पहली बार ऐसा हुआ जब हॉल्विंग के बाद वाला साल BTC के लिए नेगेटिव ईयरली रिटर्न के साथ खत्म हुआ। 1 जनवरी 2025 को BTC Price $94,000 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि 31 दिसंबर 2025 तक इसकी कीमत घटकर $87,000 से $88,000 के बीच बंद हुई।
इस तरह पूरे साल में इसने लगभग 6 से 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया, जिसने पिछले 14 सालों से चले आ रहे ट्रेडिशनल Bitcoin 4 Year Cycle पैटर्न को तोड़ दिया।
Source- X
अब तक 2012, 2016 और 2020 के सभी Halving Cycles में पोस्ट हॉल्विंग साल हमेशा पॉजिटिव रिटर्न के साथ बंद होते रहे थे। लेकिन 2025 में मार्किट सेंटिमेंट और मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियां पहले से बिल्कुल अलग नजर आईं।
2024 और 2025 के दौरान Spot Bitcoin ETF की शुरुआत ने मार्केट में बड़े पैमाने पर इंस्टीट्यूशनल कैपिटल को आकर्षित किया। इससे रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा चलाए जाने वाले हाइप ड्रिवन मूवमेंट की जगह एक ज्यादा स्थिर और प्रोफेशनल डिमांड ने ले ली।
इसके अलावा अब तक करीब 94% BTC माइन हो चुका है, जिससे हर नई हॉल्विंग का सप्लाई शॉक पहले जितना प्रभावी नहीं रहा।
एक और अहम कारण यह रहा कि यह अब केवल एक Crypto Asset नहीं, बल्कि Gold और Stocks की तरह एक Macro Asset के रूप में देखा जाने लगा है। इसकी कीमत अब इंटरेस्ट रेट्स, इन्फ्लेशन और ग्लोबल लिक्विडिटी से जुड़ चुकी है।
Source- CoinMarketCap
CoinMarketCap के अनुसार, अक्टूबर 2025 में बिटकॉइन ने करीब $126,198 का नया All Time High बनाया, लेकिन इसके बाद तेज करेक्शन देखने को मिला। हालांकि यह गिरावट क्रिप्टो विंटर जैसी नहीं थी, बल्कि एक हेल्दी और स्ट्रक्चरल करेक्शन मानी गई।
हालांकि 2025 बिटकॉइन के लिए नेगेटिव रहा, लेकिन 2026 को लेकर बाजार में उम्मीदें मजबूत बनी हुई हैं। US में Crypto friendly Policy और बेहतर रेगुलेटरी क्लैरिटी की संभावना जताई जा रही है।
इसके साथ ही इंस्टीट्यूशनल अलोकेशन बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं और Tom Lee जैसे बड़े 2026 में BTC के लिए $150,000 या उससे ऊपर के टारगेट की बात कर रहे हैं। ग्लोबल लिक्विडिटी में संभावित बढ़ोतरी से भी रिस्क एसेट्स, खासकर क्रिप्टो मार्केट को सपोर्ट मिल सकता है।
हालांकि Crypto Market उतार-चढ़ाव भरा होता है, इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च जरुर करें।
Bitcoin 4 Year Cycle दरअसल उसके Halving Event पर आधारित होता है। हर लगभग चार साल में Bitcoin Network पर माइनर्स को मिलने वाला रिवॉर्ड आधा हो जाता है, जिसे Bitcoin Halving कहा जाता है। अब तक यह देखा गया है कि इसके बाद सप्लाई कम होने से धीरे-धीरे डिमांड बढ़ती है, जिससे प्राइस अगले एक से दो साल में तेज ग्रोथ दिखाती है।
इतिहास में यह पैटर्न काफी साफ नजर आया है। हॉल्विंग के पहले आमतौर पर एक अक्यूम्यूलेशन फेज होता है, इसके बाद हॉल्विंग के अगले साल मजबूत बुल रन आता है और फिर कीमत में करेक्शन या साइडवेज मूवमेंट देखने को मिलता है। इसी को बिटकॉइन का 4 ईयर साइकिल कहा जाता है। 2012, 2016 और 2020 के हॉल्विंग साइकिल्स में यही पैटर्न दोहराया गया था, इसलिए निवेशकों के बीच यह एक नियम की तरह देखा जाने लगा था।
क्रिप्टो मार्केट ने 2025 में भारी उतार-चढ़ाव देखा। साल की शुरुआत में कुल क्रिप्टो मार्केट कैप लगभग 3.3 ट्रिलियन डॉलर थी, जो मिड-ईयर में 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चली गई। CoinMarketCap के अनुसार, साल के अंत तक वोलैटिलिटी और मैक्रो फैक्टर्स के चलते बाजार करीब $3 ट्रिलियन के आसपास बंद हुआ।
Source- CoinMarketCap
2026 की शुरुआत में मार्केट ने स्थिरता के संकेत दिखाए। 1 जनवरी 2026 को Global Crypto Market Cap $2.97 दर्ज की गई, जबकि बिटकॉइन $87,695 पर ट्रेड कर रहा है।
CryptoHindiNews के एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 के आखिरी समय में करेक्शन ने ओवर लीवरेज्ड पोजिशन्स को साफ कर दिया है, जिससे अब एक हेल्दी ग्रोथ फेज की नींव तैयार हो चुकी है।
Raoul Pal जैसे मार्केट एक्सपर्ट्स और Fidelity तथा Grayscale जैसी बड़ी संस्थाओं का मानना है कि ट्रेडिशनल 4 ईयर साइकिल अब टूटकर 2026 तक एक्सटेंड हो सकता है। AI और Web3 का इंटीग्रेशन, बढ़ती इंस्टीट्यूशनल हिस्सेदारी और ग्लोबल एडॉप्शन क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए लंबे समय में पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। हालांकि वोलैटिलिटी पूरी तरह खत्म नहीं होगी, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।
Bitcoin Price Prediction जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
कन्क्लूजन
Bitcoin का सफर हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन इतिहास बताता है कि Long Term होल्डर्स को समय के साथ फायदा हुआ है। निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च, सही रिस्क मैनेजमेंट बेहद जरूरी है। डॉलर कॉस्ट एवरेजिंग जैसी स्ट्रेटजी लंबे समय में जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved