BlockDAG Project के लॉन्च के बाद मार्केट में उत्साह देखने को मिला है। अब निवेशक यह जानना चाहते हैं कि 2027 तक BDAG Price कहां जा सकती है, क्या $10 का आंकड़ा मुमकिन है या फिर इससे ऊपर जाने की भी संभावना बन सकती है।
BlockDAG Presale End Date भी सामने आ चुकी है इसमें तेजी से बढ़ती भागीदारी, इसकी एडवांस DAG बेस्ड टेक्नोलॉजी और आने वाली एक्सचेंज लिस्टिंग प्लान्स इसे एक आम Altcoin से अलग बनाते हैं। यही वजह है कि निवेशक इसे सिर्फ शॉर्ट टर्म ट्रेंड नहीं, बल्कि एक लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट के तौर पर देख रहे हैं।
आज इस आर्टिकल में BlockDAG Price Prediction 2027 के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि क्या BDAG Token $10 पहुँच सकता है। आइए जानते हैं
BlockDAG एक नया और इनोवेटिव Layer-1 Blockchain Network है। यह ऐसी Blockchain है, जो Directed Acyclic Graph (DAG) पर आधारित है।
Source- X Account
सामान्य Blockchain में ट्रांजैक्शन एक के बाद एक लाइन में प्रोसेस होते हैं, जिससे नेटवर्क स्लो हो सकता है। वहीं BlockDAG में DAG टेक्नोलॉजी की वजह से कई ट्रांजैक्शन एक साथ प्रोसेस हो सकते हैं। इससे नेटवर्क ज्यादा तेज, ज्यादा स्केलेबल और ज्यादा एफिशिएंट बनता है।
BlockDAG Presale काफी मजबूत रहा है और इसे प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा पॉजिटिव सिग्नल माना जा रहा है। BDAG Presale की शुरुआत सिर्फ $0.001 से हुई थी, जो अब बढ़कर $0.0106 तक पहुंच चुका है।
Source- Website
इसका मतलब है कि शुरुआती निवेशकों को करीब 1500% तक का रिटर्न मिल चुका है। इस प्रोजेक्ट में कुल $440.53 मिलियन से ज्यादा का निवेश आ चुका है, जबकि Presale Allocation में सिर्फ 3.56 B टोकन ही बचे हैं।
आने वाले समय में BlockDAG Price किस दिशा में जाएगी, यह उसके Exchange Listings और ट्रेडिंग एक्टिविटी पर निर्भर करेगा। BDAG Token XT.com, MEXC, BitMart, LBank और Coinstore जैसे Top Exchanges पर लिस्ट होने की तैयारी में हैं, इसके अलावा 15 से ज्यादा अन्य एक्सचेंजों की भी बात सामने आ रही है।

जब किसी Layer-1 Project को Top Exchange Listing मिलती है, तो उसकी Liquidity बढ़ती है और ज्यादा यूजर्स तक पहुंच बनती है। इससे Institutional Investors की एंट्री आसान होती है और एडॉप्शन की रफ्तार भी बढ़ती है।
इसको सिर्फ एक Altcoin नहीं माना जा रहा, क्योंकि इसका मजबूत प्रीसेल, Advanced DAG based Layer-1 Technology, बढ़ता Ecosystem और बेहतर Scalability इसे अलग पहचान देते हैं।
हालांकि, इन्वेस्टर्स को यह भी समझना चाहिए कि BDAG Pre-listing Stage में है, जहां Market Volatility, Regulatory बदलाव और Execution Risks बने रहते हैं।
CryptoHindiNews के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर Crypto Market में मजबूत तेजी आती है, और यह इसी रफ्तार से आगे बढ़ता है और नए यूजर्स लगातार जुड़ते रहते हैं, तो 2027 में BlockDAG Price $6 से $10 तक पहुंच सकती है।
Bearish स्थिति में BlockDAG Price $3 से $5 तक सीमित रह सकती है, जबकि Neutral scenario में $1 से $2 देखा जा सकता है। हालांकि BDAG Price सिर्फ एक अनुमान है, क्रिप्टो मार्केट काफी उतार-चढ़ाव वाला होता है।
कुल मिलाकर, यह आने वाले समय में High-risk, High-potential Opportunity के रूप में देखा जा रहा है।
BlockDAG Price Prediction 2030, क्या छा जाएगा मार्केट में BDAG, जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
BlockDAG की अलग और आधुनिक DAG based Technology, मजबूत Presale Performance ने इसे 2027 तक सबसे ज्यादा ध्यान में रहने वाले Crypto Projects में शामिल कर दिया है।
हालांकि $10 यह पहुंचेगा या नहीं यह Market Conditions और इसके Adoption पर निर्भर करती है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved