Why Bitcoin Price Down Today, What Next

Bitcoin Price Today: आज हुई गिरावट के 3 बड़े कारण जानिए, आगे क्या

Bitcoin Crash Today: आज BTC में क्यों हुई गिरावट, जाने कारण डिटेल में 


आज 6 December को CoinMarketCap से प्राप्त डाटा के अनुसार Bitcoin Price $89,640 है, पिछले 24 घंटे में इसमें लगभग 3% की गिरावट हुई है। BTC Price में आज हुई इस गिरावट का कारण $92,000 के Support Level से Breakdown, पिछले 24 घंटे में हुआ $130 Million Long Position Liquidation और कमजोर इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट को मान रहे हैं। आइये विस्तार से जानते हैं, “Why Bitcoin Price Down Today”


Why Bitcoin Price Down Today

Source: CMC


Bitcoin Price ने तोड़ा $92,000 का सपोर्ट


3 December को Crypto Market में जमकर खरीददारी हुई थी, जिसके बाद Bitcoin Price $93,000 के पार चला गया था। 3 से 5 December तक यह $92,000 से $94,000 के बीच ट्रेड हुआ। यह ऐसा Strong Resistance Zone है, जिससे BTC पिछले 3 सप्ताह से Breakout नहीं कर पाया है। इस बार US Fed Rate Cut की बढती सम्भावनाओं और किसी बड़ी नेगेटिव खबर न होने के कारण एनालिस्ट Breakout का अनुमान लगा रहे थे। 


ऐसी स्थित में जैसे ही इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य $92,000 के सपोर्ट से नीचे आया, मार्केट में फिर से बिकवाली का दौर शुरू हो गया।


24 घंटे में $130 Million हुए Liquidate 


Bitcoin Long Liquidation Today

Source: Coinglass


BTC के इस कमजोर प्रदर्शन से सबसे बड़ा नुकसान Future Trading करने वालों को हुआ। जैसे ही इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट शुरू हुई, इसकी वैल्यू बढ़ने का अनुमान लगाकर बैठे ट्रेडर्स की Long Position Liquidate होना शुरू हो गयी। इस Liquidation Cascade ने गिरावट को और तेज कर दिया। Coinglass से प्राप्त डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में इस क्रिप्टोकरेंसी में $130 Million की लॉन्ग पोजीशन Liquidate हो गयी। यह आज हुए उस BTC Dump का कारण बना।


इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के सपोर्ट से रिटेल ट्रेडर्स में FUD 


Data Aggregator Site Sosovalue के अनुसार, November 2025 में Bitcoin ETF में 3.5 Billion का Net Outflow देखने को मिला था। December की शुरुआत भी कमजोर ही रही है, Trump Stimulus Check, US China Trade War की समाप्ति, US Fed Rate Cut की सम्भावना में बढ़ोतरी जैसी बुलिश न्यूज़ भी इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कॉन्फिडेंस को वापस नहीं ला पायी है। CMC Fear and Greed Index 21 पर है, जो मार्केट में Fear की स्थिति को दिखा रहा है। 


CoinMarketCap से प्राप्त BTC ETF Flow के December 2025 के आंकड़ों पर नज़र डालें तो इस माह के 5 दिनों में भी अब तक $139.037 Million का Net Outflow हुआ है। इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का यही कमजोर सपोर्ट रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच Fear Uncertainty और Doubt की स्थिति क्रिएट कर रहा है। मेरे 6 वर्षों के Crypto Market के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि जब भी इस तरह की स्थिति बनती है मार्केट में बड़ा Breakout या Breakdown देखने को मिलता है  


Bitcoin Price Prediction, क्या है आगे की सम्भावना


Bitcoin Support Zone

Source: X Post


फिलहाल BTC $88,000 के Support के ऊपर ट्रेड कर रहा है। Bears के लिए इस सपोर्ट जोन को तोड़ना बड़ी चुनौती होगी। लेकिन अगर यह सपोर्ट टूटता है तो BTC Price $84,400 तक जा सकता है। Glassnode से प्राप्त On-chain Data Anlaysis से पता चलता है कि $84,400 की एवरेज वैल्यू पर 3 लाख से ज्यादा $BTC Accumulated है। जो इसे एक मजबूत सपोर्ट जोन बना रहा है।


Bulls के लिए $94,000 का Resistance अब भी चुनौती बना हुआ है, लेकिन Global Macro Sentiment पहले से बेहतर हैं, अगर यहाँ से Breakout होता है तो इसका Price $98,000 तक पहुँच सकता है। 


Bitcoin Price Prediction 2025 पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।     

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

आज BTC Price में गिरावट का मुख्य कारण $92,000 Support Level का टूटना, $130 Million की Long Position Liquidation और इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कमजोर सपोर्ट है।
BTC पिछले कई दिनों से $92,000–$94,000 के Resistance Zone के बीच फंसा हुआ था। जैसे ही कीमत $92,000 से नीचे आई, मार्केट में Panic Selling शुरू हो गई और सपोर्ट टूट गया।
Coinglass के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लगभग $130 Million की Long Positions Liquidate हुई हैं, जिसने BTC में तेज गिरावट को ट्रिगर किया।
December 2025 के पहले 5 दिनों में Bitcoin ETF से $139 Million का Net Outflow हुआ है। कमजोर इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट के कारण रिटेल इन्वेस्टर्स में Fear और Uncertainty बढ़ी, जिससे BTC Price पर दबाव आया।
अगर BTC $88,000 Support पर टिकता है तो Bounce की संभावना है। Breakout होने पर कीमत $94,000 Resistance पार कर $98,000 तक जा सकती है। लेकिन Support टूटने पर BTC $84,400 तक गिर सकता है।