भारत का सबसे भरोसेमंद पडोसी देश Bhutan लगातार ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और क्रिप्टोकरेंसी एडॉप्शन पर काम कर रहा है। अब इसने अपने नेशनल डिजिटल आइडेंटिटी सिस्टम को Ethereum पर लाने की घोषणा की है। यह इंटीग्रेशन साल 2026 तक पूरा हो जाएगा।

Source: यह इमेज Ethereum Cofounder Aya Miyaguchi की X Post से ली गयी है।
यह दुनिया का पहला राष्ट्रिय स्तर का डिजिटल आइडेंटिटी सिस्टम होगा, जो Ethereum पर काम करेगा। भूटान ने अपने नागरिकों के लिए प्राइवेसी फर्स्ट मॉडल अपनाते हुए Self Sovereign Digital Identity System अपनाया है। अब तक यह सिस्टम Polygon पर काम कर रहा था, लेकिन अब इसे Ethereum के साथ इन्टीग्रेट कर दिया गया है। इस लॉन्च में Ethereum के फाउंडर Vitalik Buterin और Aya Miyaguchi ने भी भाग लिया।
Blockchain के नेचर के कारण इस पर मौजूद डाटा को बिना कन्सेंसस के बदला नहीं जा सकता और मेनिपुलेट नहीं किया जा सकता। इसका एक और लाभ यह है कि नागरिक का अपने डाटा पर खुद ही कण्ट्रोल रहता है। इसके यूज़ केस निम्नलिखित हैं:
इन्हीं सब लाभों के कारण Bhutan ने अपना डिजिटल आइडेंटिटी सिस्टम इस सबसे सिक्योर ब्लॉकचेन के साथ जोड़ा है।
इस दक्षिण एशियाई देश का Blockchain Technology से जुड़ा यह एकमात्र इनिशिएटिव नहीं है। इससे पहले भूटान ने क्रिप्टोकरेंसी से रिलेटेड और भी इनिशिएटिव शुरू किये हैं,
अब National Digital Identity System में Ethereum का उपयोग इसके ब्लॉकचेन पर भरोसे की पुष्टि करना है।
मैं क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में लेखन के अपने 6 वर्ष के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि भूटान का यह इनिशिएटिव एक ट्रेंड भी बन सकता है। ब्लॉकचेन का Immutable और Transparent नेचर इसे E Governance के लिए आदर्श बनाता है।
हालांकि स्केलेबिलिटी अब भी बड़ी समस्या है लेकिन भूटान के इस इनिशिएटिव की सफलता छोटे देशों को भी ब्लॉकचेन को बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित कर सकती है।
Bhutan के द्वारा National Digital Identity को Ethereum पर लेकर आना एक बड़े बदलाव की शुरुआत हो सकती है। जल्द ही हम और भी छोटे देशों को इस सिस्टम को अपनाते हुए देख सकते हैं। Blockchain Technology में जिस तरह से नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं, यह भविष्य में E-Governance की मजबूत फाउंडेशन के रूप में सामने आने वाली है।
Copyright 2025 All rights reserved