Privacy Focused zkPass में आज 30% का बड़ा उछाल देखने को मिला है। $ZKP Price में आज 26 December को हुई बढ़ोतरी का कारण इसकी Upbit और Bithumb Listing के कारण मिला एक्सपोज़र, बड़ी मात्रा में Short Liquidation और Oversold Condition से Technical Rebound माना जा रहा है। आइये इन कारणों की विस्तार से चर्चा करते हैं और जानते हैं कि zkPass Price Prediction के बारे में।
Sorce: CMC
आज 26 December को zkPass पिछले 24 घंटे में 30% की बढ़ोतरी के साथ $0.1705 पर ट्रेड कर रहा है। इसी बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 400% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इस बड़े उछाल के बाद इसकी मार्केट कैप बढ़कर $34.46 Million पर पहुँच गयी है।
Upbit और Bithumb Listing से बढ़ा एक्सपोज़र
South Korea दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो मार्केट है। Upbit South Korea का सबसे बड़ा Crypto Exchange है। इस प्राइवेसी फोकस्ड प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही हाइप बनी हुई थी। ऐसे में zkPass Upbit Listing के साथ ही इसमें बड़ी मात्रा में कैपिटल फ्लो देखने को मिला है। और इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 400% से ज्यादा बढ़ गया। Crypto Hindi News Experts के अनुसार, यह आज हुई बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण रहा।
Oversold Condition के बाद Technical Rebound
19 December को Launch के समय इसका प्राइस $0.2408 था। इसके बाद इसमें बड़ा क्रैश देखने को मिला और 25 December को यह गिरकर $0.12 की रेंज में आ गया। इस बड़ी गिरावट के बाद यह Technically Oversold Condition में आ गया। इसके कारण इसमें यह जबरदस्त Bullish Reversal देखने को मिला है।
Short Liquidation
Sorce: Coinglass
जैसे ही zkPass Upbit Listing के बाद इसके प्राइस में हुई बढ़ोतरी से इसमें 24 घंटे के अन्दर $1.43 Million Short Position Liquidate हो गयी। इतने बड़े Liquidation ने इसकी प्राइस को तेजी से बढ़ा दिया।
इस तरह से देखा जाए तो इसमें में बढ़ोतरी के लिए कंडीशन पहले से मौजूद थी। zkPass Upbit Listing ने इसे बूस्ट दिया, Short Liquidation ने इसकी वैल्यू को तेजी से उछाल दिया। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह Privacy Focused Token अपनी बढ़त को बनाये रखेगा और आने वाले दिनों में इसकी वैल्यू कहाँ तक जा सकती है।
अब तक की चर्चा से स्पष्ट है कि zkPass में हुई इस बढ़ोतरी के पीछे केवल हाइप नहीं बल्कि इसकी टेक्नोलॉजी और सही रणनीति के साथ लिस्टिंग जिम्मेदार है। हालांकि यह अपने Launch Price से अब भी लगभग 25% नीचे है, ऐसे में इसके प्राइस में बढ़ोतरी की अब भी गुंजाईश है।
Upbit पर लिस्ट होने के बाद इसका प्राइस 45% बढ़कर $0.22 तक पहुँच गया था। लेकिन अब करेक्शन के बाद $0.17 के आसपास स्टेबल है, जो इसका Immediate Support भी है। अगर यह इस सपोर्ट को बचाने में सफल रहा तो आने वाले दिनों में $ZKP Price बढ़कर $0.22 से $0.24 के बीच रह सकती है। लेकिन अगर यह Support Level टूटता है तो यह $0.15 तक भी गिर सकता है।
इसी तरह की और भी Crypto Price Prediction पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, इसमें किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट एडवाइस नहीं है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved