से बाहर हुए हैं। इसके साथ ही, 3.36 मिलियन यूज़र्स ने अपनी KYC प्रोसेस पूरी करते हुए टोकन को Mainnet Wallets में लॉक कर दिया।
इसका प्रभाव:
नए इंटीग्रेशन और आगे आने वाले Mainnet Upgrade के साथ सप्लाई में हुई यह कमी इसके प्राइस में बढ़ोतरी का कारण बन रही है।
फिलहाल इसका RSI 61 है, जो दिखाता है कि पॉजिटिव सेंटिमेंट बने रहने पर इसमें नए इन्वेस्टर आ सकते हैं। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 50% से ज्यादा बढ़ा हुआ है। यह अभी $0.27 के स्ट्रांग रेजिस्टेंस लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है, अगर यह इससे ब्रेकआउट करता है तो तेजी से बढ़ते हुए $0.34 के लेवल तक पहुँच सकता है।
Pi Coin Price Prediction 2025 जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Pi Coin की मौजूदा तेजी सिर्फ मार्केट हाइप का नतीजा नहीं है, बल्कि यह फंडामेंटल डेवलपमेंट और ऑन चैन सप्लाई चेंज को भी रिफ्लेक्ट करता है।
अगर ISO 20022 एडॉप्शन से इसमें नयी इन्स्टिट्यूशनल पार्टनरशिप आती है और इसका रियल वर्ल्ड यूज़ केस बढ़ता है, तो यह रैली लम्बी चल सकती है।
Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है।
Copyright 2025 All rights reserved