Pi Coin वर्तमान में ट्रेंड में बना हुआ हैं, जिसके चलते इस टोकन की कम्युनिटी से जुड़े लोग, Pi Coin से जुड़ी हर संभावनाओं को सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों खबर चल रही है कि Pi Network के Pi Coin को बिलेनियर बिजनेसमेन और X के मालिक Elon Musk पेमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकार कर सकते हैं। हालाँकि सोशल मिडिया पर चल रहे इन रुमर्स में इस बात का खुलासा नहीं किया गया हैं कि सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X के मालिक Elon Musk अपने मल्टीपल बिजनेस में से किस बिजनेस में पेमेंट ऑप्शन के रूप में Pi Coin को स्वीकार करेंगे।
हालाँकि Musk का Pi Coin से नाम जुड़ना केवल एक अफवाह ही है, क्योंकि न तो Musk की ओर से इससे जुड़ा कोई आधिकारिक बयान आया और न ही Pi Coin की टीम ने इस तरह की किसी बात के सच होने की मोहर लगाईं। हालांकि यह दो राय नहीं है कि Elon Musk क्रिप्टोकरेंसी लवर हैं और अक्सर ही Dogecoin को सपोर्ट करते नजर आते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से उन्होंने क्रिप्टो मार्केट से दूरी बना ली हैं और अब वे क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कम ही बात करते नजर आते हैं। इसके साथ ही Pi Coin की अभी कोई कीमत नही हैं, क्योंकि अभी इसका नेटवर्क मेननेट लॉन्च नहीं हुआ हैं। ऐसे में Musk का किसी ऐसे टोकन के साथ में जुड़ना नामुमकिन ही लगता हैं, जो अभी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध ही नहीं हैं।
लम्बे समय से नेटवर्क मेननेट का इन्तजार कर रहे Pi के यूजर्स मानते हैं कि आने वाले समय में Pi Coin, अगला Bitcoin बन जाएगा। जबकि न तो वर्तमान में Pi Network का ओपन मेननेट लॉन्च हुआ है और न ही इसके टोकन ट्रेडेबल हैं। साथ ही बीते दिनों Pi Coin के नाम पर कई तरह के घोटाले भी सामने आये थे। जिनमें यूजर्स से Pi Coin खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। Pi Coin से जुड़ी टीम यह घोषणा कर चुकी हैं कि 28 जून को नेटवर्क का ओपन मेननेट लाइव हो जाएगा। जहाँ वर्तमान में यह एक क्लोज मेननेट हैं। अगर बात की जाए Bitcoin से Pi Coin की तुलना की तो, Bitcoin की कीमत वर्तमान में $62,000 से $65,000 के बीच बनी हुई हैं। वहीँ Pi Coin की वर्तमान में कोई वैल्यू नहीं हैं। साथ ही जब तक इसका नेटवर्क मेननेट लाइव नहीं हो जाता, इस कॉइन के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Pi Coin वर्तमान में इसके एप्लिकेशन के माध्यम से माइन किया जाता हैं, लेकिन नेटवर्क मेननेट लाइव नहीं होने के कारण इसे सेल और ट्रेड नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके इस टोकन के होल्डर्स इस टोकन को लेकर बड़ी उम्मीदें लगाए हुए हैं। इस टोकन के होल्डर्स का मानना है कि Pi Network मेननेट के लाइव होते ही Pi Coin की कीमत $0.50 हो सकती हैं। कुछ यूजर्स तो इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि टोकन के लिस्ट होते हैं यह $1 डॉलर के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगा। गौरतलब है कि स्टेलर कांसेंसस प्रोटोकॉल मैकेनिज्म पर वर्क करने वाला Pi Network यूजर्स को नेटवर्क में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर एडवांटेज प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करता है। इसी के चलते यह Pi Coin अपने नेटवर्क मेननेट के लाइव होने के पहले ट्रेंड में बना हुआ है।
यह भी पढ़िए : अगर आपके पास है Pi Coin तो इन बातों का रखें ध्यान
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.