आज 1 December को Crypto Market Crash के बीच Privacy Coin Zcash Price में 20% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद ZEC Coin Price $363 तक गिर गया है। तो क्या Zcash Bull Run ख़त्म हो गया है या यह शोर्ट टर्म गिरावट है।
आइये जानते हैं Why Zcash Price is Down Today।
September से लेकर November 2026 तक Zcash में 1400% की Rally देखने को मिली थी। CoinMarketCap के अनुसार, इसकी प्राइस 28 September के $55 के स्तर से बढ़ते हुए November में $730 के भी ऊपर चली गयी। इस बड़ी रैली के बाद इस Privacy Based Token में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है।
इसके अलावा दुसरे Privacy आधारित टोकन जैसे Monero और Dash Price भी इसी तरह बढ़ा था। लेकिन अब मार्केट में चल रहे बियरिश सेंटिमेंट के बीच ZEC Coin और Dash आज के Top Losers में शामिल हो चुके हैं। इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी में पिछले एक सप्ताह में क्रमशः 30% और 10% की गिरावट हुई है। जबकि इसी बीच Monero लगभग 8% बढ़ गया।
एनालिस्ट मान रहे हैं कि अब Privacy Based Coins में Capital Rotation हो रहा है और Monero को इसका फायदा मिल रहा है।
आज 1 December को हुए Crypto Market Crash में मार्केट से लगभग $200B बाहर निकल गए। इसका प्रभाव सबसे ज्यादा Privacy Based Coin पर देखने को मिला है, जैसा की हम पहले बात कर चुके हैं, इनमे से दो बड़े टोकन आज के Top Crypto Losers में शामिल हैं।
ऐसे में अगर Crypto Market Recover करता है तब भी इसका सीधा प्रभाव इस कॉइन की कीमत पर पड़ेगा।
आज सुबह हुए मार्केट क्रैश के दौरान इसने $450 के अपने सपोर्ट लेवल को ब्रेक कर दिया। जिसके बाद टेक्निकल इंडिकेटर्स को आधार बनाकर ट्रेडिंग करने वाले इन्वेस्टर्स दूर होने लगे। इसके साथ ही यह Zcash Price 10, 20 और 50 दिनों के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड करने लगा। इस तरह इसके मार्केट में बियरिश मोमेंटम कन्फर्म हो गया।
इससे अचानक नीचे आ गया, अब यह टोकन 24 घंटे में 20% से ज्यादा गिरकर $364 पर ट्रेड कर रहा है।
September 2026 में Naval Ravikant और Arthur Hayes जैसे बड़े Crypto Influencers के सपोर्ट के बाद इसे बड़ा मोमेंटम मिला था। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों में इसे लेकर वैसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। इसके उलट Crypto Analyst Michaël van de Poppe ने इसके $200 तक गिरने की भविष्यवाणी की है। जबकि Crypto Influencer Max Keiser ने X Post में इसे Pump and Dump बताते हुए फिर से $55 तक पहुँचने की बात कही।
इस कारण से रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच इसे लेकर FUD का माहौल बना है। जो इसके प्राइस पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाल रहा है।
इन सभी नेगेटिव न्यूज़ के बीच GrayScale के द्वारा First Zcash (ZEC) ETF के लिए SEC Filing की खबर ने इन्वेस्टर्स को कुछ राहत दी है। इसे अगर Approval के बाद Institutional Investors का सपोर्ट मिलता है तो यह तेजी से रिकवर कर सकता है।
इसका 14 दिनों का RSI 37 पर है, इसका मतलब है कि अगर बियरिश ट्रेंड जारी रहा तो नए सेलर मार्केट में आ सकते हैं। ऐसा होता है तो यह गिरावट और भी बड़ी हो सकती है। इसका अगला बड़ा Support Zone $320 के आसपास है। अगर अगले बड़े प्राइस मूव तक यह इसे बचाने में सफल रहता है तो Zcash Price Rebound भी देखने को मिल सकता है। ऐसा होने पर $510 इसका अगला Resistance है।
लेकिन अगर यह $320 के Support को नहीं बचा पाता है तो यह तेजी से गिरते हुए अगले कुछ दिनों में $200 तक भी गिर सकता है।
September के आखिर से November तक Privacy Based Cryptocurrency में बड़ा उछाल देखने को मिला था। इनमें Zcash Price में 1400% का बड़ा उछाल हुआ। लेकिन पिछले कुछ दिनों में प्रॉफिट टेकिंग, कैपिटल रोटेशन और नेगेटिव सेंटिमेंट के कारण यह 50% तक गिर चुका है।
ऐसे में आने वाले समय में इसका परफॉरमेंस कैसा रहता है यह देखने वाली बात होगी।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Powered by Froala Editor
Copyright 2025 All rights reserved