Crypto Hindi Advertisement Banner

Galaxy Digital के CEO का BTC को लेकर चौंकाने वाला प्रेडिक्शन

Updated 08-Jan-2025 By: Rohit Tripathi
Galaxy Digital के CEO का BTC को लेकर चौंकाने वाला प्रेडिक्शन

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट Bitcoin Halving Event के बाद अहिस्ता-आहिस्ता अपने लक्ष्य $100,000 की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहा हैं। हालाँकि $73,700 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका Bitcoin वर्तमान में $60,000 से $65,000 के बिच में ही ट्रेड हो रहा है। बावजूद इसके BTC होल्डर्स इस बात को लेकर आश्वस्त है कि आने वाले दिनों में Bitcoin में एक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा और उसकी कीमत $100,000 हो जाएगी। लेकिन BTC को लेकर हाल ही में हुए एक नए प्रेडिक्शन ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल Galaxy Digital के CEO Mike Novogratz ने BTC को लेकर प्रेडिक्शन करते हुए कहा कि यह आने वाले दिनों में $55,000 और $75,000 के बीच बना रहेगा। 

Galaxy Digital के CEO Mike Novogratz ने अपने बयान में कहा कि क्रिप्टो मार्केट वर्तमान में कंसोलिडेशन फेज में है। लेकिन आने वाले समय में Bitcoin की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही के अंत में BTC की कीमत में उछाल आ सकता है। लेकिन वर्तमान में यह $55,000 और $75,000 के बीच ही रहेंगी। Galaxy Digital के CEO का Bitcoin को लेकर किया गया यह प्रेडिक्शन BTC निवेशको को मायूस करने वाला है। हालाँकि इस खबर में एक अच्छी बात यह ही कि Mike Novogratz अगली तिमाही तक Bitcoin में बढे उछाल की बात कह रहे हैं। जो कहीं न कहीं BTC को $100,000 पर पहुँचने की संभावना को बानाए रखता है। 

BTC निवेशको को उम्मीद, 100,000 डॉलर पहुंचेगा Bitcoin

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के निवेशक वर्तमान में Bitcoin को लेकर काफी ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं और आने वाले दिनों में कीमतों के बढ़ने की आशा में लगातार अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे हैं। हाल ही में कई पुराने BTC Wallets के फिर से एक्टिव होने की खबरे भी आई थी, जो इस बात की उम्मीद जगाती हैं कि BTC में बढ़ी तेजी आ सकती हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के निवेशक भी इस बात को लेकर आशावादी हैं कि BTC आने वाले कुछ ही दिनों में $100,000 को छु लेगा। जिसको लेकर क्रिप्टो मार्केट के विशेषज्ञ भी सहमत नजर आ रहे हैं। BTC के इस उछाल के पीछे ज्यादातर लोग नवम्बर में होने वाले US इलेक्शन को बड़ा कारण बता रहे हैं। जहाँ यह माना जा रहा है कि अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इस बार US को एक क्रिप्टो फ्रेंडली राष्ट्रपति मिल सकता है। जिसकी गवाही वर्तमान में चल रहा इलेक्शन कैम्पेन भी देते हैं, क्योंकि वर्तमान में पूरा चुनाव क्रिप्टोकरेंसी के इर्दगिर्द ही घूम रहा हैं। ऐसे में चुनाव जितने पर जो भी सरकार चुनी जाएगी, उसे क्रिप्टोकरेंसी, खासकर BTC से जुड़े कुछ सार्थक कदम उठाने ही पड़ेंगे, जिसका परिणाम यह होगा कि Bitcoin की कीमत में एक बड़ा उछाल आ सकता है। 

यह भी पढ़िए : Bitcoin क्रिएटर Satoshi Nakamoto के उदय से अंत की कहानी

यह भी पढ़िए: कम्युनिटी पॉवर के साथ Web3 को बदल रहा है EverMoon
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.