Crypto Hindi Advertisement Banner

DOGE को सपोर्ट देना बंद कर रहे हैं Elon Musk, क्या है सच्चाई

Published:April 24, 2025 Updated:April 24, 2025
Author: Rohit Tripathi
DOGE को सपोर्ट देना बंद कर रहे हैं Elon Musk, क्या है सच्चाई

Elon Musk ने हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस कॉल में घोषणा की कि वह मई से अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के लिए काम करने का समय घटाकर केवल एक-दो दिन प्रति सप्ताह करेंगे। इसका मतलब यह है कि वे अब अधिक समय अपनी प्रमुख कंपनी Tesla को देंगे, जिसने हाल ही में भारी मुनाफा गिरावट का सामना किया है। Musk के इस फैसले ने न सिर्फ ऑटो इंडस्ट्री बल्कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी हलचल मचा दी है, खासकर उनके पसंदीदा मीमकॉइन Dogecoin (DOGE) की कम्युनिटी उनके फैसले के बाद चिंतित है। 

Tesla के मुनाफे में गिरावट बनी बड़ा कारण

Tesla ने 2025 की पहली तिमाही में 71% मुनाफे की गिरावट दर्ज की। जनवरी से मार्च तक कंपनी की आमदनी $19.3 बिलियन रही, जो वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से काफी कम थी। ऐसे में निवेशकों और शेयरहोल्डर्स ने Musk पर सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या वे DOGE जैसे गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स के चलते Tesla से ध्यान भटका रहे हैं?

DOGE से दूरी या सिर्फ अस्थायी बदलाव?

Elon Musk ने कहा, मेरा काम DOGE में लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन क्या इसका मतलब वे Dogecoin को छोड़ रहे हैं? DOGE यानी "Department of Government Efficiency" को लेकर क्रिप्टो कम्युनिटी में भ्रम की स्थिति है, क्योंकि DOGE क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin का शॉर्ट फॉर्म भी है। ऐसे में लोगों ने इसे इस रूप में देखा कि Musk अब Dogecoin को छोड़ रहे हैं।

Elon Musk और उनकी पलटने की आदत

Elon Musk पहले भी कई बार अपने स्टैंड से पलट चुके हैं। एक समय उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को छोड़कर AI को सपोर्ट करने की बात कही थी। लेकिन अचानक एक दिन Elon Musk Kekius Maximus में वृद्धि की वजह बने थे। दरअसल Elon Musk Kekius Maximus (KEKIUS) नाम के मीमकॉइन को प्रमोट करते नजर आए थे, पर अगले ही दिन उन्होंने अपनी प्रोफाइल से KEKIUS का नाम हटा दिया। ऐसे में DOGE को लेकर भी उनके रुख में बदलाव कोई नई बात नहीं लगती।

क्या यह Dogecoin के लिए खतरे की घंटी है?

Dogecoin की कीमतों में हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। मस्क के हर कदम का असर सीधे DOGE पर पड़ता है, क्योंकि वे इसके सबसे बड़े प्रमोटर माने जाते हैं। ऐसे में उनकी DOGE से संभावित दूरी क्रिप्टो मार्केट में अनिश्चितता बढ़ा रही है।

कन्क्लूजन 

Elon Musk द्वारा DOGE (गवर्नमेंट डिपार्टमेंट) से समय कम करने का एलान जरूर हुआ है, लेकिन इसका सीधा मतलब यह नहीं है कि वे Dogecoin क्रिप्टो से दूरी बना रहे हैं। मस्क का इतिहास बताता है कि वे कब क्या बदल लें, कहा नहीं जा सकता। फिलहाल Tesla की गिरती मुनाफा दर ने उन्हें फिर से अपने कोर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने को मजबूर किया है। क्रिप्टो कम्युनिटी को फिलहाल सिर्फ वेट एंड वॉच करना होगा।

यह भी पढ़िए: Neway Crypto है मल्टीलेवल मार्केटिंग प्रोजेक्ट, जानिए डिटेल में
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.