Cardano के फाउंडर Charles Hoskinson ने Tesla के CEO Elon Musk को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। Hoskinson ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में X के मालिक Elon Musk के साथ वर्किंग रिलेशन को लेकर बात की। साथ ही Cardano के साथ पार्टनरशिप करने पर Musk को होने वाले फायदों को भी हाईलाईट किया। जहाँ Cardano के फाउंडर ने Musk द्वारा कोलाबोरेशन में प्रतिक्रया की कमी पर कन्फ्यूजन और निराशा व्यक्त की।
Charles Hoskinson ने अपने बयान में कहा कि Cordano (ADA) के साथ Musk की पार्टनरशिप उनके लिए कई बेनिफिट ला सकती है, जैसे उनका सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X, प्राइवेसी के लिए कार्डानो के Midnight Protocol का इंटीग्रेशन कर अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ा सकता है। इसके साथ ही Hoskinson ने और भी कई वजह बताई जो Musk के साथ पार्टनरशिप में महत्वपूर्ण हो सकती हैं, जैसे Lex Fridman का Musk और Hoskinson का म्यूचल फ्रेंड होना हैं। साथ ही Musk का Ethereum के संस्थापक Vitalik Buterin के साथ सहमत होना आदि शामिल हैं। Cardano के फाउंडर ने आगे बताया कि उन्होंने कई मौको पर Musk तक पहुँचने का प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी उनके यह प्रयास सफल नहीं हुए। Charles Hoskinson ने कहा Elon Musk ने Cardano के द्वारा उनतक पहुँचने के प्रयासों का कभी भी कोई उचित जवाब नहीं दिया और न ही कभी हमारा जिक्र किया है।
Hoskinson ने कहा कि हो सकता है, कि मस्क को लगता हो की मेरे साथ काम करना मुश्किल है, या फिर वे उन लोगों से प्रभावित हो जो मुझे गलत समझते हैं। अपनी बात में Hoskinson ने आगे कहा कि वे इन संभावनाओं को भी गलत नहीं मानते कि, हो सकता है Elon Musk वर्तमान में बस अपना काम करना चाहते हों।
Cardano के फाउंडर Charles Hoskinson, Elon Musk के बड़े प्रसंशक हैं। Hoskinson मानते हैं कि Musk एक बिजनेस जीनियस है, जिन्होंने ट्विटर में स्टाफ की कटौती करते हुए, कर्मचारियों के दसवें हिस्से से X जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म को चलाकर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इस तरह Musk ने कॉस्ट कटिंग कर यह बता दिया कि वे आज इतने सफल बिजनेसमैन क्यों हैं।
Hoskinson ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि Cardano बिजनेस के लिए खुला है, उन्हें ख़ुशी होगी की Musk हमारे साथ जुड़े। उन्होंने X प्लेटफ़ॉर्म की आगे भी ग्रोथ की उम्मीद की और इस प्रक्रिया में हर संभव तरीके से योगदान की पेशकश भी की।
Tesla के मालिक Elon Musk शुरुआत से ही Dogecoin के समर्थक रहे हैं। वे अक्सर ही DOGE को खुलकर अपना समर्थन दिखाते रहे हैं। जिसके चलते DOGE कम्युनिटी के साथ क्रिप्टो विशेषज्ञों का भी यह मानना रहा है कि आने वाले समय में Musk, X पर पेमेंट ऑप्शन के रूप में Dogecoin को स्वीकार कर सकते हैं। DOGE से Musk के प्रेम को Hoskinson भी भलीभांति जानते हैं, जिसको लेकर उनका मानना है कि हो सकता है कि Elon Musk के पास Dogecoin का एक बड़ा स्टेक हो।
यह भी पढ़िए : क्रिप्टोकरेंसी क्या है, भारत में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे?
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.