क्या Bitcoin एक और बड़ी रैली की तैयारी में है, या फिर पहले की तरह इस बार भी गिरावट देखने को मिलेगी? फिलहाल BTC बहुत ही Narrow Range में ट्रेड कर रहा है, जिस वजह से एक्सपर्ट्स की राय दो हिस्सों में बंटी हुई है।
कुछ एक्सपर्ट्स को लगता है कि यह आगे चलकर तेजी बन सकती है, जबकि दूसरे मानते हैं कि यह सिर्फ एक पॉज है, जिसके बाद करेक्शन आ सकता है।
लोकप्रिय Crypto Analyst Ali Martinez के अनुसार, Bitcoin का वर्तमान स्ट्रक्चर 2021 के Bull Cycle से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है। Ali Charts द्वारा शेयर किए गए डेटा में 2021 और 2025 के Bitcoin Price मूवमेंट की तुलना की गई है, जहां 2021 में BTC ने लगभग $69,198 का All Time High बनाने के बाद तेज करेक्शन दिखाया था।
Source- Alicharts X Post
उसी तरह, साल 2025 में भी Bitcoin Value ने $126,219 के आसपास एक मजबूत हाई बनाया है और उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग व सेलिंग प्रेशर के संकेत दिखाई दे रहे हैं। दोनों साइकिल में समान पैटर्न देखने को मिलते हैं पहले तेजी से उछाल, फिर निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग और उसके बाद मार्केट में कमजोरी के संकेत।
इस तुलना से साफ़ पता चलता है कि Bitcoin अब एक चैलेंजिंग फेज में एंटर कर सकता है, जैसा कि पिछले साइकिल में भी देखने को मिला था, जहां आगे बढ़ने से पहले मार्केट ने कंसॉलिडेशन और करेक्शन का दौर देखा था।
Crypto Analyst Ali का मानना है कि Long Term Perspective से देखें तो Bitcoin में आने वाले समय में बेयरिश फेज की संभावना को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। Quarterly BTC Chart पर आधारित यह एनालिसिस, जिसमें पिछले कई मार्केट साइकिल का साफ और रिपीट पैटर्न दिखाई देता है।
Ali के अनुसार, मौजूदा स्ट्रक्चर यह संकेत देता है कि Bitcoin अभी अपने अगले Macro Bottom से लगभग 288 दिन दूर हो सकता है, इसका मतलब हुआ कि इसमें करेक्शन का दौर कुछ समय तक जारी रह सकता है।
Source- X
अगर इतिहास की तरह ही यह पैटर्न आगे बढ़ता है, तो BTC का संभावित Downside Target करीब $37,500 के आसपास देखा जा सकता है। पिछले सभी Cycles में यह देखा गया है कि बिटकॉइन पहले एक लंबा करेक्शन फेज में होता है, उसके बाद एक मजबूत होता है और फिर वहीं से अगली बड़ी तेजी की शुरुआत होती है।
जहां एक तरफ मार्केट में अब भी Bullish उम्मीदें बनी हुई हैं, वहीं Analyst Chiefy इससे बिल्कुल अलग नजरिया पेश करते हैं। Chiefy के अनुसार, अगर आने वाले हफ्तों में Selling Pressure और तेज होता है, तो Bitcoin Price $32,000 तक भी फिसल सकती है। Chiefy का मानना है कि BTC Price में जो मौजूदा करेक्शन चल रहा है, वह अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और मार्केट में अभी और कमजोरी देखने को मिल सकती है।
Source- X
Chiefy के अनुसार, 2021 जैसे Fractal Patterns और Quarterly Market Cycle Structure दोबारा बनते हुए दिख रहे हैं।
पहले भी इसी तरह की Structure के बाद बिटकॉइन ने बड़ी गिरावट देखी थी। अगर इतिहास खुद को दोहराता है, तो आने वाले समय में इसके लिए और मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
भले ही Technical Charts फिलहाल कमजोरी दिखा रहे हों, लेकिन Institutional Activity पूरी तरह बेयरिश नहीं लगती। MicroStrategy Co-founder Michael Saylor ने बताया है कि उनकी कंपनी ने हाल ही में $748 million के USD Reserves बढ़ाए हैं। इसके साथ ही कंपनी के पास अब कुल $2.19 Billion के Reserves और करीब 671,268 BTC हो चुके हैं।
Source- X
यह साफ संकेत देता है कि Short Term गिरावट के बावजूद, बड़े Institutional Investor अभी भी बिटकॉइन को Long Term Asset के तौर पर देख रहे हैं।
इसी बीच Arkham Intelligence ने खुलासा किया है कि Trump Media ने हाल ही में 451 BTC की खरीदारी की है, जिससे उसकी कुल Bitcoin Holding बढ़कर 11,542 BTC हो गई है।
इससे साफ़ पता चलता है कि भले ही Short Term में मार्केट में अस्थिरता के बावजूद, Institutional Investor अभी भी बिटकॉइन में भरोसा बनाए हुए हैं।
Bitcoin Price Prediction 2030 जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
Technical Analysis के मुताबिक फिलहाल BTC साफ तौर पर Consolidation Phase में फंसा हुआ है। Analyst TED का कहना है कि BTC पिछले कुछ समय से $85,000 से $90,000 की रेंज में ही घूम रहा है। हाल ही में कीमत ने $90,000 के ऊपर क्लोज़ देने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। Bank of Japan Rate Hike भी इसकी एक वजह मानी जा सकती है, जिसके कारण लिक्विडिटी में कमी आई है।
Coingecko की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आज 24 December 2025 को 0.9% की गिरावट के साथ बिटकॉइन प्राइस $87,238 पर ट्रेड कर रही ही।
Source- Coingecko
इसके अलावा Bitcoin इस समय 20, 50, 100 और 200 Day Moving Averages से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो Short Term में Selling Pressure को दिखाता है। वहीं RSI भी 50 से नीचे है, यानी मार्केट में न तो Buyers का ज़ोर है और न ही Sellers का।
कुल मिलाकर देखा जाए तो ट्रेडर्स अभी कन्फ्यूज़ हैं और अगला बड़ा मूव किसी Strong Breakout या Breakdown के बाद ही देखने को मिल सकता है।
फिलहाल बिटकॉइन एक बेहद अहम ज़ोन पर ट्रेड कर रहा है, जहां से इसका अगला ट्रेंड तय होगा। अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि BTC की डेली क्लोजिंग कहां होती है। अगर BTC डेली का क्लोज़ $90,000 के ऊपर देने में सफल रहता है, तो मार्केट में दोबारा तेजी लौट सकती है और कीमत पहले $95,000 और फिर $100,000 तक जा सकती है।
वहीं दूसरी तरफ, अगर BTC $85,000 के नीचे मजबूती से बंद होता है, तो हैवी सेलिंग का दबाव बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में Bitcoin $75,000 से $70,000 के दायरे तक फिसल सकता है। अगर प्राइस और ज्यादा गिरती है, तो लॉन्ग टर्म में $37,500 या फिर यहां तक कि $32,000 जैसे निचले लेवल भी देखने को मिल सकते हैं।
अब बड़ा सवाल यही है कि क्या BTC इस बार इतिहास को बदलेगा, या फिर एक बार फिर पुराने पैटर्न को दोहराएगा। आने वाले कुछ हफ्ते पूरे क्रिप्टो मार्केट की दिशा तय करने में बेहद अहम साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved