NFT वर्ल्ड में लीडिंग प्लेटफार्म OpenSea ने अब Solana Blockchain पर बेस्ड फंजिबल टोकन ट्रेडिंग की शुरुआत कर दी है। यह फीचर फिलहाल OS2 क्लोज्ड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें यूज़र्स Fartcoin और Dogwifhat जैसे Memecoins की ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह कदम OpenSea के मल्टी-चेन विज़न और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में खुद को फिर से एस्टेब्लिश करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
NFT की दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले OpenSea प्लेटफॉर्म ने अब Solana Blockchain पर बेस्ड फंजिबल टोकन की ट्रेडिंग की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा फिलहाल केवल OS2 क्लोज्ड बीटा यूजर्स के लिए शुरू की गई है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे और ज्यादा वॉलेट्स तक पहुंचाया जाएगा।
अब यूजर्स OpenSea पर Solana के कुछ लोकप्रिय Memecoins जैसे Fartcoin (FARTCOIN) और Dogwifhat (WIF) की ट्रेडिंग कर सकते हैं। OpenSea ने X पर एक पोस्ट की, जिसमें लिखा की "यह हमारे मल्टी-चेन सफर में एक बड़ा माइलस्टोन है। Solana के पास Web3 की दुनिया के सबसे ज्यादा एंथूज़ियास्ट यूज़र्स और बिल्डर्स हैं।" प्लेटफॉर्म ने ये भी कहा कि फिलहाल केवल कॉइन्स की ट्रेडिंग शुरू की गई है और NFT ट्रेडिंग को भी जल्द ही वापस शुरू किया जाएगा।
2022 में OpenSea ने पहली बार Solana NFTs का सपोर्ट ऐड किया था, लेकिन Magic Eden और Tensor जैसे प्लेटफॉर्म्स की मजबूत पकड़ के कारण OpenSea को ज़्यादा सफलता नहीं मिली थी। अब OS2 के ज़रिए कंपनी एक बार फिर से Solana Ecosystem में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही अगर आप डिटेल में जानना चाहते है कि Solana क्या है तो, इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।
OpenSea के CEO Devin Finzer ने फरवरी 2025 में OS2 प्लेटफॉर्म के रिवैम्प की घोषणा की थी। उनका कहना था कि OpenSea अब सिर्फ एक NFT Marketplace न रहकर एक बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनना चाहता है, जहां यूज़र्स अलग-अलग टोकन और डिजिटल एसेट्स को एक्सचेंज कर सकें। इस प्लान के हिस्से के तौर पर, OpenSea Foundation ने SEA Token को लॉन्च करने की भी घोषणा की है।
यह टोकन OpenSea और उसके प्रोटोकॉल Seaport के ऐक्टिव, लॉयल और हिस्टॉरिकल यूज़र्स को रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा। वहीं ख़बरों के अनुसार पता चला है कि, SEA Token के लिए KYC ज़रूरी नहीं होगी और अमेरिकन यूजर्स भी इस Airdrop के लिए एलिजिबल होंगे।
इसके साथ ही U.S. के SEC (Securities and Exchange Commission) को एक लैटर भेजकर NFT Marketplace पर नियमों को लेकर क्लियरिटी भी मांगी है और OpenSea की SEC से मांग है कि, NFT Marketplaces को छूट मिलना चाहिए। क्योंकि कंपनी चाहती है कि NFT Trading प्लेटफॉर्म्स को ब्रोकरेज या एक्सचेंज के नियमों में न लाया जाए।
OpenSea का यह नया कदम न केवल Solana Ecosystem में उसकी वापसी को दर्शाता है, बल्कि Web3 और क्रिप्टो इंडस्ट्री में इसकी लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट को भी साबित करता है। वहीं इसके SEA Token का लॉन्च और SEC से रेगुलेशंस पर क्लैरिटी की डिमांड इस ओर इशारा करती है कि OpenSea एक ट्रांसपेरेंट, यूज़र-फ्रेंडली और मल्टी-एसेट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़िए: Alchemy pay को अब USA के एरिज़ोना में भी मिला लाइसेंसCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.