XRP Coin Price में आई तेजी ने इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर खीचा है। बीते एक हफ्ते में XRP Price 28% बढ़ा है, जबकि पिछले 24 घंटे में इसने 11% की ग्रोथ दर्ज की गई है। आज 06 January 2026 को Ripple $2.37 पर ट्रेड कर रहा है।
आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि इसकी वर्तमान स्थिति, इसमें आई तेजी के पीछे कारण और क्या XRP Price $3 तक पहुँच सकता है
CoinMarketCap के अनुसार, आज 06 January 2026 को Ripple की वर्तमान स्थिति कुछ इस प्रकार है
Source- CoinMarketCap
Current Price- यह Altcoin इस समय $2.37 पर ट्रेड हो रहा है। पिछले 24 घंटों में इसमें 11% की वृद्धि दर्ज की गई है।
Market Capitalization- इसकी मौजूदा मार्केट कैप $144.22 B है।
Token Supply- इसकी टोटल सप्लाई 99.98 B XRP है।
RSI- इसका RSI 14- 87 है जो दर्शाता है कि फिलहाल Overbought ज़ोन में है।
Ripple Coin Price की तेजी और हाई ट्रेडिंग एक्टिविटी यह दिखाती है कि निवेशकों का भरोसा फिलहाल काफी मजबूत है।
वहीं RSI का Overbought ज़ोन में होना संकेत देता है कि Short Term में Profit Booking हो सकती है।
इस Altcoin की हालिया तेजी के पीछे कई मजबूत फैक्टर काम कर रहे हैं। सिर्फ टेक्निकल ही नहीं, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।
Short Squeeze से आई तेजी- मार्केट में अचानक आई तेजी के दौरान करीब $24.97 मिलियन के टोकन Short Positions लिक्विडेट हो गए। इससे Forced Buying हुई और प्राइस को तेज़ सपोर्ट मिला।
Technical Breakout कन्फर्म- इसने $2.10 का अहम Resistance और 200-Day Moving Average (200 DMA) दोनों को पार कर लिया है। यह Technical तौर पर Strong Bullish Signal माना जाता है।
ETF Inflows लगातार जारी- XRP Spot ETFs में $13.59 मिलियन का नया इनफ्लो दर्ज हुआ है। यह लगातार 33वां दिन है जब ETFs में पैसा आया है, जिससे Market Liquidity और Investor Confidence दोनों मजबूत हुए हैं।
Cross-Chain Expansion- Solana Network पर wXRP Integration से इसकी DeFi Utility बढ़ी है। इससे इसको नए Use Cases और ज्यादा Adoption मिलने की उम्मीद बन रही है।
SoSoValue डेटा के अनुसार, 05 January 2026 को इसमें करीब $46 Million का Daily Net Inflow दर्ज किया गया है, जो कि एक पॉजिटिव सिग्नल है।
Source- SoSovalue
Net Inflow का मतलब है कि एक्सचेंज और निवेश से जुड़े प्लेटफॉर्म्स पर इस Altcoin में Buyers ज्यादा एक्टिव हैं। यह साफ संकेत है कि बड़े निवेशक और फंड्स इस तेजी को गंभीरता से ले रहे हैं।
यह डेटा इसके लिए एक मजबूत सपोर्ट ज़ोन बनाने में मदद कर सकता है।
Crypto Market का Fear and Greed Index भी अब XRP Token के पक्ष में जाता दिख रहा है। जहाँ नवंबर के अंत में यह इंडेक्स 11 (Extreme Panic) तक गिर गया था, वहीं अब यह बढ़कर 49 पर पहुंच गया है, जिसका मतलब यह हुआ कि Market अब Neutral Zone में आ चुका है।
Source- CMC
इसका मतलब यह है कि निवेशकों का डर धीरे-धीरे कम हो रहा है और Crypto में अपना इंटरेस्ट बढ़ा रहे हैं।
इस Altcoin का Relative Strength Index (RSI) इस समय 14-day के आधार पर 87 पर बना हुआ है, जो इसकी मौजूदा तेजी को साफ तौर पर दिखाता है। RSI का 14- day Moving Average के ऊपर निकलना और Mid-Line को मजबूती से पार करना यह बताता है कि बाजार में खरीदारी का दबाव काफी ज्यादा है।
Source- CMC
आमतौर पर RSI का इतना हाई लेवल मजबूत Buy Momentum का संकेत देता है और यह दर्शाता है कि निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है।
हालांकि, RSI 70 से ऊपर रहने पर एसेट Overbought ज़ोन में माना जाता है, इसलिए Short Term में करेक्शन की भी संभावना हो सकती है।
अगर इसकी प्राइस में तेजी बनी रहती है, तो यह लेवल अब मजबूत Support Zone के तौर पर काम कर सकता है। लगातार बढ़ता Trading Volume और पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट यह संकेत देते हैं कि खरीदारी का दबाव अभी भी बना हुआ है।
ऐसे में आने वाले कुछ हफ्तों में XRP Price $2.50 से $3 तक पहुंचना संभव माना जा सकता है।
वहीं अगर प्रॉफिट बुकिंग बढ़ती है और RSI का ओवरबॉट ज़ोन में होना यह संकेत देता है कि शॉर्ट टर्म में हल्का करेक्शन आ सकता है। जिससे इसका प्राइस $2.35 से $2.2 के बीच पहुँच सकता है।
XRP Price Prediction 2026 जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
XRP Price में आई हालिया तेजी यह दिखाती है कि फिलहाल मार्केट में इस Altcoin को लेकर भरोसा मजबूत बना हुआ है। Strong ETF Inflows, Short Squeeze, Technical Breakout और बेहतर Market Sentiment ने मिलकर XRP को सपोर्ट दिया है।
हालांकि RSI के Overbought ज़ोन में होने से Short Term में हल्की Profit Booking या Correction देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved