What is Bittensor and Tao Token

Bittensor क्या है? TAO Token और Decentralized AI नेटवर्क को जानिए

Bittensor: AI मार्केट को बदल रहा है ट्रांसपेरेंट डेमोक्रेटिक नेटवर्क

Bittensor एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो Blockchain Technology और मशीन लर्निंग को जोड़कर Decentralized AI Network बनाता है। इसका नेटिव टोकन TAO है। यह एक ऐसा ओपन सोर्स प्रोटोकॉल है, जहाँ World के कई डेवलपर्स और माइनर्स मिलकर AI मॉडल्स को ट्रेन्ड करते हैं और TAO Token में रिवॉर्ड पाते हैं।

Bittensor

Source- यह इमेज Bittensor के ऑफ़िशिअल X Account से ली गई है।

इसकी खासियत इसका पीयर-टू-पीयर इंटेलिजेंस मार्केट है, जो AI के विकास, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन को पूरी तरह ट्रांसपेरेंट और डेमोक्रेटिक बनाता है। जिसकी सप्लाई Bitcoin जैसी लिमिटेड है, नेटवर्क में पार्टिसिपेशन और गवर्नेंस दोनों को इंसेंटिव देता है।

Bittensor के फाउंडर कौन है और क्या है इसको बनाने का उद्देश्य

Jacob Steeves और Ala Shaabana वो दो इनोवेटिव दिमाग हैं जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को बनाया। दोनों ही कंप्यूटर साइंस और Artificial Intelligence रिसर्च में एक्सपीरिएंस रखते हैं और इसी को उन्होंने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर एक नया इकोसिस्टम बनाया है। यह एक ओपन सोर्स प्रोटोकॉल है जो Decentralized मशीन लर्निंग की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

इसका उद्देश्य है एक ऐसी दुनिया बनाना जहाँ AI सिर्फ कंपनियों तक सीमित न रहे, बल्कि हर यूजर्स को उसके कॉन्ट्रिब्यूशन के अनुसार इनाम मिले। यह Web3 की दिशा में Artificial Intelligence को सबके लिए सिंपल बनाने की सबसे बड़ी कोशिशों में से एक है।

Bittensor क्यों है खास 

यह प्लेटफार्म स्मार्ट, सिक्योर और स्केलेबल AI इकोसिस्टम बनाने का काम कर रहा है, इसे इसकी यूटिलिटी सबसे खास बनती है।

नेटवर्क क्षमता और इंटेलिजेंस एवोल्यूशन सुधारना-

  • पीयर रैंकिंग सिस्टम की एक्यूरेसी और एफिशिएंसी को बढ़ाना।
  • नेटवर्क की सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी को एडवांस करना।
  • इससे पूरा इकोसिस्टम और अधिक स्ट्रॉन्ग और रिलाएबल बनेगा।

AI मार्केट का विस्तार-

  • कई प्रकार के मशीन लर्निंग मॉडल्स और इंटेलिजेंस सिस्टम्स को नेटवर्क में इन्टीग्रेट करना।
  • इससे Network की डायवर्सिटी बढ़ेगी और Artificial Intelligence का बड़ा मार्केट तैयार होगा।

गवर्नेंस अपग्रेड-

  • एडवांस गवर्नेंस मैकेनिज्म लागू करना।
  • यह टोकन होल्डर्स अब प्रोटोकॉल के महत्वपूर्ण डिसीजन और अपडेट्स में पार्टिसिपेट कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और प्राइवेसी इम्प्रूवमेंट-

  • क्रॉस-चेन इंटेलिजेंस मार्केट्स का विकास करना।
  • प्राइवेसी प्रिजर्विंग कम्प्यूटेशन को बेहतर बनाना।

ये सभी कदम इसको Crypto और AI वर्ल्ड में एक गेम चेंजर बनाते हैं। जिससे यह नेटवर्क पूरी तरह ट्रांसपेरेंट और ओपन होकर ग्लोबल इनोवेशन को बढ़ावा देता है।

TAO Tokenomics-

Bittensor का Tokenomics मॉडल TAO Token पर सेंट्रिक है, जो डिसेंट्रलाइज्ड आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस नेटवर्क में इंटेलिजेंस वैल्यू एक्सचेंज का माध्यम है। यह मॉडल Network को ट्रांसपेरेंट और इंसेंटिव बेस्ड बनाता है।

TAO का रोल और स्टेकिंग-

  • TAO Network में इंटेलिजेंस वैल्यू को मापता है और लेन-देन का माध्यम है।
  • पार्टिसिपेंट पीयर इवैल्यूएशन का पार्ट बनकर TAO स्टेक करते हैं।
  • यह मैकेनिज्म Malicious behavior के खिलाफ सिक्यूरिटी देता है।

रिवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन-

  • टोकन रिवॉर्ड्स पीयर रैंकिंग सिस्टम के आधार पर बांटे जाते हैं।
  • हाई इंटेलिजेंस रेटिंग वाले नोड्स को ज्यादा TAO मिलता है।
  • यह सिस्टम वैल्युएबल Artificial Intelligence कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए इंसेंटिव देता है।
  • रिवॉर्ड्स की कैलकुलेशन नेटवर्क की क्वालिटी और कॉन्ट्रिब्यूशन पर बेस्ड होती है।

डायनामिक एमिशन और ट्रेजरी-

  • टोकन डिस्ट्रीब्यूशन डायनामिक एमिशन शेड्यूल पर काम करता है।
  • एमिशन नेटवर्क में होने वाली एक्टिविटी और बनाए गए Artificial Intelligence Output के आधार पर बदलता रहता है।
  • Network फीस का हिस्सा ट्रेजरी में जाता है, जो प्रोटोकॉल डेवलपमेंट को फंड करता है।
Bittensor की वर्तमान स्थिति-

TAO CoinMarketCap 1024x479

Source- यह इमेज CoinMarketCap से ली गई है।

CoinMarketCap के अनुसार, TAO Token आज 15 October को $459.06 पर ट्रेड कर रहा है। जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 12.04% की ग्रोथ देखी गई है यह टोकन $4.63B के मार्केट कैप और टोटल सप्लाई 21M TAO है। लौन्चिंग के बाद से इसने 363360.32% ग्रोथ हासिल की है जो इसके मजबूत पोटेंसिअल को दिखता है।

कन्क्लूजन

Bittensor एक ऐसा Peer-to-Peer Intelligence Market पेश करता है, जहाँ मशीन लर्निंग मॉडल्स खुद एक-दूसरे की इंटेलिजेंस को इवैल्यूएट और प्राइस करते हैं। यानी अब AI खुद अपनी प्राइस तय करता है!

यह पूरा सिस्टम ब्लॉकचेन-बेस्ड इंसेंटिव मैकेनिज्म पर चलता है। यही वजह है कि Bittensor पर AI प्रोडक्शन और मोनेटाइजेशन पूरी तरह Decentralized, सिक्योर और ट्रांसपेरेंट तरीके से होता है।

अपने व्हाइटपेपर लॉन्च के बाद से ही Bittensor नेटवर्क ने तेज़ी से ग्रोथ की है। आज इसमें हज़ारों वेलिडेटर्स सक्रिय हैं और Network पर मिलियंस की संख्या में इंटेलिजेंस ट्रांज़ैक्शन्स सफलतापूर्वक प्रोसेस हो चुके हैं।

Disclaimer- क्रिप्‍टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्‍वेस्‍टमेंट्स करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें