आज Bitcoin Price में जबरदस्त वोलेटिलिटी देखने को मिली, इस दौरान लगभग $106 Million की Short Position और $150 Million की Long Position Liquidate हो गयी। जिसके कारण ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। एक्सपर्ट इसका सबसे बड़ा कारण मार्केट में Liquidity की कमी को मान रहे हैं। इस उतार चढ़ाव के बाद अब $BTC $86,821 के आस-पास थोड़ी स्टेबिलिटी के साथ ट्रेड कर रहा है।
Source: CMC
US market खुलते ही Bitcoin Price में जबरदस्त वोलेटिलिटी देखने को मिली। सुबह मार्केट ओपन के साथ ही इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने सिर्फ 30 मिनट में $2,865 की छलांग लगाई और $87,500 से बढ़कर $90,365 के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के दौरान पूरे Crypto Market Cap में लगभग $80 Million की वैल्यू जुड़ गई, जबकि High Leverage Position लेने वाले ट्रेडर्स को भारी नुकसान हुआ। इस मूवमेंट में लगभग $106 Million की Short Positions Liquidate हो गईं, जो यह दिखाता है कि Bitcoin Price में अचानक आई तेजी ने बाजार को पूरी तरह से चौंका दिया।
हालांकि यह तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और लगभग 30 मिनट के बाद Bitcoin Price में तेज गिरावट दर्ज की गई। अगले 90 मिनट में $BTC करीब $4,000 टूटकर $90,365 से सीधे $86,300 तक आ गया। इस गिरावट के साथ ही Crypto Market से लगभग $130 Billion की मार्केट कैप साफ हो गई। इसी दौरान फ़ास्ट Sell-off के कारण करीब $150 Million की Long Positions सिर्फ एक घंटे के भीतर Liquidate हो गईं। यह पूरा मूव साफ तौर पर दर्शाता है कि फिलहाल Bitcoin Price बेहद Volatile Phase में है, जहां छोटे से ड्यूरेशन में बड़े उतार-चढ़ाव निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों के लिए जोखिम बढ़ा रहे हैं।
October 2025 के बाद से क्रिप्टो मार्केट में कई बार बड़े उतार चड़ाव देखने को मिले हैं। जिसके कारण इन्वेस्टर्स के बीच डर का माहौल बना हुआ है, CMC Fear and Greed Index 22 पर है। दूसरी तरफ Japan Central Bank Rate Hike की सम्भावना भी इन्वेस्टर्स की चिंता बढ़ा रही है।
जो फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी जैसे रिस्की एसेट्स से इन्वेस्टर्स के दूर होने का सबसे बड़ा कारण मानी जा रही है।
दूसरी और 17 December को BTC Spot ETF में $347 Million का बड़ा Net Inflow हुआ है। जो ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के बीच सुधारते हुए सेंटिमेंट को दिखा रहा है। इस तरह के मिक्स्ड सिग्नल ही इस जबरदस्त वोलेटिलिटी का कारण बन रहे हैं। ऐसे में इन्वेस्टर्स को फिलहाल बहुत ही सतर्कता के साथ डिसिजन लेने की जरुरत है।
अगर आप Crypto Market पर Japan Central Bank Interest Rate Decision का प्रभाव जानना कहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Bitcoin Price में दिख रही यह वोलेटिलिटी दिखाती है कि फिलहाल Crypto Market बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। कल 19 December को Japan Central Bank Rate Hike पर डिसिजन आने वाला है। एनालिस्ट इसका क्रिप्टो मार्केट पर बड़ा असर दिखने की सम्भावना है, निवेशकों को मार्केट में अपनी पोजीशन लेते समय इसे जरुर ध्यान में रखना चाहिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved