Ripple XRP पिछले 7 दिनों से लगातार $2 के नीचे ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसकी प्राइस में लगभग 3.5% की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन दूसरी और XRP ETF में Cumulative Net Inflow $1 Billion को भी पार कर गया। इन्हीं Mixed Signals के कारण यह सवाल लगातार पूछा जा रहा है कि XRP Ripple का अगला बड़ा मूव क्या होगा।
Source: CMC
आज 27 December को XRP Ripple $1.84 पर ट्रेड कर रहा है, इसमें पिछले 24 घंटे में 1.47% की गिरावट देखें को मिली है। इसी बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 7.59% गिर गया है। इसमें पिछले कुछ दिनों में लगातार गिरावट देखें को मिल रही है। जो इसे लेकर मार्केट में Uncertainty पैदा कर रही है।
Technical Indicator
पिछले दिनों में दिख रही गिरावट के बाद इसका 14 दिनों का Relative Strength Index 37 तक पहुँच गया है, जो Oversold की स्थिति के करीब है। यह फिलहाल अपने 20, 50 और 200 दिनों के Simple Moving Average के नीचे पहुँच गया है, जो मार्केट में चल रहे स्ट्रांग बियरिश ट्रेंड को दिखाता है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या साल 2025 के आखिर सप्ताह में XRP फिर से $2 तक पहुँच सकता है। आइये जानते हैं
Source: Sosovalue
भले ही Crypto Market में Ripple को लेकर बियरिश ट्रेंड देखने को मिल रहा हो। लेकिन ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स की यह पहली पसंद बना हुआ है। लॉन्च के बाद से XRP ETF लगातार इनफ्लो देखने को मिला है। Sosovalue के अनुसार, आज 27 December तक इसमें Cumulative Net Inflow $1.14 Billion तक पहुँच गया है। जहाँ एक और Bitcoin और Ethereum से जुड़े Exchange Traded Fund में लगातार Outflow देखा जा रहा है। ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का XRPL के इस नेटिव टोकन पर मजबूत बना हुआ है।
ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का यह विश्वास बना रहा तो एक पॉजिटिव कैटेलिस्ट XRP Ripple Price को फिर से $2 के पार पहुँच सकता है। एनालिस्ट मानते हैं कि आने वाले सप्ताह में Santa Rally ही इस कैटेलिस्ट का काम कर सकती है।
साल के आखिर सप्ताह में Christmas और New Year Bonus के कारण अक्सर रिस्की एसेट और शेयर मार्केट में रैली देखने को मिलती है, इसे ही Santa Rally कहा जाता है। Analysts का अनुमान है कि Gold, Silver और US Share Market All Time High के आसपास है, जबकि क्रिप्टो मार्केट November 2025 में हुए Flash Crash के बाद से अब तक उभरा नहीं है।
ऐसी स्थिति में High Risk High Return चाहने वाले ट्रेडर्स क्रिप्टो मार्केट में प्रवेश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो हमें Crypto Market में Santa Rally 2025 देखने को मिल सकती है। ऐसा होने पर Ripple Price $2 के Resistance Zone तक पहुँच सकता है, जहाँ से Breakout की स्थिति में $2.2 इसका अगला बड़ा Resistance होगा।
XRP पिछले दिनों हुई गिरावट के बाद अपने पिछले 1 साल की बढ़त को खो चुका है। पिछले एक साल के चार्ट पर नज़र डालें तो इसमें लगभग 14% की गिरावट दर्ज की गयी है। जो Bearish Trend को कन्फर्म करने वाला एक और सिग्नल है।
यह पिछले के साल भर के Lowest Level पर ट्रेड कर रहा है। यही कारण है कि एनालिस्ट मान रहे हैं कि इसके लिए इस $1.8 के Support Level को बचाना बेहद जरुरी है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में इसका प्राइस $1.5 तक गिर सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, इसमें किसी तरह की इन्वेस्टमेंट एडवाइस नहीं है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved