ethereum price fusaka upgrade impact
Ethereum प्राइस प्रेडिक्शन

Ethereum Price Prediction, Fusaka Upgrade के बाद क्या है संभावनाएं

Ethereum Price Prediction, क्या ₹4,00,000 तक जायेगा प्राइस 

Ethereum में Fusaka Upgrade की तारीख 3 December नजदीक आ चुकी है। यह अपग्रेड Ethereum की Block Size बढ़ाएगा, PeerDAS से स्पीड बढ़ेगी और Layer 2 Blockchains पर लगने वाली Gas Fees घटेगी। आज 2 December को ETH Token ₹254,086 पर ट्रेड कर रहा है। इस अपग्रेड के बाद Short Term और Long Term Ethereum Price Prediction के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

Ethereum Price Recent Performance 


Coingecko से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, August 2025 में ₹4,37,899 का All Time High बनाने के बाद से आज 2 December तक ETH Coin Price 40% से ज्यादा गिर चुका है। October 2025 की शुरुआत में यह ₹4 लाख के आंकड़े से नीचे आना शुरू हुआ, जिसके बात से इसमें जबरदस्त वोलेटिलिटी देखने को मिली है। 1 December को हुए Crypto Crash के बाद यह ₹2,50,000 से भी नीचे आ गया। जिसके बाद इसमें बहुत थोडा सुधार देखने को मिला है।


आज 2 December को यह 24 घंटे में लगभग स्थिर रहते हुए ₹254,086 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 10% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। इसके मार्केट में दिख रही यह स्टेबिलिटी कल हर Crypto Market Crash के बाद फैले FUD को दिखाती है। जिसकी गवाही CMC Fear and Greed Index भी दे रहा है, जो आज 16 पर है और Extreme Fear की स्थिति दिखाता है।


Ethereum Price को प्रभावित करने वाले Short Term Factors 


  • पिछली गिरावट के बाद इसका 14 दिनों का RSI 34 पर आ गया है, जो Oversold Zone के बहुत नजदीक है। ऐसे में नए ट्रेडर्स इसके मार्केट में जल्द ही एंट्री ले सकते हैं। 
  • Fusaka Upgrade से जुड़े सेंटिमेंट: इस अपग्रेड की सफलता से शोर्ट टर्म बुलिश सेंटिमेंट आ सकते हैं।
  • Crypto Market का प्रभाव: मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट का सीधा प्रभाव इसकी प्राइस पर पड़ता है। पॉजिटिव सेंटिमेंट आने पर इसकी स्थिति बेहतर हो सकती है।
  • Crypto ETF: Sosovalue से प्राप्त डाटा के अनुसार, लगातार 5 दिन के Inflow के बाद 1 December को इसमें लगभग ₹6,400 करोड़ का बड़ा Outflow देखने को मिला है। इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का सपोर्ट इसके लिए बहुत क्रिटिकल है।
  • Vanguard ETF Policy Change: USA के दुसरे सबसे बड़े Asset Manager Vanguard ने आज 2 December को Crypto ETFs की ट्रेडिंग को मंजूरी दी है। यह 11 Trillion से ज्यादा के एसेट सम्हालता है, इससे ETH ETF को नए इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के बीच एक्सपोज़र मिल सकता है।


स्पष्ट है कि Fusaka Upgrade की सफलता और Crypto Market के मैक्रो सेंटिमेंट में सुधार होने पर इसमें नए कैपिटल के आने की सम्भावना बनी हुई है। ऐसा होने की स्थिति में Short Term Ethereum Price Prediction ₹2,80,000 से ₹3,00,000 के बीच रह सकता है। लेकिन अगर फिर भी मार्केट में सुधार नहीं होता है, तो ETH Price आने वाले दिनों में ₹2,30,000 तक गिर सकता है।   


Long Term Ethereum Price Prediction


Fusaka Upgrade का Long Term में Ethereum Blockchain के एडॉप्शन पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है। 

  • इसके बाद Gas Fees 40% से 60% कम होने की सम्भावना है। इससे Blockchain से जुडी Layer 2 की एक्टिविटी बढ़ेगी, जो अंततः ETH की स्टेकिंग और बर्निंग प्रोसेस को तेज करेगी। 
  • अपग्रेड के बाद Validators पर लोड 85% तक घटाएगा। इससे ट्रांज़ैक्शन स्पीड तेजी से बढ़ेगी, जिसके बाद यह Solana और BNB जैसी फ़ास्ट ब्लॉकचेन के मार्केट को डेंट कर सकती है। 
  • नए डेवलपर आते हैं तो ETH Staking बढ़ सकती है, जो Market Scarcity पैदा कर सकता है। जिसका प्रभाव अंततः इसकी प्राइस पर पड़ेगा।


इस तरह से अगर Fusaka Upgrade सफल होता है तो Ethereum Blockchain Efficiency कई गुना बेहतर हो सकती है। ऐसे में एडॉप्शन बढ़ने की स्थिति में यह DeFi के साथ साथ GameFi और Memecoin Activity का भी आधार बन सकती है। 


ऐसा होने पर 2026 की शुरुआत में बेहतर मार्केट सेंटिमेंट होने पर ETH Price बढ़ते हुए ₹3,50,000 से ₹3,75,000 तक जा सकता है। अगर इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट भी बढ़ता है तो यह 2026 के पहले क्वार्टर में Ethereum Price Prediction बढ़कर ₹4,00,000 का आंकड़ा भी छु सकता है। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें