क्रिप्टो वर्ल्ड के सबसे चर्चित Memecoin में से एक Shiba Inu की टीम ने आज 12 November को Telecommunication Industry से जुड़े Unity Project के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप से $SHIB Token को रियल वर्ल्ड यूटिलिटी मिलने वाली है। क्योंकि अब इसका उपयोग Unity Nodes खरीदने और रिवॉर्ड देने के लिए किया जाएगा।

Source: यह इमेज इसकी Official X Post से ली गयी है।
यह एक डिसेंट्रलाइज्ड प्रोजेक्ट है, जो World Mobile और Minutes Network के साथ मिलकर काम करता है। इसका उद्देश्य टेलीकॉम नेटवर्क की क्वालिटी को बेहतर करना, फ्रॉड को रोकना और आम लोगों को इस प्रक्रिया में शामिल करना है।
यह सिस्टम आपके स्मार्टफोन को एक वैरिफिकेशन नोड में बदल देता है। यह बैकग्राउंड में चलता है और कॉल क्वालिटी, SMS डिलीवरी, और नेटवर्क इंटीग्रिटी की जांच करता है। इसके बदले में यूजर्स को क्रिप्टो रिवॉर्ड्स मिलते हैं।
इस पार्टनरशिप के बाद इन नोड्स को खरीदने और इससे मिलने वाले रिवार्ड्स में $SHIB का उपयोग किया जा सकता है। जो इस Memecoin को एक Utility Token में बदल देता है।
इसकी Team के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, $SHIB अब इन Nodes को खरीदने में एक पेमेंट ऑप्शन बन गया है। इसके साथ कई फायदे हैं:
यह कदम इसे एक नई पहचान देता है। पहले इसे Memecoin माना जाता था, लेकिन अब यह टेलीकॉम वैरिफिकेशन जैसे रियल-वर्ल्ड यूज केस में काम आ रहा है।
Unity Nodes “Telecommunications-as-Code” का कॉन्सेप्ट लाता है, जो टेलीकॉम को कोड के जरिए मैनेज करने की नई सोच है, जैसा कि क्लाउड कंप्यूटिंग ने इंटरनेट को बदला। अगर यह स्केल होता है, तो लाखों लोग अपने फोन से नेटवर्क का हिस्सा बन सकते हैं और डेवलपर्स नई टेलीकॉम सर्विसेज बना सकते हैं।
अगर इसका उपयोग भी इसमें बढ़ता है तो इसकी प्राइस और लोकप्रियता में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
यह पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज़्ड क्रिप्टोकरेंसी है, इसकी टीम लगातार $SHIB की यूटिलिटी को बढ़ाने के लिए के लिए काम कर रही है। इसके लिए Shibarium Blockchain और DEX जैसे बहुत से फीचर इसके इकोसिस्टम में जोड़े गए हैं।
लेकिन एक रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम के सॉल्यूशन पर काम कर रहे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना इसे दुनिया भर में नयी पहचान देगा। अगर यह सफल रहता है तो दुसरे प्रोजेक्ट्स के साथ भी यह इसी तरह की पार्टनरशिप कर सकता है।
Shiba Inu की यह पार्टनरशिप इस Memecoin को न केवल रियल वर्ल्ड यूटिलिटी दे रही है बल्कि नयी संभावनाओं के दरवाजे भी खोल कर रही है। अगर यह ट्रेंड आगे बढ़ता है तो यह टोकन भी $DOGE की तरह बहुत से डिसेंट्रलाइज़्ड और सेंट्रलाइज़्ड प्रोजेक्ट्स से पेमेंट मोड के रूप में जुड़ सकता है। आने वाले समय में यह बढ़ी हुई यूटिलिटी इसकी वैल्यू पर भी पॉजिटिव इम्पैक्ट डाल सकती है।
हिंदी में Cryptocurrency Latest News पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Disclaimer: यह जानकारी केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखी गयी है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved