Ethereum Price Prediciton
Crypto Price Prediction

Ethereum Price Prediction, क्या जल्द दिखने वाला है बड़ा ब्रेकआउट

Ethereum Price Prediction, क्या है भविष्य की सम्भावना 

आज 19 December को Ethereum Price पिछले 24 घंटे में लगभग 3.5% बढकर $2,947 हो गया है। पिछले कुछ दिनों से चल रही गिरावट के बाद आज हुई बढ़ोतरी के बाद Ethereum Price Prediction को लेकर चर्चाएँ तेज हो गयी है। बड़ा सवाल यह है कि क्या ETH में यह Rally लम्बी चलने वाली है या यह उछाल Short Term है। 


Ethereum Price की वर्तमान स्थिति 

Ethereum Price Prediction   

Source: CMC


आज $ETH पिछले 24 घंटे में 2.47% बढ़कर $2943 पर पहुँच गया है। इस बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 40% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। Technical Indicators को देखा जाए तो इसका 14 दिनों का RSI 44 है, जो दिखाता है कि फिलहाल इस Altcoin का मार्केट Neutral Condition में है। पॉजिटिव सेंटिमेंट बने रहने पर इसमें नए ट्रेडर्स आने की सम्भावना बनी हुई है। 

Ethereum Price फिलहाल अपने 20, 50 और 200 दिनों के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहा है। स्पष्ट है कि इसमें Long Term Bearish Momentum बना हुआ है। 


Ethereum Price आज क्यों बढ़ा हुआ है  

पिछले कुछ दिनों से Bank of Japan Interest Rate Hike के अनुमानों के कारण क्रिप्टो मार्केट पर बियरिश सेंटिमेंट हावी थे। आज BoJ ने इस पर अंतिम निर्णय ले लिया है जिसके अनुसार BoJ Interest Rate 25% बढ़कर 75 BPS हो गयी है। जो पिछले 30 सालों में सबसे ऊँची दर है, एनालिस्ट इसके बाद Ethereum सहित पुरे Crypto Market में गिरावट का अनुमान लगा रहे थे। लेकिन इसके उलट Ethereum Price में उछाल देखने को मिला, क्योंकि 

  • BoJ Interest Rate Hike के बावजूद Dollar के मुकाबले Yen गिरकर 156 Yen Per Dollar पर आ गया, इसने इन्वेस्टर्स को शोर्ट टर्म राहत दी।

  • Ethereum Price पिछले एक सप्ताह में 10% से ज्यादा गिर गया था, BoJ Decision से पहले ही पर्याप्त गिरावट हो चुकी थी।

  • कल 18 December को US CPI डाटा जारी किया गया था, जिसके अनुसार इन्फ्लेशन अनुमान से नीचे रहा। इसके कारण भविष्य में US Fed Rate Cut की सम्भावना को बल मिला है।    

स्पष्ट है कि आज Ethereum Price में देखने को मिली बढ़त कुछ शोर्ट टर्म और कुछ लॉन्ग टर्म Speculation के कारण देखने को मिली। अब बड़ा सवाल यह है कि आने वाले दिनों में क्या यह बढ़त कायम रह सकती है। 


Ethereum ETF और ETH Staking में कमी बढ़ा रहे चिंता 

फिलहाल $ETH August 2025 में बनाये गए अपने All Time High से $4,953 से 40% से ज्यादा गिर चुका है। इस गिरावट का एक बड़ा कारण Ethereum ETF में देखने को मिल रहा बड़ा Outflow है। जिसके कारण बड़ी मात्रा में ट्रेडिशनल कैपिटल इसके मार्केट से बाहर निकल गया है। 


Data Aggregator Site Sosovalue से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, ETH Spot ETF में November माह में  $1.42 Billion और December 2025 में 18 December तक $424.73 Million का Net Outflow  हुआ है। ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के बीच डिमांड के कम होने का सीधा असर Ethereum Price पर पड़ रहा है।


3 December को हुए Fusaka Upgrade के बाद इस Blockchain की परफॉरमेंस में सुधार के दावे किये गए हैं। इसके बाद इसका उपयोग बढ़ने के साथ साथ ETH Staking में बढ़ोतरी की सम्भावना थी, लेकिन पिछले एक महीने में Total Staking 35.76 million ETH से घटकर 35.69 Million ETH पर आ गयी है। इस बड़ी अनलोडिंग से भी सेलिंग प्रेशर बढ़ा है। 


इस तरह डिमांड में कमी और बढ़ी हुई सप्लाई Ethereum Breakout के लिए सबसे बड़ी बाधा है। 


Ethereum Price Prediction, क्या जल्द दिखेगा ब्रेकआउट 

कई चार्ट एनालिस्ट ETH Chart पर Double Bottom Pattern बनने का अनुमान लगा रहे हैं, जो ब्रेकआउट के सिग्नल की तरह काम करता है। लेकिन जिस तरह से क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ दिनों में वोलेटिलिटी देखने को मिली है, चार्ट एनालिसिस का महत्त्व कम दिखाई देता है। 

अगले कुछ दिनों में Ethereum Price पर निम्नलिखित फैक्टर्स का प्रभाव सबसे ज्यादा होने वाला है, 

  • Crypto Market Macro Sentiment में सुधार - जिसमें US Fed Interest Rate की बड़ी भूमिका होने वाली है। 

  • Traditional Investors की ETH Spot ETF Market में वापसी 

  • $3000 के Resistance Zone से Breakout

पहले 2 फैक्टर में सुधार तीसरे को ट्रिगर कर सकता है। Fear and Greed Index फिलहाल 16 पर है और Extreme Fear की स्थिति दिखा रहा है। जिससे रिटेल ट्रेडर्स मार्केट से दुरी बनाये हुए हैं।

  • इसके अलावा Bank of Japan Interest Rate Hike के कारण Global Liquidity में कमी आने की सम्भावना है, जिसमें Yen Carry Trade की बड़ी भूमिका है। 

  • November US CPI Control में दिखाई दिया है, इन्वेस्टर्स को December के आंकड़ों पर नज़र रखनी चाहिए। अगर USA में महंगाई काबू में रही तो आने वाले महीनों में US Fed Cut की सम्भावना बढ़ सकती है, जो Bank of Japan के डिसिजन के असर को कम कर सकती है। 

  • स्पष्ट है कि अगले कुछ दिनों में Ethereum Price Chart Pattern की बजाए Macro Sentiment और ग्लोबल इकोनोमी की स्थिति के आधार पर मूव करने वाला है। 

Cryptohindinews के अनुसार अगर Yen में गिरावट बनी रहती है, Traditional Investors फिर से $ETH के मार्केट में आते हैं तो यह जल्द ही $3000 के Resistance Level से Breakout कर सकता है। ऐसी स्थिति में इसका अगला Resistance Zone $3,300 से $3,400 के बीच होगा।

लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो Bulls के लिए $2,700 से $2,800 के Support Zone को बचाना बेहद ज़रूरी है। अगर यहाँ से Breakdown होता है तो यह $2400 तक गिर सकता है। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

सबसे बड़ा सवाल यह है कि Ethereum Price में आई हालिया 3–4% की तेजी क्या एक Long Term Rally की शुरुआत है या फिर यह केवल Short Term Relief Bounce है।
Bank of Japan Interest Rate Hike के बावजूद Yen के कमजोर होने, US CPI Data के अनुमान से कम रहने और पहले से हुई बड़ी गिरावट के कारण Ethereum Price में Short Term Bounce देखने को मिला।
Ethereum का 14-दिन का RSI लगभग 44 है, जो Neutral Zone को दर्शाता है। यह बताता है कि फिलहाल मार्केट में न तो Strong Bullish और न ही Strong Bearish Momentum है।
हाँ, Ethereum Price फिलहाल 20, 50 और 200 दिनों के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे Long Term Bearish Momentum बना हुआ है।
Ethereum Spot ETF से लगातार Outflow के कारण ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स की डिमांड कम हुई है, जिससे Ethereum Price पर दबाव बना हुआ है।