ripple xrp price prediciton 2026
Crypto Price Prediction

Ripple XRP Price Prediction 2026, क्या ₹500 है इसका टारगेट

Ripple XRP की कीमत 2026 के आखिर तक भारत में क्या हो सकती है   


XRP एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका उपयोग क्रॉस बॉर्डर पेमेंट में किया जाता है। Coingecko के अनुसार, इसकी वर्तमान मार्केट कैप 10,635.65 अरब रुपये है, जो इसे मार्केट कैप के हिसाब से 5वी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनाता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Ripple XRP की कीमत 2026 में कितनी रह सकती है। 


Ripple का साल 2026 में अब तक प्रदर्शन 

Ripple XRP Price prediction 2026 in india inr

Source: Coingecko


2026 की शुरुआत से अब तक इसकी कीमत में लगभग 5% की बढ़ोतरी हो चुकी है। 6 जनवरी को यह कॉइन बढ़ते हुए ₹214 तक पहुँच गया था। हालांकि Greenland के मुद्दे को लेकर US-EU के बीच छिड़े घमासान के कारण क्रिप्टो मार्केट में हुई गिरावट के बाद, आज 23 जनवरी को XRP की कीमत ₹174 के आसपास है। पिछले 24 घंटे में इसमें 2.4% की गिरावट दर्ज की गयी है। 


Technical Indicators 

Tradingview के अनुसार,

  • RSI 14: पिछले दिनों हुई गिरावट के बाद यह 40 पर आ गया है, मतलब यह Oversold Condition में है। जल्द ही इन्वेस्टर्स वापसी कर सकते हैं। 

  • Simple Moving Average: यह 20, 50 और 200 दिनों के SMA के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो इसमें लम्बे समय से चल रहे गिरावट के दौर की पुष्टि करता है। 

RSI 14 और SMA इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि Ripple का यह नेटिव टोकन लम्बे समय से बियरिश मोमेंटम का शिकार है। लेकिन ऐसे बहुत से फैक्टर हैं, जिसके कारण 2026 में यह Coin बुलिश मोमेंटम दिखा सकता है। 


Ripple की कीमत को 2026 में कौन-से फैक्टर प्रभावित करेंगे 

Ripple लगातार नयी पार्टनरशिप के द्वारा अपनी स्थिति क्रॉस बॉर्डर के क्षेत्र में मजबूत कर रहा है। इसी यूटिलिटी के कारण इसे संस्थागत निवेशकों का भी समर्थन मिल रहा है। इसके Spot ETF में इसकी लॉन्च के बाद से अब तक $1.23 बिलियन का Cumulative Net Inflow आ चुका है। यही कारण है कि इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 2026 में Ripple XRP Coin Price ₹500 के पार जा सकती है।  


XRP Price Prediction 2026, Bullish और Bearish Scenario 


Bullish Scenario: क्रिप्टो मार्केट में अगर बुल रन, ETF में कैपिटल फ्लो का बढ़ना और क्रॉस बॉर्डर पेमेंट में एडॉप्शन बढ़ने की स्थिति में इसकी कीमत  ₹400 से ₹500 के बीच रह सकती है, जो इसका नया All Time High भी होगा। 


Bearish Scenario: Crypto Market में अगर बियर मार्केट की शुरुआत होती है, तो इसका नेगेटिव असर Ripple XRP Coin Price 2026 पर भी पड़ेगा। ऐसी स्थिति में यह साल के अंत तक ₹150 से ₹250 के बीच रह सकता है। 


Ripple XRP Price Prediction 2026 पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

XRP Price Prediction 2026 के अनुसार Bullish Scenario में इसकी कीमत ₹400 से ₹500 तक जा सकती है, जबकि Bearish Scenario में यह ₹150 से ₹250 के बीच रह सकती है।
XRP Coin की कीमत 2026 में Crypto Market Trend, XRP ETF में Capital Inflow, Cross Border Payments में Adoption और Ripple की नई Partnerships से प्रभावित होगी।
हाँ, US XRP Spot ETF में लगातार Capital Inflow XRP की Institutional Demand बढ़ाता है, जिससे 2026 में XRP Price को मजबूत सपोर्ट मिल सकता है।
अगर Bull Run जारी रहता है और ETF व Adoption का सपोर्ट मिलता है, तो XRP 2026 के अंत तक ₹400–₹500 के दायरे में जाकर नया All-Time High बना सकता है।
XRP एक Utility-Driven Crypto Asset है, लेकिन इसमें High Volatility रहती है। इसलिए 2026 में इसे पूरी तरह Safe Investment नहीं माना जा सकता और निवेश से पहले खुद की रिसर्च जरूरी है।