हाल ही में South Korea में APEC Summit के दौरान US President Trump और China President Xi Jinping के बीच हुई मुलाक़ात के बाद से China-USA Tariff War अब ठंडा होता दिख रहा है। हाल ही में इसे लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार चीन ने अगले एक साल के लिए USA पर से 24% टैरिफ घटाकर 10% करने का निर्णय लिया है।

Source: यह इमेज Wise Advice की Official X Post से ली गयी है।
क्रिप्टो मार्केट सीधे तौर पर US China Trade War से प्रभावित नहीं होता होता है। लेकिन जब भी Global Market में अनसर्टैनिटी बढती है, इन्वेस्टर्स के बीच सेफ एसेट्स जैसे सोना या चाँदी की ओर जाने की प्रवृत्ति देखी गयी है।
ऐसे में अगर GDP के आधार पर दुनिया के इन दो बड़े देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होता है तो यह क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट लेकर आएगा। Crypto Market में लगतार चल रही गिरावट के बीच इस तरह के फैसले पॉजिटिव मोमेंटम ट्रिगर कर सकते हैं।
फिलहाल स्ट्रांग बियरिश मोमेंटम का सामना कर रहे क्रिप्टो मार्केट के लिए यह एक राहत भरी खबर है।
फिलहाल क्रिप्टो मार्केट के साथ साथ दुनिया भर के Share Market गिरावट का सामना कर रहे हैं। कल 4 नवम्बर को दुनिया भर के शेयर , क्रूड आयल, कॉपर जैसी कमोडिटी में गिरावट देखने को मिली है। Japan के शेयर मार्केट में तो 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। इस व्यापक बियरिश सेंटिमेंट का असर क्रिप्टो पर भी दिख रहा है। इसके अलावा
यही कारण है कि China-USA Tariff War के हल्का पड़ने के बावजूद अब तक इसका प्रभाव क्रिप्टोकरेंसी में देखने को नहीं मिला है।
भले ही फिलहाल Crypto Market बियरिश मोमेंटम का सामना कर रहा हो लेकिन US Shut Down के ख़त्म होने और नयी लिक्विडिटी आने पर China का यह निर्णय पॉजिटिव इम्पैक्ट डाल सकता है। China ने अगले एक साल के लिए टैरिफ डाउन करने की घोषणा की है, यह पॉलिसी चेंज के कारण हो रहे प्रभावों को समाप्त करेगा।
हमने पिछले कुछ समय से देखा है कि Trump की China Policy के कारण क्रिप्टोकरेंसी बार-बार प्रभावित हुई है। अब इस लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन के कारण कम से कम इस एक फैक्टर का प्रभाव कम होने की सम्भावना है। Crypto Market में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि जब भी मार्केट में स्थिरता आती है, इनोवेशन और डेवलपमेंट की प्रोसेस तेज होती है।
Donald Trump के USA President बनने के बाद से उनकी पॉलिसी का सीधा असर क्रिप्टोकरेंसी पर दिखा है। China-USA Tariff War की समाप्ति ऐसे समय हो रही है, जब Crypto Market कुछ अन्य कारणों से गिरावट के दौर से गुजर रहा है। स्थितियां सामान्य होने पर यह मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट बढ़ाएगा और वोलेटिलिटी कम करेगा।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved