Crypto Hindi Advertisement Banner

Trump के White House में पहली बार Crypto Summit Hosting

Updated 01-Mar-2025 By: Sheetal Bansod
Trump के White House में पहली बार Crypto Summit Hosting

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने क्रिप्टोकरेंसी के प्रति अपने समर्थन को और मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। अगले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पहला क्रिप्टो समिट आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य डिजिटल एसेट्स की पॉलिसी पर चर्चा करना और क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर में सुधार लाना है।

यह समिट ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा क्रिप्टो को लेकर अपनाए गए Stance को रिवील करता है और US के फाइनेंशियल सिस्टम में डिजिटल एसेट्स की भूमिका को बढ़ावा देने की दिशा में एक इम्पोर्टेन्ट स्टेप है। हालाँकि कभी क्रिप्टो के विरोधी रहे ट्रम्प का क्रिप्टो के प्रति सपोर्ट दिखाना और कांस्टेंट पॉजिटिव स्टेप्स लेते रहना, इसे ट्रम्प का क्रिप्टो के प्रति एक पॉजिटिव ट्रांसफॉर्मेशन ही कहा जा सकता है।

Crypto Summit Host: David Sacks और Bo Hines करेंगे लीड

व्हाइट हाउस के इस समिट को David Sacks लीड करेंगे, जो एक प्रोमिनेंट वेंचर कैपिटलिस्ट और क्रिप्टो एक्सपर्ट हैं। David Sacks को व्हाइट हाउस का Crypto Czar अपॉइंट किया गया है। Bo Hines, जो वर्किंग ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, समिट की एडमिनिस्ट्रेटिव रिस्पांसिबिलिटी संभालेंगे। इस समिट में क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के Founder और CEOs, साथ ही ट्रंप के डिजिटल एसेट्स पर काम करने वाले वर्किंग ग्रुप के मेंबर्स भी शामिल होंगे।

समिट का मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी की पॉलिसी पर डिस्कशन करना और अमेरिका में डिजिटल एसेट्स के लिए एक स्ट्रांग स्ट्रेटेजी तैयार करना है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान एक वर्किंग ग्रुप एस्टेब्लिश किया था, जिसमें ट्रेजरी, जस्टिस डिपार्टमेंट्स, SEC और CFTC जैसे महत्वपूर्ण गवर्नमेंट एजेंसीज़ को शामिल किया गया था। यह वर्किंग ग्रुप क्रिप्टोकरेंसी की पॉलिसी पर सलाह देने और एक National Bitcoin Fund को क्रिएट करने पर विचार कर रहा है।

Trump का क्रिप्टो सपोर्ट और फ्यूचर प्लान्स

ट्रंप ने अपने 2024 कैंपेन में क्रिप्टोकरेंसी के लिए सपोर्ट की बात की थी, जिसमें क्रिप्टो रेगुलेशन को कम करने, ऑर्गेनाइजेशन में प्री-क्रिप्टो ऑफिशियल्स को अपॉइंट करने और स्टेबलकॉइन बिल का सपोर्ट करने का वादा किया था। हालांकि, अब तक उन्होंने सभी वादों को पूरा नहीं किया है, लेकिन उनकी क्रिप्टो के प्रति अप्रोच काफ़ी पॉजिटिव है। व्हाइट हाउस ने ये भी कहा है कि एडमिनिस्ट्रेशन का उद्देश्य क्लियर रेगुलेशन्स के साथ इनोवेशन को प्रमोट करना और इकॉनोमिक फ्रीडम को बनाए रखना है।

Donald Trump ने हाल ही में एक Trump Memecoin रिलीज़ किया था और अपने बेटों के साथ एसोसिएटेड वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल का सपोर्ट किया था। इस प्रकार, यह क्लियर है कि क्रिप्टोकरेंसी के प्रति ट्रंप का पर्सनल इंटरेस्ट भी बढ़ा है और वे इस क्रिप्टो फील्ड के एक्सपेंशन के लिए कमिटेड हैं। Donald Trump के इस Memecoin ने लॉन्च के कुछ ही दिनों में क्रिप्टो मार्केट में तेजी से अपनी जगह बना ली, इसके बावजूद, ट्रम्प ने इस TRUMP Memecoin की अरबों की कमाई की सफलता को Peanut कहा था।

कन्क्लूजन

व्हाइट हाउस में पहला क्रिप्टो समिट ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के लिए एक इम्पोर्टेन्ट स्टेप है, जो क्रिप्टोकरेंसी के प्रति पॉजिटिव एटिट्यूड को प्रूव करता है। इस समिट से डिजिटल एसेट्स के फ्यूचर के लिए इम्पोर्टेन्ट डिसीज़न लिए जा सकते हैं, जो US के फाइनेंशियल मार्केट और ग्लोबल क्रिप्टो इकोसिस्टम को अफेक्ट कर सकते हैं। ट्रंप का यह कदम सिग्नल देता है कि वह क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड हैं और इससे अमेरिका में डिजिटल एसेट्स का मार्केट और भी बढेगा।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.