आज 8 December को Bitcoin Price $91,233 पर पहुँच गया है। पिछले 24 घंटे में इसमें लगभग 1.8% का उछाल देखने को मिला है। एक्सपर्ट आज Bitcoin Price में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण US Fed Rate Cut की सम्भावना में बढ़ोतरी को मान रहे हैं।
Source: CoinMarketCap
आज प्राइस में हुई इस बढ़ोतरी के साथ-साथ BTC ट्रेडिंग वॉल्यूम भी लगभग 45% बढ़ गया है। यह बढ़ा हुआ ट्रेडिंग वॉल्यूम इसके मार्केट में बढ़ते हुए इन्वेस्टर इंटरेस्ट को दिखा रहा है। इस सप्ताह क्रिप्टो मार्केट को डोमिनेट करने वाला सबसे बड़ा फैक्टर US FOMC Committee Meeting का रिजल्ट होने वाला है।
FedWatch Tool के अनुसार 25 Basis Point US Fed Rate Cut की सम्भावना 87% तक पहुँच गयी है। ऐसे में अगर Speculation के आधार पर ट्रेडिंग बढती है, तो सप्ताह के पहले दिन दिखी यह तेजी नए ब्रेकआउट को जन्म दे सकती है।
Data Aggregator Site Sosovalue के अनुसार, BTC ETF में पिछले 6 सप्ताह से लगातार Net Outflow देखने को मिला है। इस घटते हुए इन्स्टिट्यूशनल इंटरेस्ट का सीधा असर रिटेल इन्वेस्टर्स के कॉन्फिडेंस पर पड़ रहा है। हालांकि December के पहले सप्ताह में Net Outflow में कमी आई है और 5 December को लगभग $54 Million का Net Inflow भी देखने को मिला है। Next $BTC Breakout के लिए इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का इसके मार्केट में लौटना बहुत जरुरी है। यह न केवल फ्रेश कैपिटल लाएगा बल्कि रिटेल ट्रेडर्स के कॉन्फिडेंस को भी बूस्ट करेगा।
आज सुबह देखने को मिले Strong Rebound के बाद Bitcoin Price $89,300 से $91,000 से $92,000 की रेंज में पहुँच गयी है। जो इसके लिए Immediate Resistance है, यहाँ से आगे $94,000 पर Strong Resistance है, जिसे यह पिछले 3 सप्ताह से नहीं तोड़ पाया है।
अगर यह $92K के ऊपर होल्ड करने में सफल रहता है, तो Institutional Investors के मार्केट में लौटने, US Fed Rate Cut जैसी बुलिश न्यूज़ के प्रभाव से इस सप्ताह में यहाँ से Breakout भी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका नेक्स्ट टारगेट $98,000 होगा।
Glassnode के प्राप्त डाटा के अनुसार कई On-chain Metrics अब 2022 के बेयर मार्केट की शुरुआत जैसी परिस्थितियाँ दिखा रहे हैं।
इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की प्राइस 0.75 Quantile से नीचे आ गई है, जिससे 25% से अधिक सप्लाई लॉस में है, यह वही पैटर्न है जो 2022 में बेयर ट्रेंड के शुरू होने पर देखा गया था। इससे होल्डर्स पर फाइनेंशियल प्रेशर बढ़ सकता है।
Realized Cap Net Inflow लगभग $8.69B/Month है, जो पीक से काफी नीचे आ गया है।
Derivatives Market में ओपन इंटरेस्ट गिर रहा है, Funding Rates न्यूट्रल हैं और ट्रेडर्स FOMC से पहले किसी बड़े मूव की तैयारी करते नहीं दिख रहे।
यही कारण है कि कुछ एनालिस्ट मानते हैं कि अगर US Fed Rate Cut नहीं होता है या होने के बावजूद बड़ा कैपिटल फ्लो मार्केट में नहीं आता है। तो ऐसी स्थिति में बड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
अगर BTC में इस प्राइस लेवल से गिरावट शुरू होती है तो $89,000 इसका Immediate Support है। यहाँ से नीचे गिरने पर $86,000 पर नेक्स्ट सपोर्ट जोन मौजूद है। लेकिन अगर Bulls इसे भी नहीं बचा सके तो $84,400 पर इसे Strong Support उपलब्ध हैं, जहाँ 3 लाख BTC Accumulated हैं।
आज 8 December को Bitcoin Price $91,000 से $92,000 के बीच पहुँच गया है। यह एक ऐसा लेवल है जहाँ से बड़ा Breakout और Breakdown दोनों संभव है। इस सप्ताह में सबसे बड़ा Dominating Factor US Fed Rate Cut का परिणाम होने वाला है। लेकिन इसके साथ ही इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुझान और ओवरआल क्रिप्टो मार्केट सेंटिमेंट भी अगले बड़े प्राइस मूव को इम्पैक्ट करने वाले हैं।
अगर आप Bitcoin Price Prediction पढना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved