Treasure NFT से जुड़े ग्लोबल यूज़र्स के बीच हाल ही में एक नया प्रमोशनल पोस्ट तेजी से वायरल हुआ है। इस पोस्ट में दावा किया गया कि दुनिया की जानी-मानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी BlackRock एक बार फिर NOVA NFT के स्ट्रैटेजिक अपग्रेड में हिस्सा लेने जा रही है। इसे Second-Round Capital Injection बताया गया, जिससे प्लेटफॉर्म की स्थिरता बढ़ाने और यूज़र एसेट्स को सुरक्षित करने की बात कही गई।
Source: यह इमेज TreasureFUN की X पोस्ट से ली गई है जिसकी लिंक यहां दी गई है।
इस पोस्ट में NOVA NFT प्लेटफार्म को ज्यादा ट्रांसपेरेंट और पॉवरफुल प्लेटफॉर्म बनाने का दावा किया गया। यूज़र्स को भरोसा दिलाया गया कि आने वाले समय में सिस्टम पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगा और पुरानी समस्याओं को हल किया जाएगा।
पोस्ट के अनुसार बताए गए सुधार इस प्रकार हैं।
Transparent और Accurate Data सिस्टम - इसका मतलब है कि प्लेटफॉर्म पर दिखने वाला डेटा साफ़, सही और रियल-टाइम होगा, जिससे यूज़र्स को किसी तरह का कन्फ्यूज़न न हो।
Asset Verification में सुधार - अब यूज़र्स के एसेट्स की जांच और वेलिडेशन ज्यादा मजबूत सिस्टम से होगी, ताकि फेक या गलत एंट्री की संभावना कम हो।
Normal Compounding Income की प्रोसेस - अर्निंग की प्रोसेस को सिंपल और नेचुरल रखा जाएगा, जिससे इनकम धीरे-धीरे और स्थिर तरीके से बढ़े।
Risk Control के साथ Daily Performance - डेली परफॉर्मेंस के साथ रिस्क को कंट्रोल में रखने का दावा किया गया है, ताकि अचानक होने वाले बड़े नुकसान से बचा जा सके।
Faster और Smoother Withdrawals - विड्रॉल प्रोसेस को तेज और आसान बनाया जाएगा, ताकि यूज़र्स को पैसे निकालने में देरी या परेशानी न हो।
Platform Stability को मजबूत करना - प्लेटफॉर्म को टेक्निकली ज्यादा स्टेबल बनाया जाएगा, जिससे क्रैश, एरर या डाउनटाइम की समस्या कम हो।
User Assets की बेहतर सुरक्षा - यूज़र्स की फंड सेफ्टी के लिए सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने का दावा किया गया है, ताकि एसेट्स सुरक्षित रहें।
इसके साथ ही यूज़र्स से कहा गया कि जो लोग एक टीम की तरह आगे बढ़ना चाहते हैं, वे Treasure NFT और NOVA NFT से जुड़े Telegram group को जॉइन करें।
प्रमोशनल पोस्ट में किए गए दावों के बाद सबसे अहम सवाल यही उठा कि क्या वाकई BlackRock इसमें शामिल है। BlackRock द्वारा Treasure NFT Acquisition के दांवे पर अक्टूबर 2025 में BlackRock ने साफ कह दिया था। कंपनी ने सोशल मीडिया और प्रमुख क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी रिपोर्ट्स के जरिए स्पष्ट किया कि उसका NOVA NFT या ट्रेजर एनएफटी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है।
BlackRock ने यह भी कहा कि उसने न तो किसी तरह का निवेश किया है और न ही किसी Strategic Upgrade में हिस्सा लिया है। इस तरह ऑफिशियली इनकार करने के बाद पोस्ट में किए गए सभी दावे संदिग्ध माने जाने लगे।
ट्रेजर एनएफटी पहले से ही यूज़र्स के बीच भरोसे की कमी से जूझ रहा है। साल 2025 की शुरुआत से कई यूज़र्स ने अपने अनुभव शेयर किए हैं, जिनमें प्लेटफॉर्म के कार्य करने के तरीके पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
लंबे समय तक Withdrawals का फ्रीज़ रहना।
जरूरत से ज्यादा रिटर्न का वादा करना।
Referral आधारित कमाई मॉडल उपलब्ध करवाने के दावे।
Ponzi जैसी Structure के आरोप।
इन शिकायतों ने प्लेटफॉर्म की रिलायबिलिटी को काफी नुकसान पहुंचाया है।
हाल के महीनों में यूज़र्स को NOVA NFT के पुराने सिस्टम से हटाकर NOVA Login पर शिफ्ट किया गया। इसे Asset Recovery की प्रोसेस बताया गया, लेकिन कई यूज़र्स का कहना है कि पहले भी इसी तरह के वादे किए गए थे, जिनका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। NOVA NFT Users का मानना है कि Clear Roadmap और Transparency की कमी के कारण इस बदलाव पर भी भरोसा करना मुश्किल हो गया है।
नए प्रमोशनल पोस्ट के बाद कम्युनिटी में गुस्सा साफ़ देखने को मिल रहा है। ज़्यादातर यूज़र्स ने कमेंट्स में नाराज़गी जताई और पोस्ट को भटकाने वाला बताया। कई लोगों ने तुरंत अपना पैसा निकालने की मांग भी की। दिसंबर 2025 में हुई सिस्टम ओवरलोड और टेक्निकल दिक्कतों की वजह से NOVA NFT यूज़र्स का भरोसा पहले ही कमजोर हो चुका था और इस पोस्ट ने हालात को और बिगाड़ दिया। अब कम्युनिटी में भरोसा लगभग खत्म होता नजर आ रहा है।
पिछले 7 सालों से क्रिप्टो और Web3 प्रोजेक्ट्स को कवर करते हुए मैंने बार-बार देखा है कि बड़े ब्रांड्स के नाम का इस्तेमाल भरोसा बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन बिना ऑफिशियल कन्फर्मेशन ऐसे दावे अक्सर Users को गुमराह करते हैं। NOVA NFT और Treasure NFT का यह मामला भी वही पैटर्न दिखाता है, जहां प्रमोशन हकीकत से आगे निकल गया।
पूरे मामले से यही समझ आता है कि बड़े निवेश के दावे और सच्चाई में फर्क हो सकता है। इसलिए किसी भी प्लेटफॉर्म की बातों पर बिना रिसर्च के भरोसा करना सही नहीं है। हमेशा ऑफिशियल जानकारी और भरोसेमंद सोर्सेज को ही महत्व दें। Users को चाहिए कि प्रमोशनल मैसेज या Telegram अपडेट पर आंख बंद करके विश्वास न करें और अपने पैसे की सुरक्षा को सबसे पहले रखें। सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।
डिस्क्लेमर:
यह न्यूज़ उपलब्ध प्रमोशनल पोस्ट्स, यूज़र रिपोर्ट्स और ऑफिशियल स्टेटमेंट्स पर आधारित है। यह किसी भी प्लेटफॉर्म में निवेश की सलाह नहीं है। क्रिप्टो और एनएफटी से जुड़े फैसले लेने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें, क्योंकि डिजिटल एसेट्स में जोखिम बना रहता है।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved