Polygon Price Prediction 2025, 5 डॉलर हो जाएगी MATIC की कीमत

07-May-2024 By: Rohit Tripathi
Polygon Price Prediction 2025, 5 डॉलर हो जाएगी MATIC की कीमत

वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में चल रही तेजी के दौर में Bitcoin, Etherum जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। जहाँ क्रिप्टो मार्केट की रैली के दौरान इन दोनों ही करेंसियों में करीब 50% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीँ इस तेजी के बीच क्रिप्टो मार्केट की टॉप 20 क्रिप्टोकरेंसियों में शामिल Ploygon (MATIC) एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी बनकर उभरी है, जिसपर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने वाले निवेशकों ने अपना भरोसा जताया है। $1.16 पर ट्रेड करे इस टोकन ने पिछले एक महीने में 45% से ज्यादा की बढ़त देखी हैं। हालाँकि मार्केट में मौजूद अन्य क्रिप्टोकरेंसियों की तुलना में MATIC इतनी ज्यादा सुर्खियों में नहीं रही हैं, लेकिन धीरे-धीरे इस Altcoin ने अपने ऑल टाइम हाई की दिशा में अपने कदम बढाने शुरू कर दिए हैं। Ploygon में वर्तमान में जारी तेजी से क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट यह मानते हैं कि आने वाले समय में यह टोकन $5 डॉलर के अपने स्तर को पार कर जाएगा। 

इन फेक्टर्स के चलते 2025 तक 5 डॉलर पर पहुंच सकता है Polygon 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Polygon (MATIC) टॉप 20 क्रिप्टोकरेंसी में से एक है, वर्तमान में इसकी मार्केट कैप $10,741,040,421 के आसपास है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Polygon को Ethereum किलर माना जाता है और कहा जाता है कि आने वाले एक साल में यह क्रिप्टोकरेंसी आसानी से $5 तक पहुँच सकती हैं। ऐसे में आइये जानते है वे कुछ फेक्टर्स जो Polygon के Price Prediction 2025 को प्रभावित करेंगे और MATIC की तेजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। 

  • सबसे पहला कारक जो 2025 में Polygon के $5 तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, वह है इसका लेयर 2 स्केलिंग सॉल्यूशन। दरअसल वर्तमान में Ethereum अपने लेयर 2 स्केलिंग सॉल्यूशन के लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद नेटवर्क है, लेकिन Polygon, Ethereum मैननेट की तुलना में फ़ास्ट ट्रांजेक्शन प्रदान करता है। इसके साथ ही Polygon में ट्रांजेक्शन Ethereum मैननेट की तुलना में सस्ता भी है। जिसके चलते यह Web3 Blockchain डेवलपर्स के लिए एक अट्रेक्टिव ऑप्शन बनता है। 

  • Polygon टीम, नेटवर्क टेक्नोलॉजी और फीचर्स को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुआ Polygon SDK इसका एक बड़ा उदहारण है। जिसके माध्यम से डेवलपर्स के लिए नेटवर्क बनाना आसान हो जाता है। नेटवर्क पर हो रहे इन डेवलपमेंट्स से Polygon पर यूजर्स का विश्वास बढ़ सकता है, जिससे इसके टोकन MATIC की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है। 

  • जैसे-जैसे नए निवेशक मार्केट में एंट्री करने के बाद Polygon को खरीदेंगे इस टोकन की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती हैं, जिसकी प्रबल संभावना भी है, क्योंकि Polygon, जिसे Ethereum का विकल्प माना जाता है, उसके टोकन की कीमत ETH से काफी कम है। जहाँ ETH $4,000 के स्तर को छूने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, वहीँ MATIC की कीमत $1.16 के आसपास हैं। ऐसे में कम कीमत होने का फायदा Polygon को मिल सकता हैं, जो भविष्य में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर सकता हैं। 

  • Web3 ब्लॉकचेन डेवलपर्स भी Polygon की कीमत पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। क्योंकि Web3 ब्लॉकचेन डेवलपर्स ही बड़ी संख्या में नेटवर्क पर dApps बिल्ड करते है और डिप्लोय करते हैं। ऐसे में इस नेटवर्क का बढ़ता उपयोग और एडॉप्शन इसके टोकन MATIC की कीमत को बढ़ा सकता हैं।  

यह भी पढ़िए : Ethereum पहुंचा $4,000 के करीब, जल्द बना सकता है नया आल टाइम हाई

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.