हर साल 14 मार्च को मनाया जाता है Pi Day, जानिए ख़ास बातें

01-Apr-2024 By: Rohit Tripathi
हर साल 14 मार्च को मनाया जाता है Pi Day, जानिए ख़ास बातें

2019 में Pi नेटवर्क का प्री-मेननेट लॉन्च तो कर दिया गया था, लेकिन इसको लोकप्रियता वर्ष 2023 में प्राप्त हुई। जब 11 जनवरी 2023 को वर्ष के पहले हैकथॉन की घोषणा की गई।  इसी वर्ष नेटवर्क के Pi ऐप निर्माण को सुविधाजनक बनाने ओर इकोसिस्टम के ग्रोथ को प्रोत्साहित करने के लिए कई इनिसिएटिव लिए गए, जिनमें पायनियर्स और डेवलपर्स को जेन्युइन यूटिलिटी वाले मोबाइल ऐप्स बनाने के लिए इनवाइट किया गया। इस दौरान एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और कस्टमर यूटिलिटी सहित वेरियस डोमेन, क्रिएटिव यूटिलिटी-फोकस्ड ऐप्स पर फोकस किया गया। हैकथॉन में $30,000 का प्राइज पूल भी था, जिसकी घोषणा 13 अप्रैल को की गई। जहाँ इस हैकथॉन में 6,700 से अधिक लोगों ने भाग लिया और रिव्यु प्रोसेस में 30,000 से अधिक पायनियर्स शामिल हुए। 

वैसे तो हर वर्ष 14 मार्च को Pi Day मनाया जाता है, जो Pi Network के बड़े सेलिब्रेशन में से एक है, लेकिन वर्ष 2023 में मनाया गया सेलिब्रेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण था, जिसमें यूजर्स एक्सपीरियंस को बढाने और क्लोज्ड मेननेट के गोल को साकार करने के लिए, कोलेबोरेटिव एफर्ट पर जोर देने के उद्द्देश्य से कई फीचर्स रिलीज किये गए। इन फीचर्स में एक नया टेस्टनेट इकोसिस्टम इंटरफेस, Pi डेवलपर्स रिसोर्सेस, डेवलपर एम्बेसडर प्रोग्राम और अन्य इकोसिस्टम प्रोग्राम शामिल हैं। इसी के साथ-साथ प्लेटफ़ॉर्म द्वारा Pi ओपन सोर्स (PiOS) सॉफ़्टवेयर लाइसेंस लॉन्च किया गया। PiOS सॉफ़्टवेयर लाइसेंस कम्युनिटी डेवलपर्स को ओपन-सोर्स एप्लिकेशन बनाने और इकोसिस्टम के भीतर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाता है। 

2024 में नेटवर्क मेननेट के लॉन्च की खबरों से सुर्ख़ियों में है Pi

Pi Network वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मोबाइल माइनिंग ब्लॉकचेन में से एक है, जो कि फिलहाल मेननेट लॉन्च की खबरों के चलते लोगों के बीच काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रही हैं। लेकिन अगर बात की जाए असल में Pi नेटवर्क है क्या तो आपको बता दे कि यह एक मोबाइल माइनिंग ब्लॉकचेन हैं, जिसमें एक ऐप है, जो लोगों को अपने फोन पर सिम्पल टास्क करने पर Pi Coin कमाने की सुविधा प्रदान करता हैं। चूँकि जैसा कि हम अपने पहले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके हैं कि Pi का मेननेट अभी लाइव नही हैं ऐसे में इसके कॉइन ट्रेडेबल नहीं हैं। गौरतलब है कि Pi टीम की ओर से इसके नेटवर्क मेनेनेट लॉन्च की डेट 28 जून 2024 बताई जा रही हैं। लेकिन इस बात की उम्मीद वर्तमान में कम ही नजर आ रही है कि इसका मेननेट इतनी जल्दी लाइव हो सकेगा। 

हालाँकि हाल ही में Pi कम्युनिटी की ओर से 10 मिलियन KYC यूजर्स का एक माइलस्टोन को बनाने पर एक पोस्ट में यह कहा गया था कि अगर KYC यूजर्स की संख्या 15 मिलियन हो जाती हैं तो इसके टोकन ट्रेडेबल हो जाएंगे। 

जो इसके यूजर्स के बीच में विश्वास जताता है। साथ ही साथ Pi Network "स्टेलर कांसेंसस प्रोटोकॉल" मैकेनिज्म पर कार्य करता है, जिससे यूजर्स को नेटवर्क में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर एडवांटेज मिलता है, जो इस नेटवर्क से जुड़ने की एक अन्य वजह बनता है। फिलहाल में Pi Network लाइव नहीं है, ऐसे में कुछ क्रिटिक्स इस प्रोजेक्ट को एक स्कैम बता रहे हैं। वहीँ कुछ लोगों का मानना है कि टोकन इसके नेटवर्क के लाइव होने के बाद में सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने वाला टोकन बनेगा। 

वहीँ इसके नेटवर्क मेननेट का लॉन्च नए मार्केट्स की तलाश कर रहे लोगों को आकर्षित कर सकता है। लेकिन माना जा रहा है कि जून महीने में नेटवर्क के मेननेट पर लाइव होते ही Pi Coin की कीमत $0.4 से $1 डॉलर के बीच में हो सकती है। 2024 में भी Pi Network ने बड़े पैमाने पर क्रिप्टो कम्युनिटी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जहाँ अब तक इस कम्युनिटी के 55 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, वहीँ हाल ही में नेटवर्क ने 10 मिलियन KYC पायनियर्स और लगभग 3 मिलियन से अधिक ट्विटर फॉलोअर्स शामिल हैं। वर्तमान में यह एक फुल लॉन्च हो जाने के बाद वह एक पेमेंट सिस्टम बनने की दिशा में प्रयासरत है। 

Coin Gabbar यही मानता है कि Pi नेटवर्क जिस तरह लोकप्रिय हो रहा है और इससे जुड़ी टीम जिस तरह इसके मेननेट को लॉन्च करने को लेकर कॉंफिडेंट नजर आ रही हैं, उससे यह बात मानी जा सकती है कि जल्द ही इसका नेटवर्क लॉन्च हो जाएगा और यह एक क्लोज्ड नेटवर्क से ट्रांसफर होकर मेननेट में आ जाएगा। लेकिन एक सवाल जो सभी के मन में है कि क्या इन सबके बावजूद Pi नेटवर्क का उपयोग एक्सचेंज और ब्लॉकचेन में किया जा सकता है। यह सब तो इसके मेननेट के लॉन्च होने पर ही पता चलेगा, फिलहाल यूजर्स इस नेटवर्क के Coin के प्रति आकर्षित हैं। जहाँ वर्तमान में बड़े उत्साह के साथ इसके यूजर्स Pi ऐप के माध्यम से टोकन की माइनिंग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़िए : बड़ी खबर, Pi Network ने डबल की मेननेट माइग्रेशन स्पीड

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.