क्रिप्टो कम्युनिटी हर उस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नजर आती है, जिस प्रोजेक्ट को सोशल मिडिया पर काफी लोकप्रियता मिलती है। जिससे एक होड़ लग जाती है उस प्रोजेक्ट को खरीदने की। ऐसा ही कुछ हुआ है Pi Network के “.pi” Domains के साथ।
Pi Network ने जब से “.pi” Domains की नीलामी शुरू की है, तब से यह ब्लॉकचेन कम्युनिटी में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। ये Domains केवल डिजिटल आइडेंटिटी नहीं हैं, बल्कि Pi Network के Web3 विजन का आधार हैं, जहां हर यूजर्स एक स्वयं का डिसेंट्रलाइज़्ड ब्रांड बना सकता है।
हालांकि, जहां एक ओर ये डोमेन्स तेजी से बिक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक सवाल लगातार उभर रहा है, क्या इन डोमेन्स का कोई असली इस्तेमाल भी हो रहा है, या फिर यह केवल डिजिटल असेट्स बनकर ही रह जाएंगे?
Pi Network की “.pi” Domains नीलामी Pi Day 2025 के आसपास शुरू हुई थी। इनका उद्देश्य था कि Pioneers (Pi यूजर्स) इन Domains का उपयोग अपने व्यक्तिगत प्रोजेक्ट्स, ऑनलाइन स्टोर्स, ऐप्स और Pi Network के भीतर बने प्लेटफार्म्स के लिए करें। लेकिन Ground Reality कुछ और ही कहानी कहती है।
अधिकांश खरीददार “बिल्डिंग” से ज़्यादा “होल्डिंग” पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे जेनरिक और ब्रांड-एडजेसेंट नामों पर बोली लगाई जा रही है, जिनका कोई तुरंत उपयोग नहीं दिखता। यह वही पैटर्न है जो पहले Web2 के डोमेन मार्केट या Ethereum के ENS सिस्टम में देखने को मिला था। इसे “Domain Squatting” कहा जाता है, जहां लोग डोमेन को केवल इस उम्मीद में खरीदते हैं कि भविष्य में इन्हें ऊँचे दामों पर बेचा जा सके।
हाल ही मेंPi Core Team ने एक X पोस्ट में स्पष्ट किया कि इन Domains का मुख्य उद्देश्य रीसेलिंग नहीं, बल्कि नेटवर्क पर वास्तविक उपयोग था। वे चाहते हैं कि इन डोमेन्स का उपयोग डिजिटल स्टोर्स, ब्लॉग्स, टूल्स या Web3 ऐप्स को होस्ट करने के लिए किया जाए।

लेकिन फिलहाल समस्या यह है कि –
Core Team ने यह वादा जरूर किया है कि जल्द ही कुछ बिल्डर इंटरफेस, ईमेल नोटिफिकेशन और ऐप इंटीग्रेशन फीचर्स लाए जाएंगे जिससे डोमेन होल्डर्स बिना कोडिंग के भी प्रोजेक्ट बना सकें। लेकिन जब तक यह टूल्स लॉन्च नहीं होते, तब तक खरीदे गए डोमेन्स केवल “डिजिटल कबाड़” की तरह हैं।
एक क्रिप्टोकरेंसी राइटर होने के नाते मेरा मानना है कि, यदि Pi Network इसी तरह अपने आने वाले टूल्स और फीचर्स में देरी करता रहा, तो इसका बड़ा नुकसान हो सकता है:
सुझाव
Pi Network ने “.pi” Domains के ज़रिए Web3 की दिशा में साहसिक कदम उठाया है। लेकिन यदि ये डोमेन्स केवल बोली लगाने और बेचने का खेल बनकर रह गए, तो यह पूरे नेटवर्क के विजन को पीछे खींच सकता है। जब तक Pi Team उपयोगिता को केंद्र में नहीं लाती, तब तक यह Auction महज़ एक डिजिटल मार्केट ही रहेगा, प्रोजेक्ट्स के बिना, Pi का भविष्य अधूरा रहेगा। डोमेन्स तभी सफल होंगे जब वे केवल बिकें नहीं, बल्कि Web3 में कुछ नया बनाएं।
Copyright 2025 All rights reserved