why bitcoin price up today

Bitcoin Price आज हुई बढ़ोतरी का क्या है कारण, जानिए डिटेल में

Bitcoin Price आज $90,000 के पार, जानिए क्या है इस बढ़ोतरी का कारण  


आज 3 January 2026 को Bitcoin Price पिछले 24 घंटे में 1.75% की बढ़ोतरी के साथ $90,362 पर पहुँच गया। Analyst आज Bitcoin Price में हुई इस बढ़ोतरी का कारण BTC Spot ETF में बड़ा Inflow, Crypto Exchanges पर Bitcoin की कम Liquidity और बड़ी मात्रा में Short Position में हुए Liquidation को मान रहे हैं। 

आइये विस्तार से जानते हैं कि आज बिटकॉइन की कीमत क्यों बढ़ी हुई है।  


Bitcoin price crosses $90,000 Mark today

Source: CMC


Why Bitcoin Price Up Today

आज न केवल BTC Price में बढ़ोतरी हुई बल्कि इसके Trading Volume में भी 110% का बड़ा उछाल देखना को मिला है। जो दिखा रहा है कि इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टर्स का इंटरेस्ट फिर से लौट रहा है। जिसके कारण निम्नलिखित है:


BTC Spot ETF में दिखा बड़ा Inflow

Why Bitcoin up today, BTC Spot ETF Inflow improve market sentiment

Source: Sosovalue

Sosovalue के अनुसार, 2 January को US BTC Spot ETF में $183 Million का बड़ा Inflow देखने को मिला। ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के इस बढे हुए भरोसे का असर Retail Investors पर भी हुआ है। यही कारण है कि हमें आज ट्रेडिंग वॉल्यूम और प्राइस दोनों में सुधार देखने को मिला है।


Crypto Exchange पर Bitcoin Liquidity में गिरावट 

low liquidity on exchange selling pressure on btc

Source: TradingView

TradingView के अनुसार, BTC Exchange Reserve घटकर केवल 2.75 Million रह गया। जिसके कारण CEX पर Selling Pressure में कमी आई। इसके साथ ही जब एक्सचेंजेस पर Liquidity कम होती है तब प्राइस एक्शन जल्दी देखने को मिलते हैं। 


$90 Million BTC Short Liquidation

90 Million Short position liquidation increase bitcoin price    

Source: Coinglass


Bitcoin Price में हुई बढ़ोतरी का असर Future Position पर भी पड़ा और पिछले 24 घंटे में $90 Million से ज्यादा की Short Position Liquidate हो गयी। जिसका सीधा असर इसके प्राइस पर पड़ा और बिटकॉइन की कीमत $90,800 तक पहुँच गयी। हालांकि यह अब थोड़े करेक्शन के साथ $90,362 पर ट्रेड कर रहा है। 


स्पष्ट है कि BTC Spot ETF Inflow, Market में लिक्विडिटी की कमी और Short Position Liquidation के मिले जुले प्रभाव के कारण आज Bitcoin Price बढ़ा हुआ है। 


Bitcoin Price Prediction, क्या है इसके अगले टारगेट 


$BTC अब $90,000 के Resistance Zone में ट्रेड कर रहा है, जहाँ से यह पिछले 1 महीने में 3 बार रिजेक्ट हो चुका है। हालांकि इस बार क्रिप्टो मार्केट सेंटिमेंट पहले से बेहतर है, CMC Fear and Greed Index 38 पर है। मार्केट Extreme Fear की कंडीशन से बाहर आ चुका है। 


ऐसे में अगर Bulls Market में अपनी पकड़ बना कर रखते हैं तो BTC $90,000 के Resistance Zone से Breakout करता है तो यह तेजी से बढ़ते हुए $92,000 से $94,000 तक पहुँच सकता है। इसके बाद इसका नेक्स्ट टारगेट $98,000 होगा।


लेकिन अगर यह ऐसा करने में विफल रहा और Market में Bears फिर से हावी होते हैं तो यह फिर से $86,000 से $88,000 के Support Zone तक गिर सकता है। यहाँ से गिरावट की स्थिति में यह $84,000 तक गिर सकता है। 


Latest Crypto News Hindi में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, इसमें किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

आज Bitcoin Price में तेजी का मुख्य कारण BTC Spot ETF में बड़ा Inflow, Crypto Exchanges पर कम होती Liquidity और बड़ी मात्रा में Short Positions का Liquidate होना है।
3 January 2026 को Bitcoin Price लगभग $90,362 पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें पिछले 24 घंटे में करीब 1.75% की बढ़ोतरी हुई है।
BTC Spot ETF में $183 Million का Inflow देखने को मिला, जिससे Institutional और Retail Investors का भरोसा बढ़ा और Bitcoin Price को सपोर्ट मिला।
जब Exchanges पर Bitcoin Reserve कम होता है, तो Selling Pressure घटता है और कम डिमांड पर भी Price तेजी से ऊपर जा सकता है।
जब Bitcoin Price अचानक ऊपर जाता है, तो गिरावट पर दांव लगाने वाली Short Positions मजबूरी में बंद हो जाती हैं, जिससे प्राइस और तेज़ी से ऊपर जाता है।