Bank of Japan Interest Rate News से ग्लोबल मार्केट्स को राहत मिली है। 23 जनवरी 2026 की मीटिंग में BOJ ने interest rate को 0.75% पर अनचेंज रखते हुए संकेत दिया कि फिलहाल अचानक कोई सख्ती नहीं होगी।
Bank of Japan Interest Rate फैसला ऐसे समय आया है जब इन्वेस्टर्स लिक्विडिटी और स्टेबिलिटी की तलाश में हैं। खासकर क्रिप्टो और स्टॉक्स के लिए यह खबर शॉर्ट टर्म में Bullish सिग्नल देती है और risk-on सेंटिमेंट भी मजबूत नज़र आ रहा है। यही वजह है BOJ Interest Rate Crypto Bullish News से मार्केट में पॉजिटिविटी भी बनी हुई है।
Bank of Japan (BOJ) ने 23 जनवरी 2026 को अपनी दो-दिवसीय Policy Meeting के बाद इंटरेस्ट रेट्स को अनचेंज रखने का फैसला किया। यह फैसला ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स, खासकर क्रिप्टो और स्टॉक मार्केट के लिए एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। इस पूरे अपडेट को ट्रेडर्स एक स्ट्रांग Bank of Japan Interest Rate News के तौर पर देख रहे हैं।
फिलहाल Bank of Japan का Current Policy Rate 0.75% पर बना हुआ है, जहां शॉर्ट-टर्म अनकॉलेटरलाइज्ड ओवरनाइट कॉल रेट को लगभग 0.75% के आसपास टारगेट किया जा रहा है। दिसंबर 2025 की मीटिंग में ही इसे 0.5% से बढ़ाकर 0.75% किया गया था, जो लगभग 30 साल का हाईएस्ट लेवल था।
Source- X (Twitter)
आज का फैसला 8-1 वोटिंग से पास हुआ। सिर्फ एक मेंबर, Hajime Takata, ने रेट को 1% तक बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया। इसका मतलब यह है कि BOJ अभी Aggressive Tightening के मूड में नहीं है और वह पिछली रेट हाइक के असर को समझना चाहता है। यही वजह है कि यह फैसला एक और BOJ interest rate crypto bullish news की तरह देखा जा रहा है।
Bank of Japan Interest Rate ने इकोनॉमिक और इन्फ्लेशन फोरकास्ट को किया अपग्रेड
FY 2025 GDP ग्रोथ: 0.9% (पहले 0.7% थी)
FY 2026 GDP ग्रोथ: 1.0% (पहले 0.7% थी)
Core inflation FY 2026: 2.1% (पहले 1.8% थी)
गवर्नर Kazuo Ueda ने साफ कहा कि वे पिछली रेट हाइक का इंपैक्ट देख रहे हैं और अगर इकोनॉमी और इन्फ्लेशन 2% टारगेट की तरफ मजबूती से बढ़ते हैं, तो आगे रेट्स बढ़ाए जा सकते हैं। लेकिन अभी किसी तरह का “Surprise Hike” नहीं होगा।
इससे पहले BOJ Rate Hike से, Bitcoin में गिरावट देखने को मिली थी।
Bank of Japan Interest Rate अनचेंज रखना यह साबित करता है कि जापान की सेंट्रल बैंक अभी Cautious है। एक तरफ उसने ग्रोथ और इन्फ्लेशन के अनुमान बढ़ाए हैं, जिससे यह साफ है कि इकोनॉमी में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। दूसरी तरफ, उसने तुरंत रेट बढ़ाने का रिस्क नहीं लिया। यह बैलेंस्ड एप्रोच है, जो इसे और ज्यादा पॉजिटिव बनाता है।
जापान लंबे समय से लो या नेगेटिव इंटरेस्ट रेट वाला देश रहा है। इसी वजह से “Carry Trade” बहुत पॉपुलर रहा है, जहां इन्वेस्टर्स सस्ता Yen उधार लेकर उसे ज्यादा रिटर्न देने वाले एसेट्स में लगाते हैं, जैसे US स्टॉक्स, इमर्जिंग मार्केट्स और अब क्रिप्टोकरेंसी, खासकर Bitcoin।
अगर Bank of Japan Interest Rate बढ़ा देता, तो Yen मजबूत होता। मजबूत Yen का मतलब होता Carry Trades का Unwinding, यानी इन्वेस्टर्स अपने हाई-रिस्क एसेट्स बेचकर वापस Yen में जाते। इससे क्रिप्टो और स्टॉक्स में तेज सेलिंग प्रेशर बन सकता था।
लेकिन अगर कोई रेट हाइक नहीं हुई और सिर्फ “hawkish but cautious” टोन रखा गया, इसलिए Yen पर तुरंत मजबूत होने का दबाव नहीं आया। इसका सीधा मतलब है कि carry trades अभी जारी रह सकते हैं और मार्केट में लिक्विडिटी बनी रह सकती है, जो इस Bank of Japan Interest Rate News को सपोर्ट करता है।
शॉर्ट-टर्म में Bank of Japan Interest Rate का यह फैसला Bitcoin के लिए सपोर्टिव है। ग्लोबल लिक्विडिटी पर कोई नया दबाव नहीं पड़ा है, इसलिए BTC में स्टेबिलिटी और धीरे-धीरे ऊपर की तरफ मूव देखने को मिल सकता है। खासकर अगर US Fed भी जल्द कोई सख्त रुख नहीं अपनाता, तो क्रिप्टो को डबल सपोर्ट मिल सकता है।
हालांकि लॉन्ग-टर्म में तस्वीर थोड़ी अलग हो सकती है। Bank of Japan ने साफ संकेत दिया है कि अगर इन्फ्लेशन 2% के आसपास स्टेबल रहता है, तो आने वाले महीनों में और रेट हाइक संभव हैं। कई एनालिस्ट मान रहे हैं कि जून या जुलाई 2026 के आसपास वृद्धि हो सकती है।
अगर भविष्य में येन मजबूत होता है, तो carry trades कमजोर पड़ेंगी और क्रिप्टो में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। यानी आज का फैसला शॉर्ट-टर्म में bullish है, लेकिन लॉन्ग-टर्म में जापान की मॉनेटरी पॉलिसी क्रिप्टो के लिए एक रिस्क फैक्टर बनी रहेगी।
तमाम क्रिप्टो से संबंधित न्यूज़ पढ़ने के लिए cryptohindinews दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Bank of Japan Interest Rate को 0.75% पर स्टेबल रखने से ग्लोबल मार्केट्स को राहत मिली है और क्रिप्टो के लिए शॉर्ट टर्म में Bullish होने संकेत मिल रहे हैं। Carry Trade जारी रहने से लिक्विडिटी सपोर्ट मिल सकती है। हालांकि, अपग्रेडेड ग्रोथ और इन्फ्लेशन आउटलुक बताता है कि भविष्य में रेट हाइक पॉसिबल है। इसलिए इन्वेस्टर्स को मौके के साथ रिस्क पर भी नजर रखते हुए बैलेंस्ड और Cautious Strategy अपनानी चाहिए।
डिस्क्लेमर: जानकारी के तौर पर लिखे गए इस आर्टिकल का मकसद यूजर्स पर किसी भी तरह दबाव डालना नहीं है। यह आर्टिकल किसी भी तरह की Financial Advice नहीं है, किसी भी Financial Loss के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved