क्रिप्टो मार्केट में जैसे-जैसे किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह बढ़ता है, वैसे-वैसे स्कैमर्स भी उसी रफ्तार से एक्टिव हो जाते हैं। ITLG Launch से पहले Interlink Network के नाम पर सामने आया ताज़ा स्कैम अलर्ट इसी ट्रेंड को दोबारा साबित करता है। इस बार मामला सिर्फ फर्जी लिंक तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे “InterLink Package” और नकली टोकन के ज़रिए यूजर्स को सीधे टारगेट किया जा रहा है, जिस पर Interlink Labs ने खुद सार्वजनिक चेतावनी जारी की है।
यहीं से यह समझना ज़रूरी हो जाता है कि यह स्कैम क्या है, कैसे काम कर रहा है और इससे बचने के लिए यूजर्स को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Source: X Post
हाल के दिनों में कुछ फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया लिंक्स तेजी से वायरल हुए हैं, जिनमें $ITL, ITLG Launch (InterLink Genesis Token) और “InterLink Package” के नाम पर इनवेस्टमेंट का दावा किया जा रहा है। इन पेजेस पर यूजर्स को वॉलेट कनेक्ट करने, टोकन क्लेम करने या शुरुआती एक्सेस के नाम पर फंड भेजने के लिए उकसाया जा रहा है।
प्रोजेक्ट के अनुसार, इन सभी लिंक्स और ऑफर्स का प्रोजेक्ट से ऑफिशियली कोई संबंध नहीं है। यह साफ तौर पर एक स्कैम एक्टिविटी है, जिसका मकसद यूजर्स के क्रिप्टो एसेट्स को नुकसान पहुँचाना है। इसी चेतावनी के साथ टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक ITLG Launch को लेकर कोई ऑफिशियल पैकेज या पब्लिक इनवेस्टमेंट अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, जिससे आगे की स्थिति और भी साफ हो जाती है।
इसकी वेरिफाइड टीम (@inter_link और @interlinklabsas) ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर स्पष्ट शब्दों में कम्युनिटी को अलर्ट किया है। उनके अनुसार:
कोई भी फर्जी लिंक या वेबसाइट InterLink से जुड़ी नहीं है, चाहे नाम या डिजाइन कितना भी असली लगे
किसी भी स्थिति में वॉलेट कनेक्ट न करें या क्रिप्टो फंड्स ट्रांसफर न करें
InterLink कभी भी कम्युनिटी से डायरेक्ट फंड्स कलेक्ट नहीं करता
सभी वैध अपडेट्स और अनाउंसमेंट्स सिर्फ वेरिफाइड ऑफिशियल चैनल्स के ज़रिए ही साझा किए जाएंगे
यह चेतावनी खास तौर पर उन नए यूजर्स के लिए अहम है, जो ITLG Launch से पहले जल्दी एक्सेस या अर्ली बेनिफिट की उम्मीद में जल्दबाज़ी कर सकते हैं, और यहीं से स्कैमर्स को मौका मिल जाता है।
यह एक ह्यूमन-सेंट्रिक Web3 प्रोजेक्ट है, जो Proof of Personhood और ह्यूमन-वेरिफाइड ब्लॉकचेन सिस्टम पर आधारित है। इस इकोसिस्टम में:
$ITLG को रियल ह्यूमन वेरिफिकेशन और एक्टिव पार्टिसिपेशन के ज़रिए कमाया जाता है, न कि खरीदा जाता है
$ITL को ग्लोबल पेमेंट्स और रियल-वर्ल्ड यूटिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है
प्रोजेक्ट का फोकस AI एरा में दुनिया का सबसे बड़ा वेरिफाइड ह्यूमन नेटवर्क बनाना है, जहां बॉट्स और फेक आइडेंटिटी की कोई जगह नहीं हो। यही वजह है कि फर्जी पैकेज और डायरेक्ट इनवेस्टमेंट मॉडल InterLink के मूल सिद्धांतों के बिल्कुल खिलाफ हैं, और इन्हें पहचानना आसान हो जाता है।
क्रिप्टो यूजर्स के लिए सेफ्टी टिप्स क्यों जरूरी हैं
ITLG Launch से पहले सामने आया यह मामला एक बार फिर याद दिलाता है कि क्रिप्टो में अवसर के साथ जोखिम भी चलता है। सुरक्षित रहने के लिए:
हमेशा सिर्फ ऑफिशियल हैंडल्स (@inter_link) से ही जानकारी लें, चाहे ऑफर कितना भी आकर्षक क्यों न लगे
अनजान लिंक्स पर क्लिक करने या वॉलेट कनेक्ट करने से बचें, क्योंकि एक गलत क्लिक पूरा बैलेंस खत्म कर सकता है
DYOR (Do Your Own Research) को हर इनवेस्टमेंट से पहले आदत बनाएं
यहीं से यह साफ हो जाता है कि क्रिप्टो में सतर्कता ही सबसे बड़ी ताकत है खासकर ITLG Launch जैसे पॉपुलर इवेंट से पहले, और यही सोच आपको ऐसे स्कैम्स से दूर रख सकती है।
Interlink App is Real or Fake जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
ITLG Launch से पहले एक्टिव हुए स्कैमर्स ने यह दिखा दिया है कि पॉपुलर प्रोजेक्ट्स के आसपास फर्जी एक्टिविटी कितनी तेजी से फैल सकती है। Interlink Labs की समय पर आई चेतावनी न सिर्फ नुकसान से बचाने वाली है, बल्कि यह भी बताती है कि ITLG Launch को लेकर सही जानकारी और वेरिफाइड सोर्स पर भरोसा करना कितना जरूरी है। ऐसे में, जो यूजर्स लॉन्ग-टर्म Web3 विज़न को समझते हैं, उनके लिए सतर्क रहना ही सबसे स्मार्ट मूव साबित होगा।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2026 All rights reserved