Satoshi Nakamoto की देन नहीं है क्रिप्टोकरेंसी, ईमेल में हुआ खुलासा

24-Apr-2024 By: Sudeep Saxena
Satoshi Nakamoto की देन नहीं है क्रिप्टोकरेंसी, ईमेल में हुआ खुलासा

Bitcoin के क्रिएटर Satoshi Nakamoto BTC के क्रिएशन से लेकर अब तक क्रिप्टो मार्केट के निवेशकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी मिस्ट्री बने हुए हैं। आज तक न किसी ने Satoshi को देखा और न कभी किसी ने उनसे ज्यादा बाते की। लेकिन अब लगता है कि कोई ऐसा व्यक्ति भी है जो Satoshi Nakamoto को करीब से जानता है। हम बात कर रहे हैं Satoshi Nakamoto के पूर्व सहयोगी Martti Malmi की, जिन्होंने हाल ही में GitHub पर Nakamoto के साथ हुई ईमेल पर बातचीत को सार्वजानिक किया हैं। दरअसल Martti Malmi नाम के एक व्यक्ति ने 23 फरवरी को GitHub पर Satoshi Nakamoto और अपने बीच के ईमेल कॉररेस्पॉन्डेन्स के 120 पेजों को पब्लिश किया है। Nakamoto और Malmi के बीच यह ईमेल 11 जून 2009 का है। यह वह समय है जब दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin (BTC) का क्रिएशन Satoshi Nakamoto द्वारा किया जा चुका था। जहाँ Malmi और Nakamoto के बीच हुए इन मेल में Bitcoin White Paper के बारे में विस्तार से बात हुई हैं, जो क्रिप्टो मार्केट और BTC के निवेशकों को उत्साहित करने वाला है। 

Satoshi Nakamoto नहीं किसी और ने BTC के लिए यूज किया क्रिप्टो शब्द 

Satoshi Nakamoto के सहयोगी रहे Martti Malmi और Nakamoto के बीच के ईमेल से कई चौकाने वाले खुलासे होते हैं, लेकिन इनमें जो सबसे चौकाने वाली बात है वह यह है कि क्रिप्टोकरेंसी शब्द Bitcoin क्रिएटर Satoshi Nakamoto की देन नहीं है। ईमेल में Nakamoto और Malmi की एक कनवर्सेसन में Malmi, Satoshi से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि कोई क्रिप्टोकरेंसी शब्द लेकर आया, जो कि एक ऐसा शब्द है, जिसका उपयोग हमें Bitcoin को डिस्क्राइब करते समय करना चाहिए, क्या यह आपको पसंद है। इस बात के जवाब में Satoshi Nakamoto कहते हैं कि यह शब्द काफी अच्छा लगता है। आगे उन्होंने कहा कि डिजिटल P2P कैश की तुलना में यह शब्द अधिक दिलचस्प है। Satoshi Nakamoto और Martti Malmi के इस मेल से यह बात तो साफ़ हो जाती हैं कि भले ही Nakamoto दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के क्रिएटर है, लेकिन वे क्रिप्टोकरेंसी शब्द के जन्मदाता नहीं है। Coin Gabbar के अनुसार भले ही ईमेल से यह साफ़ हो गया हो कि क्रिप्टोकरेंसी शब्द Nakamoto ने नहीं दिया, लेकिन अब क्रिप्टो मार्केट से जुड़े लोगों के मन में Satoshi की पहचान के साथ क्रिप्टोकरेंसी शब्द के क्रिएटर के बारे में जानने की जिज्ञासा ने जन्म ले लिया है

यह भी पढ़िए : Bitcoin खरीदने के लिए नई-नई योजनाए बना रही है MicroStrategy

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.